गिरिडीह:कुलगो पंचायत में हाथियों ने किया उत्पात, घर को तोड़ फसलों को पहुंचाया नुकसान,किसानों ने खेतों में काम करना छोड़ा
गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखण्ड के कुलगो ग्राम पंचायत अंतर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात,घरों व खेतों में लगी फसलों को पहुंचाया नुकसान।डुमरी वन प्रक्षेत्र अंतर्गत प्रखण्ड के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात बीती रात जारी रहा,कई ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई,घर को तोड़ा।वहीं कुलगो पंचायत के गांवों में उत्पात मचाते हुए खेतों एवं बाड़ी में घुस कर उत्पात मचाया।बताते हैं कि हाथियों के इस झुंड में करीब 29 हाथी हैं।जिससे प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों के लोग दहशत में हैं।
ग्रामीण सोमर महतो के अनुसार आज पूर्वाह्न लगभग पौने एक बजे हाथियों के दल ने पहले दोनो पति पत्नी पर धावा बोला। दंपति ने दूर भाग कर अपनी जान बचाई।घर को तोड़ दिया।
इसके बाद जंगली हाथियों का दल उनकी बाड़ी में घुस गया, और सब्जियों के साथ मकई और मूंगफली के फसल को रौंद दिया।वही गुरुवार की सुबह सूचना मिलने के बाद कुलगो के मुखिया प्रतिनिधि जयकांत महतो असनबोनी गांव पहुंचे, और ग्रामीणों से पूरे घटना की जानकारी ली।
उन्होंने इसकी सूचना डुमरी वन विभाग के रेंजर को भी दिया।विभाग के कर्मी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।बताते हैं कि हाथियों का झुंड अब भी असनबोनी गांव के निकट जंगल में जमा हैं।जिससे खेतों में काम करने गए किसानो ने खेत में काम भी बंद कर दिया है।इधर डुमरी वन विभाग के कर्मी शशि कुमार ने आज अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बताया कि वे लोग घटनास्थल पर पहुंच कर पूरी जानकारी दे पाएंगे।
Sep 14 2023, 20:47