*पेट्रोल पंप एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई बैठक*
संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष व पेट्रोल पंप संचालकों के साथ उनकी समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं समस्याओं के निराकरण हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में उपस्थित लोगों से उनकी समस्या, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे जानकारी व सुझाव आदि लिये गये । पेट्रोल पंप संचालकों को अपने-अपने पेट्रोल पंप परिसर में अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाने, समय-समय पर उनकी जांच करवाने व खराब सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत, साथ ही कैमरों को इस प्रकार स्थापित करवायें जिससे कि आने जाने वाले वाहनों का नंबर प्लेट स्पष्ट रुप से दिखाई दें, आदि सुझाव दिये गये ।
साथ ही अपने यहां काम करने वाले कर्मियों का चरित्र सत्यापन व बैंको मे पैंसा जमा करने हेतु जाते समय सतर्कता बरतने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा कैमरों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कैमरे हमारे 24 घंटे काम करते हैं, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है, अपराध होने पर पुलिस के भी सहायक होते हैं, यह एक ऐसा यंत्र है जो 24 घंटे कार्य करता है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत यूपी-112 तथा स्थानीय पुलिस की गाड़ियां महत्वपूर्ण स्थानों / व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आस पास 24 घण्टे भ्रमण करती रहती है, किसी भी प्रकार की आशंका होने पर अविलंब पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते कानूनी कार्यवाही की जा सके ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ, क्षेत्राधिकारी रामशंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे ।
Sep 13 2023, 19:28