*कन्नौज में नाले में मिले मॉ़-बेटी के शव को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, ससुरालीजनों पर केस दर्ज*
कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में सोमवार को एक नाले में मॉ़-बेटी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। जिसके बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान जो तथ्य पुलिस के सामने आये वो चौंका देने वाले थे। पुलिस ने मृतक महिला के मायके पक्ष की तहरीर पर मृतका के पति सहित उनके माता-पिता सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बताते चले कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक के पास नाले में प्रांजुल गौतम की पत्नी सुरभि और उसके बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला था। इस सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को नाले से बाहर निकलवा कर परिजनों को जानकारी देकर मौके पर बुलवाया।
मौके पर पहुंचे मृतका के पति प्रांजुल गौतम ने बताया था कि मृतका सुरभि अपने बच्चे के साथ घर से बच्चे की नैपकिन खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी, इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। हम लोगों ने काफी खोजबीन भी की लेकिन कहीं पता नहीं लगा, जब सूचना मिली तो म्रत अवस्था में दोनों को पाया।
मृतका की मौत की सूचना उसके मायके हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के परचौली गांव निवासी उसके पिता विद्यासागर को दी गयी। मौत की सूचना पर पहुंचे विद्यासागर ने पुलिस से दहेज प्रताड़ना करते हुए हत्या किए जाने की शिकायत की है। इसके बाद लिखित पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग भी की।
हत्या के मामले की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
मृतका सुरभि के पिता विद्यासागर ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 5 साल पहले प्रांजुल के साथ की थीङ्क शादी के बाद मेरी बेटी का पति और उसके परिवार के लोग दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने लगे ओर उनकी मांग पूरी न हुई तो उनकी बेटी की हत्या कर शव फेंक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति प्रांजुल गौतम, ससुर श्रीकृष्ण, सास रामबेटी, जेठ मनोज, जेठानी संध्या, देवरानी पूनम, देवर कुलदीप व ननद रोली सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Sep 13 2023, 11:40