/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *54 पंचायत सहायकों को थमा दिया नोटिस,प्रशासन का चला चाबुक* sultanpur
*54 पंचायत सहायकों को थमा दिया नोटिस,प्रशासन का चला चाबुक*

सुल्तानपुर। डिजिटल क्रॉप सर्वे का विरोध करने वाले पंचायत सहायकों पर प्रशासन सख्त हो गया है। सर्वे न करने पर प्रशासन ने इनकी संविदा समाप्त करने का निर्देश डीपीआरओ को दे दिया है। जिसके बाद धड़ाधड़ नोटिस दी जा रही हैं।

सोमवार को 12 के बाद मंगलवार को 54 पंचायत सहायकों को संविदा समाप्त करने की नोटिस भेजी गई है। इस कार्रवाई से पंचायत सहायक और भड़क गए हैं। उन्होंने मंगलवार को कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया और कार्रवाई को तानाशाही करार दिया है।

*स्कूल में बच्चों से काम करवाते हुए वीडियो हुआ वायरल,डीएम ने लिया संज्ञान,किए जांच के आदेश*

सुल्तानपुर।कंपोजिट विद्यालय में बच्चों से निर्माण करवाने का मामला। खबर चली तो टूटी बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की नींद। आनन फानन प्रधानाध्यापक हीरालाल का रोका गया वेतन।

सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार जायसवाल एवं देवेंद्र शुक्ला का भी रोका गया वेतन। पी पी कमैचा के खंड शिक्षाधिकार विपुल उपाध्याय जांच अधिकारी। अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश। देखना है वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अध्यापकों पर क्या होती है कार्यवाही।

वायरल वीडियो का जिलाधिकारी जसजीत कौर ने भी लिया संज्ञान।एसडीएम लंभुआ और बीएसए को जांच के निर्देश।

दोषियोंपर सख्त कार्यवाही का निर्देश। बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य किसी भी कार्य न करवाने के निर्देश। लंभुआ विकास खंड के जैतपुर भिटार स्थित कंपोजिट विद्यालय का मामला।

* डाक्टर का अपहरण करके हत्या करने की साजिश में पांच गिरफ्तार*

सुलतानपुर । आज बीती रात पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन वर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में पंजीकृत मुकदमा भादवि थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर अभियुक्तों को थाना शिवगढ,थाना को0देहात व थाना लम्भुआ की संयुक्त पुलिस टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रामप्रकाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस,अभियुक्त सूरज कुमार एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। बीते 10 सितंबर रविवार की रात्रि में डाक्टर का अपहरण के प्रयास में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी हेतु अभियुक्त लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम गंगापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को असलहे की बरामदगी के लिए उसके बताये हुये स्थान पर ले जाया गया। मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त लम्क्षीकांत तिवारी उपरोक्त के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमे जवाबी फायर में अभियुक्त लक्ष्मीकांत को दाहिने पैर मे गोली लगी है जिसको ईलाज हेतु सीएचसी भदैया भेजा गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

लक्ष्मीकान्त तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम गंगापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, रामप्रकाश पुत्र झुरउराम कोरी निवासी ग्राम खेतकुरी मनभावना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, सूरज कुमार पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम खेतकुरी मनभावना थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, राजकुमार कोरी पुत्र रामकुबेर नि0ग्राम देवराहर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर, अरविन्द कुमार पुत्र स्व. रामधनी निवासी ग्राम देवराहर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर है।

*‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम के तहत हर घर से मुठ्ठी भर मिट्टी या चुटकी भर अक्षत का संग्रह*

सुलतानपु- जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव योजना के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ के अन्तर्गत ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण हेतु विकास खण्ड दूबेपुर, ग्राम पंचायत कटाॅवा के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख दूबेपुर डिंपल सिंह, विधायक सुलतानपुर के पुत्र/प्रतिनिधि पुलकित सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर आशीष कुमार, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष, वि0ख0 दूबेपुर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल महामंत्री, वि0ख0 दूबेपुर गोविन्द त्रिपाठी, मण्डल उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि उत्साही स्वयं सेवी ग्रामीण जनों द्वारा भव्य जुलूस निकालकर प्रत्येक घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल), का संग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक ब्लाकों व नगर निकायों में घरांे से लाई गयी।

मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल), का संग्रहण व मिश्रण बड़े कलश में भव्य सांस्कृतिक आयोजन के साथ सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीत, माटी गीत व पंचप्रण की शपथ भी दिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 के मध्यम ब्लाकों व नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को जिला मुख्यालय पर भव्य सांस्कृतिक समारोह व पंचप्रण की शपथ के साथ मा0 जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में एकत्रित किया जायेगा। इसी प्रकार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम की स्थापना की गयी है, जिसमें अमर शहीदों के नाम अंकित किये गये हैं, यह अपने आप में इतिहास का साक्षी बनेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने अवगत कराया कि ब्लाक दूबेपुर के लगभग 33 ग्राम पंचायतों जैसे- वासी, गोड़वा, कैचिला, भाॅई, दादूपुर, फतेहपुर, अमहट सहित आदि गाॅवों के प्रत्येक घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण अमृत कलश में किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी प्रकार जनपद सुलतानपुर के सभी 14 विकास खण्डों में प्रशासन व मा0 जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ हेतु प्रत्येक घरों से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण अमृत कलश में किया जा रहा है।

*आग उगलता आसमान भी ना रोक सका गोमती मित्रों का श्रमदान*


गोमती मित्र यह भली-भांति जानते हैं कि यदि प्रतिकूल मौसम ने उनके श्रमदान कार्यक्रम में विघ्न डाला या तनिक भी दिक्कत महसूस हुई तो धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ना केवल असुविधा होगी बल्कि चारों तरफ दिखाई पड़ेगा गंदगी का साम्राज्य, इधर-उधर फैला गोबर,फटे कपड़े और पॉलीथिन,इसीलिए जब बिना किसी जरूरी काम के लोग इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलने में कतराते हों वहां गोमती मित्रों ने न अपना श्रमदान रोका बल्कि पूरे 3 घंटे अथक मेहनत के साथ पूरे परिसर को साफ सुथरा कर दिया,मौजूद श्रद्धालु भी उनके संकल्प के आगे नतमस्तक होते दिखे।

अनौपचारिक चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा गोमती मित्र बड़े जिद्दी हैं और किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति उनके संकल्प को बाधित नहीं कर सकती,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे मां गोमती के गगनभेदी जयकारों के साथ समाप्त हुआ,मौजूद श्रद्धालुओं से सायंकाल आरती में उपस्थित रहने की अपील की गई।

श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,राकेश मिश्र,मुन्ना सोनी, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता, आदित्य, राजेश पाठक,अजय प्रताप सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, आलोक तिवारी,अर्पित,आयुष, अभय,अर्जुन यादव,पीयूष आदि।

*खड़ी ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, एक महिला की मौके पर मौत, तीन घायल*


सुल्तानपुर । सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ रोड पर चांदा थानाक्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा और ईसीपुर गांव के बीच टूरिस्ट बस खड़ी ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में एक श्रद्धालु महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। सभी को गंभीर स्थिति में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना आज सुबह की है। टूरिस्ट बस श्रद्धालुओं को नासिक से नेपाल लेकर जा रही थी।

महाराष्ट्र के नासिक से टूरिस्ट बस सुबह ढाई बजे के करीब सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी की तरफ जा रही थी। बस चांदा कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा और ईसीपुर गांव के निकट पहुंची थी कि चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना में सुनीता अर्जुन आवरे (55) पत्नी अर्जुन आवरे निवासी नासिक, थाना अंबर महाराष्ट्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों में सुरेश विट्ठल (50), कमल शिंदे पत्नी नरेंद्र निवासी नासिक, थाना अंबर महाराष्ट्र व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतका सुनीता अर्जुन आवरे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैफिक जाम खुलवाया है और स्थानीय लोगों को मौके से हटाया। वहीं, दूसरी टूरिस्ट बस में अन्य मुसाफिरों को वाराणसी की तरफ रवाना कर दिया गया है।

सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम ने बताया कि चालक के नींद में होने की वजह से प्रथम दृष्टया हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है। टूरिस्ट बस डैमेज हो गई है। दूसरी बस में यात्रियों को रवाना कर दिया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तीन घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घायल के नासिक निवासी परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

*भक्ति उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है: सर्वेश्वरदत्त*


विद्याधर तिवारी

सुलतानपुर।भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन की दुश्वारियों का सर्वोत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।

चाँदा कस्बे में कादीपुर रोड पर चल रही संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य सर्वेश्वर दत्त जी महराज ने कहा कि द्वापर युग में धर्मराज युधिष्ठिर ने सूर्यदेव की उपासना कर अक्षय पात्र की प्राप्ति किया। हमारे पूर्वजों ने सदैव पृथ्वी का पूजन व रक्षण किया।

इसके बदले प्रकृति ने मानव का रक्षण किया। भागवत के श्रोता के अंदर जिज्ञासा और श्रद्धा होनी चाहिए। परमात्मा दिखाई नहीं देता है।लेकिन वह हर किसी में बसता है। कथा में धुंधकारी, गोकर्ण महाराज व ध्रुव चरित्र का विस्तार से वर्णन किया।

कथा मध्य में संगीतमयी भजनों पर उपस्थित जन मानस जहां झूम उठा, तो दूसरी ओर वातावरण भक्तिमय हो उठा। मुख्य यजमान हैसिला प्रसाद दुबे ने कथा पूर्व व्यास पीठ का पूजन किया। कथा पंडाल में दयाशंकर दुबे, बृजेश शास्त्री, बृजलाल, सुरेंद्र दुबे, स्वामीनाथ दुबे नरेंद्र पाण्डेय अमृतलाल जयसवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

देर शाम तक चली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने कथा श्रवण किया।

*घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही से हड़कम्प


विद्याधर तिवारी

सुल्तानपुर । लम्भुआ तहसील में तैनात लेखपाल हक बरारी के मुकदमे में रिपोर्ट लगाने तथा जमीन की नाप करने के बदले रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया और विधिक कार्यवाही के लिए उसे अपने साथ ले गए।

इस दौरान लंभुआ तहसील के लेखपालों में हड़कंप मचा रहा। तहसीलदार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है लेकिन अन्य कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं है।

लंभुआ तहसील क्षेत्र के सेमरी पुरुषोत्तमपुर के चार गांव के हल्का लेखपाल विकास सिंह हैं। आरोप है कि एक काश्तकार ने एसडीएम की अदालत में हकबरारी का मुकदमा कर रखा है, जिसमें लेखपाल रिपोर्ट लगाने के लिए काश्तकार से रिश्वत मांग रहे थे। आरोप है कि काश्तकार ने लेखपाल को कुछ रुपए भी दिए थे, लेकिन लेखपाल नाप करने नहीं जा रहे थे।

हैरान हुआ परेशान होकर काश्तकार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, तो मंगलवार को तहसील परिसर में एंटी करप्शन की टीम आ धमकी। काश्तकार ने जैसे ही लेखपाल को रकम दी और लेखपाल ने अपनी जेब में रखा, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम जब लेखपाल को पकड़ कर ले जा रही थी, तो अन्य साथी लेखपाल आक्रोशित हो गए, लेकिन जब अन्य लेखपालों ने जाना कि यह लोग एंटी करप्शन टीम के हैं, तब अन्य लेखपालों द्वारा किया जा रहा विरोध बंद हो गया। तहसीलदार अरविंद मिश्रा ने बताया कि उन्हें भी इस बात की जानकारी हुई, लेकिन किसी और कार्रवाई के बारे में उन्हें नहीं पता है।

*सपा विधायक के खिलाफ बिजली विभाग ने जारी की आरसी*


सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी की कोषाध्यक्ष एवं सुर्खियों में रहने वाली नेता पूजा कसौंधन पर से उस समय सत्ता का नशा उतर गया जब बकाया रहने पर कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग की टीम उनके दरवाजे पर पहुंच गई।

लगभग ढाई लाख रूपये देकर फौरी तौर उन्होंने केबिल कटने से बचा ली और शेष जल्द अदा करने की मोहलत मांगी। उधर, इसौली के सपा विधायक मो.ताहिर खान के विरूद्ध बिजली विभाग ने बकाया न जमा करने पर दो लाख से अधिक की आरसी जारी कर दी है। विदित हो कि इन दिनों शासन के निर्देश पर बिजली विभाग बकाया वसूली और बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रहा है। प्रतिदिन जिलेभर में छापामारी चल रही है, जिसमें न केवल बड़े बकाएदार निकलकर सामने आ रहे हैं, बल्कि बिजली चोर भी पकड़े जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधतंत्र के सख्त निर्देश हैं कि पांच हजार से अधिक के बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए जाए।

जिसके तहत जिलेभर में सैकड़ों बिजली कर्मी भोर से देरशाम तक अभियान में जुटे हुए हैं। शनिवार को शहर के बाधमंडी के नजदीक भाजपा की कोषाध्यक्ष पूजा कसौंधन के आवास और प्रतिष्ठान पर विभाग की टीम पहुंच गई। बताया जाता है कि इनके कई कनेक्शन हैं, लगभग पांच लाख तक बकाया है। पहले तो इन्होंने अधिकारियों को रौंब में लेने की कोशिश की, लेकिन जब वे पीछे नहीं हटे तो अंततःअपनी केबिल कटने से बचाने के लिए लगभग 2:30 लाख रूपया देना पड़ा। कहा जाता है कि बाकी कनेक्शनों के बारे में उन्होंने पारिवारिक विवाद का हवाला दिया और जल्द ही बकाया जमा कराए जाने का वादा किया।

उधर, इसौली के समाजवादी पार्टी के विधायक मो.ताहिर खां से बिजली अधिकारी पिछले मार्च की शुरूआत से ही बकाया विद्युत भुगतान जमा करने का अनुरोध करते आ रहे थे। इसके बावजूद विधायक ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। जिस पर विद्युत विभाग ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए आरसी जारी कर दी है, जिससे विधायक की मुश्किलें बढ. गई है।

*नगर पंचायत कोइरीपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों पथ संचलन*


सुलतानपुर । जनपद की नगर पंचायत कोइरीपुर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया। संचलन का नेतृत्व विभाग प्रचारक अजीत जी ने किया। पथ संचलन में नगर सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में स्वंय सेवको ने प्रतिभाग किया।

मंगलवार की सुबह गाजे बाजे के साथ नगर पंचायत कोइरीपुर में संघ के स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया। पुर्नगणभेष में पथ संचलन लोगो में आकर्षण का केंद्र रहा । कस्बा वासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वंय सेवको का अभिनन्दन किया।

इस मौके पर अमित तिवारी, शिवप्रसाद सिंह, नीरज जी, राधेकृष्ण पाण्डेय , सुधीर साहू भाजपा नेता राजेशचंद्र मिश्र, सौरभ साहू रमाकांत मिश्र, रामपूजन ओझा, भोले शुक्ल, शशि बरनवाल व विद्या मन्दिर के छात्र सहित अन्य स्वंय सेवक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।

पथ संचलन के मद्देनज़र पुलिस मुस्तैद रही। चौकी प्रभारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही।