*कन्नौज में मकान गिरने से दबकर हुई दो भाइयों की मौत पर पहुंचे सांसद व विधायक‚ 4–4 लाख की परिजनों को दी आर्थिक मदद*
कन्नौज। जिले में बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर जाने से दो सगे भाइयों की हुई मौत से गुस्साएं परिजनों ने तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी सांसद व विधायक को हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद सांसद और विधायक ने घर पर पहुंचकर मृतक दोनों बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 4–4 लाख रूपये की चेक प्रदान की। इसके साथ ही परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया गया।
आपको बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ललकियापुर में रविवार देर शाम रामसनेही का कच्चा गिरने से उनके दो पुत्र अवनीश राजपूत व आलोक राजपूत की मौत हो गई थी। इस हादसे से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तिर्वा-इंदरगढ़ मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने मुआबजे के साथ आवास योजना के तहत आवास दिये जाने की भी मांग की। मृतक के पिता रामसनेही ने बताया कि उनका आवास की सर्वे लिस्ट में नाम भी आया गया था, लेकिन इसके बावजूद उनका लिस्ट से नाम कटवाकर उनको आवास नहीं दिया गया। आज अगर उनको आवास मिल गया होता तो शायद उनके पुत्रों की जान बच जाती।
परिजनों को विधायक ने दिया आवास का आश्वासन
ग्रामीणों के साथ जाम लगाए परिजनों को कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समझाने पर परिजन नहीं माने। इसके बाद मौके पर पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत ने पहुंचकर परिजनों को समझाते हुए यह भरोसा दिलाया कि आप लोगों को आवास के साथ आर्थिक मदद की जायेगी। तब जाकर परिजनों ने जाम खोला और शांत हुए।
विधायक और सांसद ने दिये 8 लाख के चेक
मामला शांत होने के बाद मृतक के घर पहुंचे विधायक कैलाश राजपूत व सांसद सुब्रत पाठक ने दोनों मृतक भाइयों के पिता रामसनेही राजपूत को 4–4 लाख यानी कुल 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में चेक प्रदान की। इसके साथ ही विधायक कैलाश राजपूत ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह जल्द मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिलाकर जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे।
Sep 12 2023, 21:29