गिरिडीह एसपी ने रात के अंधेरे में शहर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,सिर्फ सुरक्षा गार्ड को लेकर निकले एसपी
गिरिडीह:- शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से अंधेरा होने के बाद एसपी सिर्फ अपने सुरक्षा गार्ड को लेकर बीती रात शहर के राउंड पर निकल पड़े। कई घंटे तक निरीक्षण किया तो कई त्रुटियां मिलीं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।
शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए जिले के एसपी एक्शन में आ गए हैं।रविवार की देर शाम से लेकर रात तक एसपी ने बगैर किसी पदाधिकारी को साथ में लिए पूरे शहर का निरीक्षण किया। जगह-जगह लगाए ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे और यहां देखा कि कर्मी किस तरह वाहनों की जांच कर रहे हैं।इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहे पर भी पहुंचे।सुरक्षा व्यवस्था को देखा देर रात को एसपी सिहोडीह पहुंचे।पहले उन स्थानों पर गए जहां पर नशेड़ियों का अड्डा रहता है।
निरीक्षण के क्रम में एसपी सिहोडीह पहुंचे तो यहां काले रंग की बगैर नंबर की एक गाड़ी मिली, जिसका शीशा भी काला था। एसपी ने वहीं पर वाहन मालिक की पहले क्लास लगायी।साथ ही साथ साफ कहा कि काला शीशा हटाना होगा और नंबर भी लगाना होगा।
इस दौरान वाहन के मालिक ने कईयों से अपने परिचय का हवाला दिया तो एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि आपको कौन जानता है और आप किसे जानते हैं इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता। बात यह है कि जो नियम कहता है उसे फॉलो करना जरूरी है।
उन्होंने रात के जमावड़ा पर भी वाहन मालिक व उसके साथ खड़े लोगों की क्लास लगा डाली। एसपी के तेवर पर वाहन मालिक ने तुरंत ही वाहन को दुरुस्त करने की बात कही।इस दौरान एसपी सिहोडीह में संचालित सरकारी शराब दुकान पर भी पहुंचे। यहां पर दुकान के सामने सड़क के किनारे बिखरी शराब की बोतल को देखते हुई सेल्समैन की क्लास लगायी।
उन्होंने कहा कि यहां शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई होगी।यदि कोई भी शराब लेकर यहां पीता है तो दुकान के खिलाफ स्टेशन डायरी लिखी जाए, वहीं खुलेआम शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई हो।
Sep 11 2023, 21:08