*विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
संत कबीर नगर- जनपद के पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा है । ज्ञापन में मांग किया गया है कि पंचायत सहायक जो ग्राम सचिवालय पर काम करते हैं उनका मानदेय कहीं-कहीं चार से लेकर 12 महीने का नहीं आया है ऐसे में उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट है। यही नहीं पंचायत सहायक यात्रिक रूप से भी कमजोर है। ऐसे में वह पूरी तरह काम नहीं कर पा रहे हैं। परिवार रजिस्टर, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय से ही किया जाए जिससे ग्राम वासियों को ब्लॉक का चक्कर न लगाना पड़े। ब्लॉक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए की पंचायत सहायकों के अधिकारों व समस्याओं को ध्यान में रखते हुए माह में एक बार बैठक आयोजित करना सुनिश्चित किया जाए।
इन्हीं सब मांगो को लेकर के पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
Sep 11 2023, 19:11