गिरिडीह : प्रतिबंधित नशीली दवाओ सहित पकड़े गए युवक को भेजा गया जेल
गिरिडीह :नशीली दवाओं के गिरफ्त में गिरिडीह शहर सहित अर्द्ध शहरी एवं ग्रामीण इलाके आ रहे हैं।जिससे इस जानलेवा शौक के शिकार युवा पीढ़ी हो रहे हैं।जिसपर लगाम लगाने में क्षेत्रीय पुलिस नाकाम होती दिख रही है।
वहीं गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर पकड़े गए एक युवक को आज जेल भेज दिया।
बड़ी मात्रा में स्टॉक के साथ गिरफ्तार आरोपी शिवचरण कुमार को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रविवार को जेल भेजा।
रविवार को एसडीपीओ अनिल सिंह,ड्रग इंस्पेक्टर अरूप साहा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि अकेले सिर्फ शिवचरण ही नही है, जो नशीली दवाओ के काले कारोबार में शामिल है। बल्कि कई ओर लोग भी इस गौरखधंधे में शामिल है। बताया कि शनिवार को कमलजोर में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शिवचरण को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान स्कूटी की डिक्की में नशीली दवाओं से भरे दस डिब्बे जब्त किए गए थे। जिसमें 2 हजार 472 कैप्सूल थे। जिसकी कीमत 5 हजार से अधिक है।
उन्होंने बताया कि कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि शहर के इंदिरा कॉलोनी के अवैध दवा कारोबारी वीरेंद्र जायसवाल उर्फ बच्चू जायसवाल इस पूरे सिंडिकेट का मास्टर माइंड है,जो शिव चरण और मोहम्मद इफ्तिखार समेत कई युवाओं के जरिए ऐसे नशीली दवाओं के स्टॉक को डिमांड के अनुसार कहीं भी भेजा करता था।
बता दें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कमलजोर में 9 सितंबर को आपत्तिजनक दवा के स्टॉक के साथ ग्रामीणों ने स्कूटी सवार उक्त युवक को पकड़कर गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर दवा की जांच कराई। ग्रामीणों ने शहर के चंदौरी रोड निवासी शिवचरण को 10 डिब्बे संदिग्ध दवा के साथ पकड़ा था।लोगों ने आरोप लगाया कि युवक के पास से मिली दवा का क्षेत्र के कुछ युवक नशा के रुप में प्रयोग करते हैं।मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार जब्त दवा प्लस 10 थी।
लोगों ने बताया कि आरोपित शिवचरण पूर्व में कंप्यूटर उपकरण बेचने का धंधा किया करता था।साथ ही कमलजोर क्षेत्र में स्कूटी से घूम घूमकर आपत्तिजनक दवा बेचता था।युवक के पास मिली दवा पुलिस इस युवक से पूछताछ में जुट गई। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान द्वारा जब्त दवा की जांच के लिए गिरिडीह के औषधि निरीक्षक को बुलाया गया। जांच के बाद ही स्पष्ट हुआ कि जब्त दवा प्रतिबंधित की श्रेणी में आती है।
Sep 10 2023, 22:12