/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz गोला के कृतिका नर्सिंग होम में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन Ramgarh
गोला के कृतिका नर्सिंग होम में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

रामगढ़ :- गोला बरडीहा सोटई स्थित कृतिका नर्सिंग होम में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई ।रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी नर्सिंग होम के संचालक कमलेश कुमार महतो उपस्थित थे।

इस जांच शिविर में 120 लोगो का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर,शुगर, जेनरल रोग,स्त्री एवम प्रसुति रोग,नेत्र रोग,एवम दंत रोग का जांच किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन सभी जगहों पर हो ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी,सचिव अश्वनी,सदस्य नितेश मिश्रा का सहयोग रहा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर फॉर साईट आई हॉस्पिटल के दिलीप राम,दीपक कुमार,नौशाद अंसारी,रुखसार परवीन,बिट्टू ऑप्टिकल के शाहनवाज नैय्यर,गोला मुरी रोड स्थित मां सत्या डेंटल क्लिनिक के डायरेक्टर डॉo विकास कुमार,सोनम कुमारी,सुनील कुमार एवम रामगढ़ स्थित स्टार किड्स डिजिटल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाo गौतम कुमार लखेश्वर महतो नंदकिशोर महतो मंटू महतो पिंगलिश विकास कुमार वसीम कुमार शिव कुमार सुमित मंडल इत्यादि का योगदान रहा।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

रामग़ढ़ :- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार, अनिल कुमार केसरी, पवन कुमार सहित अन्य व्याख्यातागण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 समारोह का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा केक काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। विद्यार्थियों ने रंग बिरंगे गुब्बारों के साथ विभाग को आकर्षक ढंग से सजाया तथा कलम रूपी उपहार देकर शिक्षकों को सम्मानित किया।

 विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नैतिकता के राह पर चलते हुए आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा दी। सभी व्याख्याताओं ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

पुराने सदर अस्पताल के डॉक्टरो,कर्मियों, नर्सो, सफाईकर्मियों,सहिया दीदियों को धनंजय कुमार पुटूस ने किया सम्मानित

रामग़ढ़: शनिवार को रामगढ़ ब्लॉक के निकट स्थित पुराना सदर अस्पताल में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने अस्पताल खुलने के सात वर्ष पूरे होने की खुशी में पुराने सदर अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों, कर्मियों, नर्सो,सफाईकर्मियों, सहिया दीदियों को फूल देकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में धनंजय कुमार पुटूस के समर्थक व रामगढ़ के विभिन्न प्रखंडों से आए आम लोग शामिल हुए।

ज्ञात हो कि छत्तरमाण्डू में सदर अस्पताल शुरू होने के बाद रामगढ़ ब्लाक के निकट स्थित पुराने सदर अस्पताल को बंद कर दिया गया था, जिससे रामगढ़ शहर व आस पास के लगभग एक लाख लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। 

पुराने सदर अस्पताल में फिर से चिकित्सा व्यवस्था शुरू कराने के लिए "अस्पताल दो या मौत दो" के नारे के साथ धनंजय कुमार पुटूस ने आमरण अनशन किया था।

काफी संघर्ष के बाद मांग को सही मानते हुए जिला प्रशासन द्वारा लिखित आदेश दिया गया था और 9 सितंबर 2016 को तत्कालीन एसडीओ किरण कुमारी पासी ने जूस पिला कर धनंजय कुमार पुटूस का अनशन तुड़वाया था। उसके बाद से ही पुराने सदर अस्पताल में मेडिकल सुविधा चालू है।

सम्मानित होने पर वहाँ के कर्मियों ने धनंजय कुमार पुटूस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, कोरोना काल से लेकर हर समय हमलोग सेवा देते हैं, लेकिन एकमात्र धनंजय जी ने सम्मानित किया हैं,इससे हम सभी का मनोबल बढ़ा है।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद ये जीत मिली है। ये जीत रामगढ़ के आम लोगो की जीत है। पुराने सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था शुरू होने से लोगो को काफी राहत मिला है।

यहां सेवा दे रहे डॉक्टर, कर्मी,नर्स, साहिया दीदी,सफाईकर्मी का योगदान बहुत बड़ा है इनकी वजह से ही अस्पताल सुचारू रुप से चल रहा है।

कार्यक्रम में कैलास महतो,मल्लिका दत्ता,अजय राम, सुमित वर्मा,पूजा कुमारी,मनोज महतो, तेजपाल करमाली,राकेश कुमार, सूरज वर्मा,लालती देवी, सोनी देवी, अनिता देवी आदि शामिल हुए।

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान


रामगढ़: उपयुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार मंगलवार की देर शाम को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जांच अभियान के दौरान विभिन्न माल ढुलाई वाहनों की ओवरलोडिंग एवं अन्य कागज़ातों की जांच की गई। जांच के क्रम में पांच माल ढुलाई वाहनों JH09AP6064, WB19G4434, JH12P7134, JH02AX3606, JH02F6313 के कागजात पूरे नहीं होने एवं ओवरलोड पाए जाने के उपरांत वाहन मालिकों को कड़ी चेतावनी देने के साथ सुसंगत धाराओं के तहत कुल 2,38,250 रुपये का चालान किया गया।

जांच अभियान के दौरान मोटर यान निरीक्षक विमल कुमार सिंह, प्रधान सहायक मनीष कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंध विक्की आनंद, सड़क अभियंता ऋषिकांत सहित अन्य उपस्थित थे।

मिशन इंद्रधनुष के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक


                                                                               

 रामगढ़: मिशन इंद्रधनुष के तहत बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।

बैठक के दौरान वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) से डॉ अमोल द्वारा पीपीटी के माध्यम से आईएमआई 5.0 मिशन इंद्रधनुष के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को खसरा एवं रुबेला, निमोनिया, डिफ्थेरिया, काली खांसी, टेटनस, जापानीज इन्सेफेलाइटिस, पोलियो समेत कई प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं। अभियान का पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का संचालन डिजिटल प्लेटफॉर्म UWIN के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके लिए सहियाओं व सेविकाओं के द्वारा हेड काउंट सर्वे, ड्यू लिस्ट तैयार करना, माइक्रोप्लान बनाने सहित अन्य कार्य किए जा रहे है। 

मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण के इस अभियान को 3 महीने तक चलाया जाना है। जिसमे पहला चरण 07 अगस्त से 12 अगस्त चलाया गया। इसके बाद दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक एवं तीसरा चरण 9 अक्तूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के तहत बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकर भी होगा।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बच्चों के नियमित टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की समाज के विकास के लिए मिशन इंद्रधनुष का सफल होना बेहद जरूरी है। 

इसके लिए उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग की तरह कार्य करने एवं समाज कल्याण, शिक्षा, जनसंपर्क सहित अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं शत-प्रतिशत बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

मिशन इंद्रधनुष के सफल संचालन के मद्देनजर उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर मिशन इंद्रधनुष के तहत कार्य करने वाले कर्मियों को अच्छी तरह से प्रशिक्षण देने एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को इसकी मानिटरिंग करते हुए सभी कर्मियों को किए जाने वाले कार्य की पूरी जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अभियान को सफल बनाने एवं शत-प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने तकनीक का पूरा इस्तेमाल करते हुए डिजिटल मोड में कार्य करने का निर्देश दिया।

इसके लिए उपायुक्त ने टीकाकरण संबंधित सभी जानकारी UWIN पोर्टल पर ससमय अपडेट करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, लोगों को जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को भी मिशन इंद्रधनुष एवं नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक करने व उन के माध्यम से उनके क्षेत्र में आम जनों तक जागरूकता फैलाने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन, पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से गरीबों का हो रहा आँखों का मुफ्त इलाज़


रामगढ़: सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को विभिन्न माध्यमों से बेहतर बना रहे हैं।

 उन्होंने हज़ारीबाग के चौपारण प्रखंड में लोकनायक जयप्रकाश नारायण आँख अस्पताल की स्थापना करवाई थी, जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज़ में काफी सुविधा हो रही है। इस अस्पताल का संचालन नव भारत जागृति केंद्र संस्था द्वारा किया जा रहा है।

सांसद जयंत सिन्हा ने 4 सितम्बर को इस अस्पताल के ओ.पी.डी. प्रभाग समेत अन्य आधुनिक उपकरणों का उद्घाटन किया। यहाँ ₹2 करोड़ के सीएसआर मद से नया विंग बनाया गया है और उपकरण लगाए गए हैं।

 जयंत सिन्हा ने इस अस्पताल को ₹70 लाख की एडवांस रेटिना सर्जरी मशीन भी उपलब्ध करवाई है। अभी तक यहाँ लगभग 1,000 सर्जरी निशुल्क की जा चुकी हैं, जिनसे जनता के ₹8 से ₹10 करोड़ की बचत हुई है।

 हज़ारीबाग समेत आस पास के 4-5 ज़िलों के निवासी इस अस्पताल से सीधा लाभान्वित हो रहे हैं। जनसेवा के उद्देश्य से की गयी यह एक बहुत बड़ी पहल है। अस्पताल में ओ.पी.डी. प्रभाग शुरू होने से अब मरीज़ों को इलाज में और सुविधा होगी।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग व रामगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएँ बेहतर बन रही हैं।

 जयप्रकाश नारायण आँख अस्पताल ने मरीज़ों को बहुत राहत दी है। मरीज़ों को आधुनिक इलाज मिले और उन्हें कोई कठिनाई न हो, मेरा यही प्रयास है। मरीज़ों के चेहरे पर निशुल्क व बेहतर इलाज मिलने से आयी प्रसन्नता को देखकर बेहद खुश हूँ। क्षेत्र की जनता के सेवा में मेरा जीवन समर्पित है।

मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में उपायुक्त ने की विधिवत रूप से पूजा

इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर की बैठक

रामगढ़: , रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड स्थित मां छिन्नमस्तिष्का सिद्ध पीठ, रजरप्पा मंदिर में अपने परिवार संग विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जिसके उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर अंतर्गत प्रशासनिक भवन में अधिकारियों व मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

रजरप्पा मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासनिक भवन में बैठक करते हुए उपायुक्त ने मंदिर परिसर अंतर्गत दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर नमामि गंगे योजना के तहत नियमित रूप से गंगा आरती के आयोजन को लेकर भी बैठक में चर्चा की।

 उपस्थित अधिकारियों एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा कर इस पर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से मंदिर के संचालन प्रक्रिया आदि की भी जानकारी ली। 

बड़ी संख्या में प्रतिदिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने पार्किंग व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए ।वहीं मंदिर तक आने वाले सड़क पर पर्याप्त संख्या में साईनेज बोर्ड स्थापित करते हुए श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारियां देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। 

बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर रजरप्पा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

नवपदस्थापित रामगढ़ उपयुक्त से मिलें सांसद जयंत सिन्हा,विकास कार्यों को गति देने पर हुई चर्चा।

रामगढ़:-दिल्ली दौरे से अपने लोकसभा क्षेत्र लौटे सांसद जयंत सिन्हा ने रांची से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अगुआई में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्र,नारायण चंद्र भौमिक,रंजीत पांडे,रविंद्र शर्मा,सुमन सिंह, योगेश दांगी एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी पदाधिकारियों के साथ नवपदस्थापित उपयुक्त से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी साथ हीं रामगढ़ जिले में सांसद फंड एवं डीएमएफटी फंड से करवाए जा रहे विकास कार्यों में देरी पर चिंता जाहिर किया।

सांसद मद में भेजे गए राशि का जल्द हो उपयोग।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने एक विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया की उपायुक्त से मिलकर सांसद ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा की रामगढ़ जिले में सीधे जनता से जुड़े छोटे छोटे विकास कार्यों हेतु सांसद मद से करीब ढाई करोड़ रुपए जारी किए जाने के बाद भी अनुसंशित मद में न पहुंचना चिंता का विषय है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

गोला डीवीसी चौक पर डीएमएफटी फंड से लगे मास्ट लाइट,हो गोलंबर का निर्माण।

सांसद ने गोला डीवीसी चौक पर बराबर जाम की समस्या के निराकरण का सुझाव देते हुए कहा की वहां गोलंबर बनाकर सड़कों का चौड़ीकरण करते हुए मास्ट लाइट लगाए जाने की जरूरत है जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को रोज होने वाली जाम से निजात मिले।

डीएमएफटी फंड से जल्द हो सामुदायिक भवन का निर्माण।

जिले भर में आमजनों के सामाजिक कार्यों एवं शादी विवाह की जरूरतों को पूरा करने वाले सामुदायिक भवनों के निर्माण और इसके लिए जमीन अधिग्रहण पर तेजी लाने साथ हीं सामुदायिक भवनों पर झारखंड की स्थानीय कलाओं को उकेर कर उसे झारखंडी पहचान देने को प्राथमिकता में रखने पर जोर देते हुए सांसद ने कहा की जब हमारे पर डीएमएफटी फंड में सरप्लस राशि उपलब्ध है तो विकास कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए।

ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य सामुदायिक केंद्रों में मेडिकल स्टाफ भर्ती।

जयंत सिन्हा ने कहा की आए दिन घाटी में हो रही दुर्घटना में त्वरित इलाज न मिलने की वजह से होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाने के लिए हमने पटेल चौक पर डीएमएफटी फंड से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करवाया। साथ हीं स्थानीय जनता की जरूरतों का ख्याल रखते हुए मैने सीटी स्कैन सहित अन्य आधुनिक उपकरणों से सुज्जाजित सदर अस्पताल का निर्माण करवाया था। पर आज ये भी मेडिकल स्टाफ की भर्ती में सरकार की उदासीन प्रक्रिया का भेट चढ़ चुकी है जो दुखद है। यहां के स्टाफ न्युक्ति में आने वाली अड़चनों को भी समाप्त करने में स्वस्थ मंत्रालय का सारा सहयोग मिल रहा है तो अब इसकी न्युक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है जिससे आम जनों के पैसे का उन्हे समय पर उचित लाभ मिल सके।

बड़काचुम्बा में मशीन चोरी और प्रशासनिक लापरवाही से बढ़ी पानी की समस्या।

केंद्र सरकार की मूलभूत सुविधाओं से जुडी योजना हर घर नल हर घर जल की धीमी रफ्तार पर असंतोष व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा की बड़कचुंबा जैसे क्षेत्रों से पानी की समस्याओं की बार बार शिकायत मिल रही है,साथ हीं सुनने में आया है की वहां असामाजिक तत्वों द्वारा पानी सप्लाई हेतु बोरिंग में लगी मशीन चुरा ली जाती है जो चिंता का विषय है और इसपर ध्यान देने की जरूरत है।

पर्यटन की दृष्टि से हो पटेल चौक पर तारा मंडल,ईको पार्क का निर्माण।

रघुवर सरकार के कार्यकाल में पर्यटन को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार की नीति को अपनाते हुए पतरातु वैली में हुए आकर्षक निर्माण का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा की आज वहां जी20 जैसे बड़े समिट और फिल्मों का निर्माण हो रहा है जिससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है ।

तो क्यों न इसी तर्ज पर पटेल चौक के आस पास सरकारी जमीन को अधिग्रहित कर वहां तारा मंडल अथवा इक्को पार्क की तर्ज पर एक पार्क का निर्माण हो ? जिससे वहां भी पतरातु वैली पर्यटन का केंद्र स्थापित हो सके ।

सेवटा रेलवे क्रासिंग जारी रखने सहित टोकी सूद में स्टेशन निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण पर जोर।

जिले में आम लोगों के आने जाने की समस्या को देखते हुए

प्रतिनिधि मंडल में शामिल सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने सांसद की उपस्थित में सेवटा रेलवे क्रासिंग और रामगढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री बंद होने सहित आमजनों के द्वारा खरीदे गए बॉन्ड की समय सीमा समाप्त होने पर पैसे डूबने जैसे अहम मुद्दों से उपायुक्त को अवगत करवाया।

क्या कहा उपायुक्त ने।

सांसद सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद अपना सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने क्रमबद्ध रूप से बताया की सांसद से मेरी वार्ता के बाद मैने डीआरएम से बात किया और स्पष्ट रूप से बताना चाहूंगा की जबतक वहां के पच्चीस पंचायतों के निवासियों हेतु रास्ते का कोई दूसरा विकल्प नहीं मिलता तब तक उस क्रासिंग को बंद नही किया जाएगा । साथ हीं उन्होंने बताया की जिस जमीन पर भवन बना है उसकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जिस जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण नही है उसके रजिस्ट्री हेतु उचित मापदंडों के निर्धारण हेतु राज्य सरकार का निर्देश इंतजार किया जा रहा है और बॉन्ड पेपर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया की इसको वापस करने की प्रक्रिया को अपनाते हुए सभी लोग अपना रिफंड प्राप्त कर सकते है इसमें कोई समस्या नही है।

बाकी के सभी मांगों पर उपयुक्त ने सहमति जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया कहा की डीवीसी चौक पर जल्द ही गोलंबर का निर्माण होगा साथ हीं सामुदायिक भवनों की उपयोगिता के हिसाब से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है और इसपर मेरी भी सहमति है की स्थानीय कला एवं आकृतियां उस भवन पर अंकित रहे। बल्कि उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडलों को रजरप्पा मंदिर,महामाया टुंगरी, टोटी झरना जैसे धार्मिक स्थलों को भी पर्यटन स्थल में बदलने हेतु उनका पंजीयन करवाने का सुझाव दिया जिसके बाद राज्य सरकार के अनुदान से वहां भवन निर्माण करवाकर मंदिर कमिटी को सौंपा जा सके जिसपर सभी प्रतिनिधि मंडलो के सदस्यों ने सहमति जताई।

अंत में उपायुक्त को उनके उज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं देते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कहा की PVUNL में उपजी समस्या और स्थानीय विस्थपीतों की समस्याओं के निराकरण हेतु हमारी केंद्र सरकार और मैं अति संवेदनशील हूं अतः इसको प्राथमिकता देते हुए अगले महीने के प्रथम सप्ताह में हीं अधिकारियों के साथ वार्ता कर निदान निकालने पर जोर देते हुए कहा की जरूरत पड़ी तो मुझे भी बुलाइए मैं भी उपलब्ध रहूंगा।

रामगढ जिला स्तरीय युवा उत्सव 02 सितंबर को।


युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र रामगढ़ द्वारा आगामी 2 सितंबर 2023 को हुहुवा रामगढ़ स्थित महर्षि परमहंस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के सेमिनार हॉल में अमृत काल इंडिया के लिए पंच प्रण पर आधारित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना तय हुआ है।

 नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रुद्रशेखर ने बताया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ सदर विधायक सुनीता चौधरी होंगी। कार्यक्रम में पांच स्पर्धाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिनमें भाषण , सामूहिक नृत्य, काव्य लेखन , मोबाइल फोटोग्राफी, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल है। 

सामूहिक नृत्य में शास्त्रीय व लोक नृत्य विधावों के प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा। वहीं अन्य सभी प्रतियोगिता अमृत काल इंडिया के लिए पंच प्रण विषय पर आधारित होगा। सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय 

विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल व नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। 

साथ ही शीर्ष पर रहने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा जिससे रामगढ़ जिला के प्रतिभागी अपने साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन कर सकेंगे।

 ज्ञात हो नेहरू युवा केंद्र देशभर में संस्कृत साहित्यिक व खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताओं के माध्यम से मेधावी युवाओं को जोड़ने का प्रयास करता है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विकास कुमार 7004688969 व महेश कुमार महतो 98011 21528 से संपर्क किया जा सकता है।

रामगढ़:पीवीयूएन पतरातू ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस



रामगढ़:- पीवीयूएन, पतरातू ने 29 अगस्त 2023 को उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। इस अवसर पर, फिट इंडिया प्रतिज्ञा का संचालन श्री एस.के. पांडा, जीएम (प्रोजेक्ट) और देवदीप बोस, जीएम (सी एंड टी & सुरक्षा) द्वारा प्रशासन भवन के सम्मेलन कक्ष मे किया गया। प्रतिज्ञा में सभी विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। 

यह प्रतिज्ञा खेल के क्षेत्र में निष्पक्ष खेल, अखंडता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के रूप में कार्य करती है। पीवीयूएन खेल कौशल, फिटनेस और समग्र कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 

राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह एक गतिशील और संतुलित कार्य वातावरण के पोषण के लिए संगठन की अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण था।