डुमरी उपचुनाव में खिसका मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण,किंग मेकर बने एआईएमआईएम के मोबिन रिज़वी
गिरिडीह:डुमरी विधानसभा उपचुनाव में इस बार एआईएमआईएम के अब्दुल मोबिन रिज़वी किंग मेकर की भूमिका में रहे।
एआईएमआईएम इस उपचुनाव में जहां मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने में असफल हुये वहीं इस बार उनके मतदाता संभवतः खिसक कर इंडिया खेमे में जाकर जुड़ गए।जिसके कारण एआईएमआईएम प्रत्याशी को पिछले डुमरी विधान सभा चुनाव में प्राप्त वोटों की अपेक्षा बहुत ही कम वोट मिले।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि मुस्लिम वोटों की बदौलत ही इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को अच्छी बढ़त हासिल हुई,और उन्होंने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की।बताया जाता है कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का वह बयान सही सिद्ध होता प्रतीत हुआ कि डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की इंट्री से झामुमो को ही फायदा होगा। और हुआ भी वही।यहां एनडीए का लैला माने जाने वाली बात गलत साबित हो गई।
बताया जाता है कि डुमरी विधान सभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी करीब 25 फीसदी है,और वे मानते हैं कि डुमरी विधान सभा क्षेत्र के किसी भी चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की कुवत रखते हैं।जिसके लिए
एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के झामुमो सरकार के कार्यों की तीखी आलोचना किया था।उन्होंने अपने पार्टी के ओहदेदारों समेत सभी समर्थकों को ललकारते हुए कहा था कि वोट देने वाला नहीं, हम सभी को वोट लेने वाला बनना है।हालांकि उनका रशुखदार कलाम खुद उनके ही लोगों को रास नहीं आया।और नतीजा आपके सामने है।
कुल दो लाख अनाठनवे हजार छह सौ उनतीस मतदाताओं में से
एक लाख तिरानबे हजार आठ सौ छब्बीस वोट पड़े।जिसमें से एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिज़वी को इस उपचुनाव में नोटा में पड़े वोटों से भी कम वोट मिले।इस उप चुनाव में जहां मतदाताओं ने नोटा में
3650 वोट देकर सभी प्रत्याशियों के प्रति अनिच्छा जाहिर की। वहीं श्री रिज़वी को मात्र 3472 वोट हासिल हुए।जिससे मतगणना पूर्ण होने से पहले ही वे मतगणना हॉल से चले गए।
इधर बेबी देवी ने यशोदा देवी को 17156 मतों से पराजित किया।डुमरी विधानसभा में कुल मतदान हुआ 193646 और मैदान में कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना दाव लगाया। जिसमें एनडीए गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी यशोदा देवी और इंडिया गठबंधन से झामुम की प्रत्याशी बेबी देवी के बीच सीधी टक्कर थी। डुमरी विधानसभा की सीट दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद खाली थी। जिस पर यह उपचुनाव हुआ। मतों की गिनती के दौरान शुरुआत में कुछ मतों से दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के आगे पीछे चल रहे थे।
वही 12वें राउंड के बाद बेबी देवी अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत की ओर अग्रसर रही। 24वें राउंड से पहले एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। 24 वे राउंड में यशोदा देवी 83075 और बेबी देवी की 100231 मतों की गिनती के बाद 17156 मतों के अंतर से बेबी देवी ने यशोदा देवी को हराकर डुमरी विधान सभा पर अपनी जीत दर्ज कर ली।
Sep 10 2023, 10:17