पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड हेतु एयरमैन भर्ती रैली का आयोजन
गिरिडीह:झारखण्ड के वैसे उम्मीदवार,जिन्होंने भारतीय वायु सेना के द्वारा अहर्ता पूर्ण कर लिए हैं, वैसे उम्मीदवारों के लिए 15 और 18 सितंबर 2023 को मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए एयरमैन भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।उक्त जानकारी गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा आज दी गई।
यह रैली पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर में स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में आयोजित की जाएगी, जहां योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार भर्ती रैली में शामिल हो सकते है।
निम्नलिखित आहर्ता पूर्ण करने वाले उम्मीदवार निम्नलिखित दिनांक को रैली में शामिल हो सकते हैं:-
▪️ 15 सितंबर 2023 :-
26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी, जिन्होंने 10+2 की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया है वे शामिल हो सकते हैं।
▪️ 18 सितंबर 2023:-
26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी अथवा 26 दिसंबर 1999 से 26 दिसंबर 2002 के बीच जन्मे विवाहित अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है वे शामिल हो सकते हैं ।
इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 6:00 से प्रातः 10:00 बजे तक रिपोर्टिंग कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.airmenselection.cdac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Sep 09 2023, 17:51