गिरिडीह:प्रतिबंधित पशु के काटे जाने पर मामला गरमाया,गांव में पुलिस ने किया कैंप
गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बेरगी में प्रतिबंधित पशु काटे जाने को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।गांव के दर्जनों लोग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।
इस मामले में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।मवेशी पालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण गांव का माहौल नियंत्रण में बताई जा रही है। वहीं एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैम्प किए हुए हैं।
घटना 6 सितंबर की है।घटना के बाद ग्रामीणों ने बीती रात में डुमरी थाना पहुंच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डुमरी मो शहजाद परवेज, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम आदि थाना पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन में नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।
आवेदक पशु पालक छोटकी बेरगी निवासी अजय कुमार जायसवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने अपने
आवेदन में लिखा है कि 6 सितंबर बुधवार को प्रत्येक दिन की भांति घर के पीछे बारी में मेरा पशु बंधा हुआ था कि गांव के ही हसनेन अंसारी पुत्र शमसुद्दीन अंसारी पशु को खोलकर ले गया।जिसके बाद गांव के ही समशुद्दीन अंसारी पुत्र स्वर्गीय शनिचर मियां के घर पर ही प्रतिबंधित पशु को खुर्शीद अंसारी पुत्र खलील अंसारी, नजरुल अंसारी पुत्र सुलेमान अंसारी, जलील अंसारी पुत्र नसरू मियां के साथ 4-5 अन्य लोगों ने मिलकर पशु को काट दिया।
काटने के बाद अपने समुदाय के लोगों के बीच मांस को वितरित कर दिया और शेष मांस एवं हड्डी को बोरा में भरकर कैय्युम मियां के घर के पीछे फजल मियां के घर के पास मकई की बाड़ी में जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।
आवेदन में लिखा है कि इस घटना की सूचना पंचायत के मुखिया को मेरे द्वारा दिया गया है।जिसके बाद मुखिया द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।
आवेदन में लिखा है कि इस तरह की सारी घटना का मास्टर माइंड कय्यूम अंसारी पुत्र स्वर्गीय जुमन मियां एवं समसुद्दीन अंसारी निवासी छोटकीबेरगी हैं।दोनों मिलकर प्रतिबंधित पशु का मांस का वितरण समय समय पर करते रहते हैं।
Sep 07 2023, 18:07