*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई’ का आयोजन किया गया*
संतकबीरनगर।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयनर फॉर ब्लू स्काई’ का आयोजन कराया गया और यह आयोजन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा की सर्वप्रथम 07 सितंबर, 2020 को विश्व में पहली बार ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई’ का आयोजन हुआ था और इसका मुख्य उद्देश्य वायु गुणवतता को बढ़ाना तथा प्रदुषण को नियंत्रण करना है। इस वर्ष 7 सितंबर, 2023 को नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का चौथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 74 वें सत्र के दौरान 19 दिसंबर, 2019 को नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाने का प्रस्ताव अपनाया।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) को अन्य प्रासंगिक संगठनों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का आवाह्न भी किया था। इस दिन को मनाने के लिए जलवायु और स्वच्छ वायु गठबंधन (CCAC) ने UNEP और कोरिया गणराज्य के साथ मिलकर शुरुवात किया था।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज का अर्थ है “Healthy Air, Healthy Planet” यानि “स्वस्थ वायु, स्वस्थ ग्रह” है जो वायु प्रदूषण के पहलुओं पर जोर देती है, तथा इस वर्ष का फोकस सभी के लिए स्वस्थ हवा की आवश्यकता को प्राथमिकता देने और व्यापक जलवायु परिवर्तन, मानव और ग्रहों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्यों जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को भी शामिल किया गया है।
प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने बताया की आईजीएल उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी नियमो के मुताबिक ही संचालित होती है और सभी मानकों को पूरी ईमानदारी से निभाती है। इसके साथ ही सदैव समाज के उत्थान और प्रगति हेतु प्रयासरत रहती है। डॉ सुनील मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड के नेतृत्व में सीएसआर के तमाम योजनाए क्रियाशील है। उक्त अवसर पर संदीप त्रिपाठी, सब्बीर अहमद, महेंद्र,सोनू,विपिन,बैजनाथ इत्यादि उपस्थित रहे।
Sep 07 2023, 17:04