/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:प्रतिबंधित पशु के काटे जाने पर मामला गरमाया,गांव में पुलिस ने किया कैंप Giridih
गिरिडीह:प्रतिबंधित पशु के काटे जाने पर मामला गरमाया,गांव में पुलिस ने किया कैंप

गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी बेरगी में प्रतिबंधित पशु काटे जाने को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।गांव के दर्जनों लोग गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।

इस मामले में सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।मवेशी पालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण गांव का माहौल नियंत्रण में बताई जा रही है। वहीं एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैम्प किए हुए हैं।

घटना 6 सितंबर की है।घटना के बाद ग्रामीणों ने बीती रात में डुमरी थाना पहुंच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम डुमरी मो शहजाद परवेज, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम आदि थाना पहुंच कर पूरी जानकारी प्राप्त कर आवेदन में नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

आवेदक पशु पालक छोटकी बेरगी निवासी अजय कुमार जायसवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने अपने

आवेदन में लिखा है कि 6 सितंबर बुधवार को प्रत्येक दिन की भांति घर के पीछे बारी में मेरा पशु बंधा हुआ था कि गांव के ही हसनेन अंसारी पुत्र शमसुद्दीन अंसारी पशु को खोलकर ले गया।जिसके बाद गांव के ही समशुद्दीन अंसारी पुत्र स्वर्गीय शनिचर मियां के घर पर ही प्रतिबंधित पशु को खुर्शीद अंसारी पुत्र खलील अंसारी, नजरुल अंसारी पुत्र सुलेमान अंसारी, जलील अंसारी पुत्र नसरू मियां के साथ 4-5 अन्य लोगों ने मिलकर पशु को काट दिया।

काटने के बाद अपने समुदाय के लोगों के बीच मांस को वितरित कर दिया और शेष मांस एवं हड्डी को बोरा में भरकर कैय्युम मियां के घर के पीछे फजल मियां के घर के पास मकई की बाड़ी में जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।

आवेदन में लिखा है कि इस घटना की सूचना पंचायत के मुखिया को मेरे द्वारा दिया‌ गया है।जिसके बाद मुखिया द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई।

आवेदन में लिखा है कि इस तरह की सारी घटना का मास्टर माइंड कय्यूम अंसारी पुत्र स्वर्गीय जुमन मियां एवं समसुद्दीन अंसारी निवासी छोटकीबेरगी हैं।दोनों मिलकर प्रतिबंधित पशु का मांस का वितरण समय समय पर करते रहते हैं।

गिरिडीह: हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, घर व दुकान को तोड़ा, फसलों को किया नष्ट

गिरिडीह:जिले में बगोदर प्रखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र मुण्डरो पंचायत के गमहरियाटांड़ में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीती मध्य रात्रि में अचानक दो दर्जन से अधिक हाथियों का झुंड गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया।

वहीं एक घर और एक दुकान को तोड कर सभी समान को नष्ट कर दिया।खाने की सामग्रियों को चट कर गया। वहीं 5 से 6 एकड़ मे लगे मडुआ व मकई के फसल को बर्बाद कर दिया।हालांकि रात में किसी तरह लोगों ने दुबक कर छत पर जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

वहीं सुबह होते ही जिप सदस्य दुर्गेश कुमार घटनास्थल पर पहुॅचे और वन विभाग के अधिकारियो से हाथियों को अन्य स्थानों मे भगाने को लेकर बात की।साथ ही उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को हुई क्षति के लिए मुआवजे की मांग की।

डुमरी उपचुनाव में दोनों प्रमुख महिला प्रत्याशी आमने सामने, देखना है जन्माष्टमी में किन्हें मिलेगा विजय का आशीर्वाद

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार रहे कुल 6 प्रत्याशियों में से केवल दो मुख्य दावेदारों के भाग्य का फैसला होना है। जहां दोनों गठबंधन के सिपहसलार मतदान पश्चात बीती रात से ही जोड़-घटाव करने और बूथों में पड़े वोटो की गणना का आकलन करने में बेचैन हैं। वही मतदाताओं में भी खासी बेचैनी देखी जा रही है।कहा जा रहा है कि चौक चौराहे पर परिणाम पूर्व चर्चा का बाजार गर्म है,लेकिन कोई स्वयं के खुलासे नहीं कर रहे हैं। कोई भी मतदाता अपने गठबंधन दल के प्रत्याशी को लेकर सीना ठोक कर जीत का दावा जहां नहीं कर पा रहे हैं,वहीं अधिकांश मतदाताओं की बोलती भी बंद है।मतदाता स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि लोकतंत्र के महापर्व में उनका योगदान किसी ओर रहा। 

हालांकि अभी सभी ईवीएम सुरक्षित रूप से गिरिडीह में बने मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम में रखे हैं। लेकिन अगले शुक्रवार के सुबह की बेचैनी इस बार डुमरी विधानसभा चुनाव के मुख्य दोनो महिला प्रत्याशियों इंडिया और एनडीए में भी बढ़ती जा रही होगी। इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को यदि जीत हासिल होती है तो झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में उनकी जगह जहां बरकरार रहेगी, वही एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी पहली बार झारखंड विधानसभा में पहुंचने में कामयाबी हासिल कर लेंगी।

साथ ही बताया जाता है कि चुनाव में पूर्व की चुनाव की भांति मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण के प्रयास को कामयाबी नहीं मिलने के संकेत मिल रहे हैं। जिससे मतदान से पूर्व डुमरी उपचुनाव के त्रिकोणीय संघर्ष होने का दावा जहां खोखला साबित होता नजर आ रहा है। वही अब टक्कर बिलकुल आमने-सामने की दिख रही है।

चाहे जो भी हो झारखंड में हुए इस अंतिम उपचुनाव में बोकारो और गिरिडीह जिलों के प्रशासन की सफलता साफ झलक रही है।यह चुनाव वास्तव में शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में उन्हें सफलता हाथ लगी है।

जबकि इस चुनाव हेतु घोषणा के समय से ही नामांकन प्रपत्रों के क्रय विक्रय,प्रपत्रों के परिपूर्ण कर प्रस्तुतिकरण,नाम वापसी,चुनाव प्रचार,मतदान आदि समस्त कार्यों की अवधि में मीडिया चाहे वह प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल,डिजीटल आदि सभी की भूमिका अहम रही,जिससे डुमरी ने देश भर में सुर्खियां बटोरीं।इस दौरान खबरनवीशों की सच्ची व निष्पक्ष पत्रकारिता से आम लोग रूबरू हुए। 

इधर मतदाताओं ने भी दिल खोलकर मतदान में भाग लिया,जिसमें महिला मतदाताओं की भागेदारी सबसे अधिक रही।अब देखना है कि किस ओर पटाखे फूटेंगे, मिठाइयां बटेंगे,फूल मालाओं के ढेर लगेंगे।लेकिन इतना तय है कि आगामी लोकसभा एवं विधान सभा चुनावों में भी बहुत देरी नहीं है।जिसका सामना पुनः करना पड़ेगा।

डुमरी उपचुनाव :शांतिपूर्ण ढंग व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न, 64.84 प्रतिशत हुआ मतदान


गिरिडीह:डुमरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज 5 सितंबर मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र के 373 बूथों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ।क्षेत्र में मतदान के दिन रूक रूक कर हो रहे बूंदाबांदी के बीच सभी मतदान बूथों में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की पंक्ति मतदान करने हेतु लग गयी थी।मतदान को ले

बुजुर्गों एवं नये मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया वहीं मुस्लिम महिलाओं की भी अच्छी भीड़ बूथों में देखी गई।उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बूथों पर भी क्षेत्र के मतदाताओं की भीड़ देखने को मिला जबकि दिन चढ़ने के साथ साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया।सुबह 9 बजे तक जहां 11:40 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं पूर्वांह्न 11 बजे तक 27.56 प्रतिशत मतदान हुआ इसी तरह दोपहर 01 बजे तक 43.55 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 3 बजे तक 58.92 फीसदी तथा 5 बजे तक कुल 64.84 फीसदी मतदान हुआ।

सभी बूथों में अपने नियत समय पर मतदान शुरू हुआ। हालांकि बुथ संख्या 115 भगत मध्य विद्यालय इसरी बाजार में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण करीब 6-7 मिनट के लिए मतदान प्रभावित हुआ। जिसके बाद नया ईवीएम मशीन को लगाकर मतदान को चालू किया गया।इसी तरह बुथ संख्या 89 में सुबह लगभग 10 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ।सभी बूथों में जहां वेब कैमरा लगाया गया था।तो वहीं सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किये गए थे।

विधानसभा उपचुनाव में अपना अपना भाग्य आजमा रहे 6 प्रत्याशियों क्रमशः I.N.D.I.A. गठबंधन की बेबी देवी, एनडीए गठबंधन की यशोदा देवी, एआईएमआईएम के अब्दुल मोबीन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू,नारायण गिरी और रोशनलाल तुरी ने अपने अपने बुथ पर मतदान किए।

डुमरी विधानसभा क्षेत्र के डुमरी प्रखंड में 31 मजिस्ट्रेट,नावाडीह में 22 व चंद्रपुरा प्रखंड में 7 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए थे। जबकि 373 बूथों में 1640 मतदान कर्मियों को लगाया गया था। वहीं 111 मतदान कर्मियों को रिजर्व रखा गया था। साथ ही सभी मजिस्ट्रेट के वाहन में जीपीएस लगाए गए थे। मतदान अवधि के दौरान सामान्य प्रेक्षक टी जी विनय (आईएएस) पुलिस प्रेक्षक सतीश गजभिए (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना प्रमोद दत्तार (आईआरएस) सहित प्रशिक्षु आइएस दिपेश कुमारी बूथों में जा जाकर मतदान की जानकारी लेते दिखे।

इनके अलावे डुमरी विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम डुमरी मो शहजाद परवेज सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ डुमरी धनंजय गुप्ता सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी

बीडीओ अन्वेषा ओना, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ नावाडीह अशोक कुमार सिन्हा व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रपुरा रेणु बाला

भी पल पल की मॉनिटरिंग करते रहे।गिरिडीह डीसी

नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद आदि भी विभिन्न बुथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

मीडिया कर्मियों को मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडल कार्यालय डुमरी में मीडिया कोषांग बनाया गया था।साथ ही कंट्रोल रूम बनाया गया था, जहां से सभी बूथों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।वहीं स्वास्थ्य से संबंधित आपात स्थिति में निपटने के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट मोड पर रहे।इधर I.N.D.I.A. गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी व एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया में मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने अर्थात विजयी होने की बात कही है।

वहीं देर शाम जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान सुबह 7 बजे पूर्वाह्न से डुमरी विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शुरू हुआ,इस दौरान अपराह्न 5:00 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत 64.84 रहा।

डुमरी उपचुनाव को लेकर हो रहे मतदान का जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया मतदान स्थल का निरीक्षण

गिरिडीह:33- डुमरी उपचुनाव को लेकर आज डुमरी विधान सभा क्षेत्र में हो रहे मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शर्मा द्वारा मॉडल बूथ जमतारा सहित अन्य कई बूथों का निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान उन्हें दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर, दृष्टि बाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि में डम्मी बैलट सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं देखने को मिली। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्हें सभी व्यव्यस्था सुदृढ़ मिली। लोग कतारों में लग कर उत्साहपूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से अपने मतों का प्रयोग करते नजर आए। वहीं सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती देखने को मिली जिनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा रहा था। 

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

डुमरी उपचुनाव:अपराह्न 2 बजे के बाद पोलिंग हुई धीमी,I.N.D.I.A. व NDA प्रत्याशियों ने अपने अपने मतदान केंद्रों पर किया मतदान

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव में हो रही पोलिंग की गति अपराह्न 2 बजे धीमी चल रही है,जबकि विधान सभा क्षेत्र के बूथो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान दो घंटों तक अच्छी रफ्तार रही।बूथों के खुलते ही मतदाताओं की लाइनें लगने लगीं और इस तरह प्रातः 9 बजे तक पोलिंग का प्रतिशत 11.40 रहा।

इस दौरान संभावना व्यक्त की जा रही थी कि जैसे-जैसे डुमरी उपचुनाव के लिए प्रारंभ हुए मतदान का समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। जहां सुबह 9 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 11.40 फीसदी रहा, वह ठीक 2 घंटे बाद 11:00 बजे बढ़कर 27.56 प्रतिशत हुआ,और अपराह्न 01 बजे मतदान का प्रतिशत बढ़कर 43.55 प्रतिशत हो गया।

मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बढ़ती जिज्ञासा से अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार डुमरी उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।जो एक अच्छे संकेत हैं।बूथों पर मतदाताओं की पंक्तियां बढ़ती जा रही थी।

इधर डुमरी अनुमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से सभी बूथों की मॉनिटरिंग की जा रही है। एसडीओ व चुनाव कार्य में संलग्न अन्य अधिकारी और कर्मचारी पूरे विधानसभा क्षेत्र की पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज़ स्वयं कंट्रोल रूम में बैठे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर प्रशासन की पैनी निगाह है। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम हैं। ना सिर्फ मतदानकर्मी, बल्कि वोटर्स की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। लोग निर्भीक होकर मतदान करें। वहीं संवाद प्रेषण तक क्षेत्र से कहीं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

डुमरी उपचुनाव:373 मतदान केन्द्रों हेतु 1640 मतदान दल व 52 सेक्टर ऑफिसरों को मतदान के लिए किया गया डिस्पैच

गिरिडीह:जिला प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 के निमित्त सोमवार दिनांक 04.09.2023 को डुमरी अनुुमण्डल कार्यालय परिसर स्थित डिस्पैच सेन्टर से पूर्वाह्न 05 बजे से दिनांक 05.09.2023 को मतदान हेतु सभी 373 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 1640 मतदान दलों, कुल 52 सेक्टर ऑफिसरों को उनको आवंटित मतदान केन्द्र के लिए सभी मतदान सामग्रियों को उपलब्ध कराते हुए डिस्पैच किया गया। 

इस हेतु +2 एसएसकेबी उच्च विद्यालय, डुमरी के मैदान में वाहन कोषांग बनाया गया था, जहॉं से सभी मतदान दल अपने-अपने गंतव्य के लिए आवंटित वाहनों में सवार होकर अपराह्न 05 बजे सकुशल अपने-अपने कलस्टर केन्द्र पहुँच गए।

बताया गया कि मतदान प्रक्रिया का पर्यवेक्षण हेतु कुल 06 जोनल एवं सुपरजोनल दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में चली गोली,दो जिंदा व तीन खोखा बरामद


 

गिरिडीह:गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में बीती रात दो पक्षों विवाद हो गया।जिसमें फायरिंग होने की बात सामने आयी है। इस घटना में एक युवक पर गोली चली। लेकिन गनीमत रही कि गोली उसे छूकर निकल गयी और वह बाल बाल बच गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 3 सितंबर को पूर्वाह्न 12.30 बजे सिहोडीह के हरिजन मुहल्ला में मनसा पूजा का आयोजन किया गया था। जहाँ नाचने गाने का भी कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के बाद घुटन दास का पुत्र अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी।लेकिन निशाना चूक जाने के कारण वह गोली उसे नहीं लगी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस देर रात को ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा समेत तीन खोखा बरामद किया। फिलहाल पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

गिरिडीह:टेंडर व डीडी पेपर फाड़ने के मामले में न्यायालय द्वारा पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद बरी


गिरिडीह:टेंडर और डीडी पेपर फाड़ने के मामले में न्यायालय ने सोमवार को पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद को न्यायिक पदाधिकारी अभिजीत पांडेय के न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया। 

इस संबंध में अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा मंटू ने बताया कि कांड संख्या 191/ 2021 में पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था। नगर निगम गिरिडीह में धनबाद के आरके ट्रेड द्वारा एलईडी लाइट के संबंध में टेंडर डालने की बात कही गई थी। इस कंपनी के मैनेजर रविकांत कुमार टेंडर डालने निगम परिसर आए थे। 

इस दौरान उन्होंने शिवम आजाद द्वारा टेंडर पेपर छीन लेने और रंगदारी मांगने तथा धक्का मुक्की करने से संबंधित मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद यह मामला न्यायालय में चल रहा था।सोमवार को न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए शिवम आजाद को बरी कर दिया।

 पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद ने बताया कि उनके ऊपर टेंडर से संबंधित कागजात और डीडी फाड़ने का झूठा आरोप लगाया गया था,उन्हें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास था और आज जो सत्य था उसकी जीत हुई। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक कैरियर को कुछ लोगों द्वारा षड्यंत्र के तौर पर बर्बाद करने की साजिश रची जाती है,लेकिन हर बार नाकाम हो जाता है।

गिरिडीह:बाइक सवार अपराधियों ने निजी फाइनेंस कर्मी से लूटे 1 लाख नकद

गिरिडीह:जिले में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मंडरडीह गांव के पास अपराधियों ने सोमवार को निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपये नकद लूट लिए।

बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, एस पंदना नाम की फाइनेंस कंपनी का एजेंट पैसे की वसूली कर आ रहा था। रास्ते में मानजोरी पंचायत के बिशनपुर मोड़ से बहादुरपुर जाने वाली सड़क पर बाइक सवार युवकों ने उसे रोका और हथियार दिखाकर उसके पास से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।