गुरपा स्टेशन पर अप मेन लाइन की टूटी पटरी, रेल हादसा टला
गया। गया-कोडरमा रेल शेक्सन के गुरपा स्टेशन पर सुबह सात बजे अप मेन लाइन की रेल पटरी टूटा हुआ मिला। इसकी जानकारी ट्रैक मैन को तब जब वे ड्यूटी के दौरान रेल पटरी को चेक करते हुए आगे की ओर जा रहा था। तभी किलोमीटर 426 के 07-09 के बीच रेल पटरी टूटा मिला।
उसी वक्त शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस पास करने वाली थी। स्टेशन मास्टर अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन के ड्राइवर एवं धनबाद कंट्रोल से बात कर ट्रेन को गुरपा स्टेशन से पहले सुरक्षित रोक दिया गया। इससे एक बहुत बड़ी रेल हादसा होने से बचा लिया गया। अगर यह ट्रेन टूटे हुई पटरी से गुजर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में आ जाती। जानकारी के मुताबिक गुरपा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर सुबह करीब साढ़े सात बजे अधिकारियों को रेलवे पटरी के टूटने की सूचना मिली।
ट्रैक मैन की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। उसने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। स्टेशन मास्टर के निर्देश पर आनन-फानन में इस ट्रैक पर आ रही शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस को रोक दिया गया। रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टूटे हुए ट्रैक में युगल प्लेट लगाई गई। इसके बाद ट्रेन को कॉशन स्पीड पर पास कराया गया। इस दौरान धनबाद से गया आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी गुरपा स्टेशन पर रोका गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Sep 06 2023, 19:12