*औराडार किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन*
संत कबीर नगर । जनपद के हैसर विकासखंड के ग्राम सभा औराडार किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हैसर धनघटा नीलमणि के द्वारा फीता काटकर किया गया ।कंपनी की विशेषताओं के बारे में बताते हुए आनन्द ने बताया कि एफपीओ किसान उत्पादक संगठन किसानों का एक ऐसा संगठन है जो कंपनी एक के तहत रजिस्टर्ड होता है और कृपि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाता है ।
इसके मूलभूत कार्य किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना, किसान फसल को प्रक्रिया और पैकिंग कर आगे बढ़ाना, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन होने की वजह से फसल के अच्छे धाम दिलाना ,बिचौलियों का झंझट खत्म कर छोटे किसानों को उचित लाभ दिलाना है।
आनंद सिंह ने बताया कि एफपीओ छोटे किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज देकर, किसानों को मिट्टी का प्रबंध करने, कम उर्वरक, खाद ,सिंचाई और पशुधन का उपयोग करने के तरीके सीखकर उनके भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है ।
बड़े और बेहतर बाजारों में माल बेचने में सहायता करने के साथ-साथ यह किसानों को अत्याधुनिक कृषि उपकरणों को लागू करने और प्रौद्योगिकी में उन्नयन करने में अद्यतन और सहायता भी करता है। किसान के हित में केंद्र सरकार की है बेहतरीन योजना है ।
पीएम किसान एफपीओ स्कीम का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत सरकार देश भर के किसानों को नए कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैय्या करती है। उद्घाटन के अवसर पर आनंद सिंह,सच्चिदानंद निगम, दिलीप राय, भाजपा नेता पीएन सिंह, गुलाबचंद संघ के पदाधिकारी शर्मा , राजेन्द्र सिंह साहब सहित क्षेत्र के सैकड़ों मौजूद रहे।
Sep 05 2023, 19:22