डुमरी उपचुनाव:अपराह्न 2 बजे के बाद पोलिंग हुई धीमी,I.N.D.I.A. व NDA प्रत्याशियों ने अपने अपने मतदान केंद्रों पर किया मतदान
गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव में हो रही पोलिंग की गति अपराह्न 2 बजे धीमी चल रही है,जबकि विधान सभा क्षेत्र के बूथो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ मतदान दो घंटों तक अच्छी रफ्तार रही।बूथों के खुलते ही मतदाताओं की लाइनें लगने लगीं और इस तरह प्रातः 9 बजे तक पोलिंग का प्रतिशत 11.40 रहा।
इस दौरान संभावना व्यक्त की जा रही थी कि जैसे-जैसे डुमरी उपचुनाव के लिए प्रारंभ हुए मतदान का समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। जहां सुबह 9 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत 11.40 फीसदी रहा, वह ठीक 2 घंटे बाद 11:00 बजे बढ़कर 27.56 प्रतिशत हुआ,और अपराह्न 01 बजे मतदान का प्रतिशत बढ़कर 43.55 प्रतिशत हो गया।
मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बढ़ती जिज्ञासा से अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार डुमरी उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।जो एक अच्छे संकेत हैं।बूथों पर मतदाताओं की पंक्तियां बढ़ती जा रही थी।
इधर डुमरी अनुमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से सभी बूथों की मॉनिटरिंग की जा रही है। एसडीओ व चुनाव कार्य में संलग्न अन्य अधिकारी और कर्मचारी पूरे विधानसभा क्षेत्र की पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज़ स्वयं कंट्रोल रूम में बैठे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका पर प्रशासन की पैनी निगाह है। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम हैं। ना सिर्फ मतदानकर्मी, बल्कि वोटर्स की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। लोग निर्भीक होकर मतदान करें। वहीं संवाद प्रेषण तक क्षेत्र से कहीं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
Sep 05 2023, 18:49