डुमरी उपचुनाव :सीएम हेमंत सोरेन ने प्रचार के अंतिम दिन रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन
गिरिडीह:आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी की जीत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज पूरी ताकत झोंक दी। रविवार को सीएम ने डुमरी में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया।
इनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री हफीजुल अंसारी,मंत्री सत्यानंद भोक्ता,मंत्री आलमगीर आलम भी शामिल रहे। यह रोड शो डुमरी - बोकारो मार्ग अवस्थित डुमरी के झारखंड कॉमर्स कॉलेज से शुरू हुआ जो चिरैया मोड़ से एनएच 19 पर कुलगो,कुलगो से सिमराडीह मोड़, डुमरी,इसरी बाजार, रांगामाटी होते हुए निमियाघाट तक पहुंचा।
यहां से सीएम हेमंत सोरेन वापस झारखंड कॉमर्स कॉलेज स्थित हेलीपैड पहुंचे। इस रोड शो के दौरान काले रंग के ओपेन थार पर मुख्यमंत्री सवार थे।इस थार पर मुख्यमंत्री के अलावा हफीजुल अंसारी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता,मंत्री आलमगीर आलम सवार थे। इसी वाहन के अगली सीट पर इण्डिया प्रत्याशी बेबी देवी बैठी थी।मौके पर इलाके के मुख्य मार्ग से जुड़े अन्य पथों को आज सुबह से ही बंद कर दिया गया था।जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।
इस शो के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते दिखे।काफिले में दस हजार से अधिक बाइक तथा अन्य वाहन शामिल थे।इस तरह मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो के पूर्व विधायक जगरनाथ महतो के क्षेत्र में भारी भीड़ दिखाकर आईएनडीआईए का शक्ति प्रदर्शन किया।
Sep 04 2023, 10:33