मेट्रो निर्माण के नाम पर ऑटो स्टैंड हटाने और रूट में परिवर्तन किए जाने से नाराज ऑटो चालकों ने की हड़ताल
पटनासिटी: राजधानी में हो रहे मेट्रो निर्माण के नाम पर ऑटो स्टैंड हटाने और रूट में परिवर्तन किए जाने से नाराज ऑटो चालकों ने आज हड़ताल कर दिया है ।
ऑटो चालकों का कहना है की बिना स्टेंड की व्यवस्था किये पटना जंक्शन से स्टेंड हटा दिया गया है साथ ही पूर्व की दिशा से आने वाले ऑटो और ई रिक्शा का रूट में परिवर्तन कर दिया गया है।जिसके कारण अब उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है । एसे में उनका वाहन परिचालन में अधिक ईंधन की खपत बढ़ गई है। सड़क के किनारे सवारी बैठाने पर पुलिस फाइन के रूप में चालान काट रही है l
वही ऑटो संघ द्वारा जिला प्रशासन से स्टेंड की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई थी पर अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला और नहीं ही चालको को राहत दी गई।
इसका विरोध करने पर पुलिस के जवान दबंग नीति अपना कर चालको हतास कर रहे है। इसको लेकर चालको ने पटना सिटी, कंकड़ बाग, हनुमान नगर और बाजार समिति समेत कई रूट के ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन को बंद कर दिया है l
चालको की मांग है की प्रशासन स्थाई स्टेंड और रूट की सही दिशा निर्धारित नहीं करेगी तब तक विरोध जारी रहेगा।
Sep 03 2023, 18:24