अनुपस्थित रहने वाले मतदाताओं में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन व कोविड-19 के संदिग्ध व प्रभावित निर्वाचकों के डाक मतपत्र से कराई गई मतदान
गिरिडीह:आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त, गिरिडीह के आदेश ज्ञापांक 62/डा.म.को., गिरिडीह, दिनांक 29.08.2023 के द्वारा 33-डुमरी विधान सभा उपचुनाव, 2023 के निमित्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल(निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 2653, दिनांक 19.08.2023 के आलोक में अनुपस्थित मतदाताओं यथा वरिष्ठ नागरिक, निर्वाचक नामावली में इंगित किए गए दिव्यांगजनों एवं कोविड-19 के संदिग्ध एवं प्रभावित निर्वाचकों को डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु गठित मतदान पदाधिकारियों की टीम, माइक्रो ऑबजर्वर की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी, 33-डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी के आम सूचना ज्ञापांक 107/निर्वाचन, दिनांक 25.08.2023 के द्वारा निर्धारित द्वितीय दौरा की तिथि दिनांक 02.09.2023 को डाक मतपत्र से मतदान कराई गई।
इस प्रकार डाक मतपत्र से मतदान कराने की कार्यवाही पूर्ण हुई। जिसके उपरान्त डाक मतपत्र से मतदान की विवरणी निम्नलिखित है-
1. डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु प्रपत्र 12-(घ) समर्पित करने वाले मतदाताओं की संख्या - 262
2. डाक मतपत्र से मतदान हेतु निर्धारित प्रथम दौरा की तिथि दिनांक 31.08.2023 को मतदान उपरान्त मतदान कर्मियों के द्वारा जमा कराए गए प्रपत्र-13(ग) की कुल संख्या - 224
3. डाक मतपत्र से मतदान हेतु अगली निर्धारित द्वितीय दौरा की तिथि दिनांक 02.09.2023 को मतदान करने हेतु शेष मतदाताओं की संख्या - 38
4. डाक मतपत्र से मतदान हेतु अगली निर्धारित द्वितीय दौरा की तिथि दिनांक 02.09.2023 को मतदान के उपरान्त मतदान कर्मियों के द्वारा जमा किए गए प्रपत्र-13(ग) की संख्या - 05
5. कुल डाक मतपत्र से मतदान किए मतदाताओं की संख्या - 229
इस प्रकार डाक मतपत्र से सम्पन्न दोनों दौरा का मतदान के उपरान्त प्राप्त प्रपत्र-13(ग) एवं अव्यवहृत सामग्री को अलग-अलग बक्सा में सीलबंद करते हुए अनुमण्डल कार्यालय भवन डुमरी स्थित चिन्हित वज्रगृह में सभी निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्त्ता की उपस्थिति में सीलबंद कर दिया गया।
जिसे दिनांक 08.09.2023 को मतगणना के दिन पूर्वाह्न 05ः00 बजे वज्रगृह का सील खोलकर मतगणना स्थल,विशुनपुर बाजार समिति, पचम्बा, गिरिडीह में सुरक्षित परिवहन कर ले जाया जाएगा।
Sep 02 2023, 20:06