इस बार मतदाता हेमंत सरकार की अंतिम कील ठोकेगी, इसके लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करेगी: रघुवर दास,बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
गिरिडीह:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज डुमरी उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस क्रम में वे डुमरी के अमरा, कुलगो और इसरी बाजार पहुंचे।
उन्होंने जहां इस क्रम में जन संपर्क किया वहीं नुक्कड़ सभा भी किए।सभी स्थानों में लोगों से मिले जहां बच्चियों ने उन्हें बताया कि उन्हें छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछले चार-पांच वर्षों से राशि नहीं दी जा रही है जबकि उससे पूर्व मिल रहे थे। इसरी बाजार में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान राज्य सरकार में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार बढ़ गई है ,इसके कार्यों एवं उपलब्धियां के बखान समाचार पत्रों में किए जाते हैं लेकिन जमीन पर कोई कार्य नहीं हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में जो उन्होंने नारा दिया कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, इससे भ्रष्ट नेताओ और भ्रष्ट राज्य सरकार में खलबली मच गई। उन्होंने चाणक्य नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि कहा गया है कि जब सारे भ्रष्टाचारी एक हो जाए तो समझो हमारा राजा ईमानदार है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी एक हो जाए और नाम बदल ले, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, उनका काम तो बदलने वाला नहीं है।कहा कि झारखंड में घोटालो की सरकार है कोयला घोटाला, जमीन घोटाला, अलकतरा घोटाला आदि घोटाला घोटाला घोटाला ही है।
उन्होंने कहा कि मतदाता हेमंत सरकार की अंतिम कील ठोकेगी और इसलिए एनडीए के पक्ष में मतदान करेगी।कहा कि इन्होंने चुनाव पूर्व किए गए अपने वादे से कोई भी वादा पूरा नहीं किया जिससे जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि कल से आपके पास वे लोग आयेंगे और तरह तरह के ऑफर देंगे।गढ़वा में प्रचलित एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि खाओ पियो सट के लेकिन वोट मारो हटके।
मौके पर ग्रामीण महिला पुरुषों की काफी भीड़ मौजूद रही।
Sep 02 2023, 19:43