*ग्राम प्रधान के चुनाव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाए जाने पर गई प्रधानी*
तुलसीपुर ( बलरामपुर) विकासखंड तुलसीपुर के ग्राम लाल नगर सिपहिया में बीते ग्राम प्रधान के चुनाव में वर्तमान प्रधान द्वारा फर्जी जात प्रमाण पत्र लगाकर पिछड़ी जात का क्या आधार पर प्रधानी चुनाव जीत जाने पर शिकायतकर्ताओं ने इनके द्वारा लगाए गए जाति प्रमाण पत्र पर छानबीन करवाई तो पता चला कि उक्त जात प्रमाण पत्र फर्जी बना है इस पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय तुलसीपुर से कार्रवाई की गई तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिसके कारण जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधान को प्रधान पद से कार्य मुक्त कर देने का आदेश जारी कर दिया। प्रधान लाल नगर के कार्य मुक्त हो जाने पर तमाम गांव के विकास आधार में लटक गए वही ग्राम सभा में बनेगा आश्रय केंद्र के ऊपर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि जब से प्रधान पद के ऊपर कार्रवाई हुई है तब से गौशाला मैं रह रहे पशुओं को दाना चार इतिहास के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
बजट के अभाव के चलते या प्रधान पद के कार्रवाई के कारण बजट न मिलने पर विशेष परेशानी होती है ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सहायक मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया है की धन आवंटन न होने पर गौशाला में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बारे में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा है कि वैसे तो गांव आश्रय केदो पशुओं की देखरेख अपने तरफ से पूरी तरह की जा रही है। और इन जटिल परेशानियों के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
Sep 02 2023, 18:31