दिल्ली में बैठा आरएसएस का प्रधानमंत्री हमारा फैसला नहीं कर सकता, झारखंड में मॉबलींचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं: असदुद्दीन ओवैसी
गिरिडीह: गिरिडीह के डुमरी उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि 2019 के बाद कोई मोब लिंचिंग नहीं हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने कहा कि 2019 के बाद झारखंड में कई मोब लिंचिंग हुई है, जिसे अब तक इंसाफ नहीं मिला है,हमारे मंच पर हजारीबाग के बरही के आसफाक खान की मां बैठी हुई है जिसके बेटे का कत्ल कर दिया गया। रामगढ़ में शमशाद अंसारी की हत्या कर दी गई, मोहम्मद कैफी और मोहम्मद आसिफ की पशु तस्करी के नाम पर पीठ पीठ कर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वाजिद अंसारी को चोरी के झूठे एग्जाम में कौन से बांधकर खींचा गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी।
ओवैसी ने कहा कि गरीब के जुल्म को बयां करना यदि भड़काऊ भाषण देना होता है तो मैं भड़काऊ भाषण देता हूं एवं हमेशा देता रहूंगा।
असदउद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में भारी संख्या में उपस्थित अकलियतों को संबोधित कर रहे थे।
एआईएमआईएम सुप्रीमो ने कहा कि हेमंत सोरेन से
सरकार नहीं संभल रही है,इनके कार्यकाल में गरीबों,अकलियतों एवं आदिवासियों पर जुल्म ढाया जा रहा है और उसका अधिकार छीना जा रहा है लेकिन सूबे की सरकार सभी की विकास की बात कहती है जो बड़ा ही हास्यास्पद लगता है।
कहा कि झारखंड के मंत्री मिथलेश ठाकुर 6 दिसंबर को मिठाई बांटते हैं।कहा कि झारखंड गरीब राज्य नहीं है परंतु हेमंत सोरेन इस राज्य को गरीब बनाने में तुले हुए हैं।कहा, एआईएमआईएम प्रत्याशी को वोट दे कर अपनी ताकत और एकता का परिचय दें साथ ही
राज्य सरकार को करारा जवाब दें।कहा कि मुस्लिमों को सिर्फ वोटर नहीं बनना है बल्कि वोट लेने वाला भी बनना है।कहा कि झारखंड एवं इस डुमरी विधानसभा का विकास तभी होगा जब यहां से एआईएमआईएम का विधायक बनेगा।इसलिए आप सभी को मतदान तिथि 5 सितंबर को सबसे पहले गरीबों की आवाज अब्दुल मोबिन रिजवी को वोट करना है।
उन्होंने कहा कि देश में तीसरे विकल्प की आवश्यकता है, जोमुसलमानों,आदिवासियों एवं दलितों की हितों की बात करे।उन्होंने मौके पर मौजूद अपार जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक आप मजलिस को उम्मीदवार को भारी मतों से विजई नहीं बनाएंगे तब तक आपको न्याय नहीं मिलेगा।
ओवैसी ने आगे कहा कि मोदी को सिर्फ़ 9 साल से मैं ही बोल रहा हूं तुम तो गूंगे बने हो,मोदी सिविल कोड लाना चाहते हैं,दिल्ली में बैठा आरएसएस का प्रधान मंत्री हमारा फैसला नहीं कर सकता।कहा कि चौकीदार के नाक के नीचे चीन भारत की जमीन पर सैनिक उतार देता है और देश का चौकीदार सोया रहता है।
इस पर कांग्रेस की जुबान नहीं खुलती,ये सिर्फ़ मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं, इस देश में तीसरे विकल्प की जरूरत है, हम किसी के बाप के डर से वोट नहीं देंगे,हमारा नाम लेकर हमे गोली मारी जा रही हैं।कहा,डुमरी में 19 साल से एक ही उमीदवार को वोट मिल रहा है. उन्होने मंच से कहा कि अब 60 40 नहीं चलतो. डुमरी की जनता 60 हमे दें 40 उन्हें दे दे।
मौके पर ओवैसी ने गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा एआईएमआईएम प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को भेड़िया कहे जाने पर उनकी कड़ी निंदा की।कहा कि जिनके चेहरे पर दाढ़ी है,सिर पर टोपी है,वह भेड़िया है,तो तुम्हारी सरकार में भी कई मंत्री और विधायक भी ऐसे है,वे सभी भेड़िया हैं।
ओवैसी ने झारखंड सरकार के कार्यों की निंदा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए भेजे गए पांच सौ करोड़ रुपए में से झारखंड सरकार ने सिर्फ पांच करोड़ खर्च किया है।
कार्यक्रम को मंसूर आलम,सफीरूद्दीन अंसारी, अब्दुल खालिद,फैयाज अहमद,सरफराज अंसारी, फखरूद्दीन अंसारी, दानिश अजीज,एजाज अहमद, महमूद आलम,अनवर हुसैन,नदीम खान,मौलाना अमजद आदि ने संबोधित करते हुए एआईएमआईएम
प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी को वोट देने की अपील की।
Sep 02 2023, 10:17