डुमरी उपचुनाव:सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी में चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर निकाली भड़ास
गिरिडीह:डुमरी में 5 सितंबर को होने जा रही उप चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन और एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है,आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेतागण सुदूर इलाकों में गांवों में पहुंच कर जन संपर्क,बैठकें व विशाल सभाएं करने में मशगूल हैं।इसी क्रम में आज असद्दुदीन ओवैसी की जनसभा डुमरी के केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
इससे पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी के नागाबाद में सभा की।जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार और एनडीए पर जमकर भड़ास निकाली।उन्होंने कहा कि 2019 के पहले झारखंड के लोग डर के साये में जी रहे थे, लेकिन हमारी सरकार आने के साथ झारखंड में लोग अमन चैन से रह रहे हैं।
उन्होंने डुमरी उपचुनाव को लेकर मंगलवार की शाम डुमरी प्रखंड के उत्तराखण्ड स्थित नागाबाद में आईएनडीआईए गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।
मुख्य मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद देश में महंगाई बढ़ी है। कहा कि हमारी सरकार पिछड़ों को 27 प्रतिशत देने एवं 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना चाहती है लेकिन विपक्ष अड़ंगा लगा देती है।
सीएम ने कहा कि राज्य की बेटियों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी,बेटियों को चाहे इंजीनियर बनना हो या फिर डाक्टर बनना हो अब पैसे उसकी पढाई में रूकावट नहीं बनेगी, क्योंकि सरकार बेटियों की पढ़ाई की सारा खर्च उठाएगी।कहा कि सरकार 50 बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनें दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी को मंत्री बना कर अपना कर्तव्य निभा दिया है और अब आप मतदाताओं की बारी है इसलिए डुमरी विधानसभा के एक एक मतदाता बेबी देवी को वोट देकर दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विपक्ष को चोट दें। वही आईएनडीआईए प्रत्याशी देवी ने अपने पति जगरनाथ महतो द्वारा किए गए पूर्व के कार्यों के आवाज में ग्रामीणों से वोट मांगा।
वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ओवैसी की पार्टी वोट कटवा पार्टी है और उसके उम्मीदवार को चार हजार वोट भी नहीं मिलने वाला है।सभा को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री सह उम्मीदवार बेबी देवी, विधायक इरफान अंसारी, विधायक डा सरफराज अहमद,विधायक बिनोद सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,विधायक जयमंगल सिंह,पूर्व विधायक लालचंद महतो आदि ने भी संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो एवं संचालन बरकत अली ने किया।
वहीं मौके पर झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,पंकज महतो, प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी मुखिया किरण कुमारी मुखिया रेणु देवी, झामुमो नेता कैलाशचौधरी,डेगनारायण महतो मंत्री पुत्र अखिलेश महतो राजू कैलाश चौधरी कांग्रेस नेता सतीश केडिया,नागेश्वर मंडल,गंगाधर महतो आदि सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
Aug 30 2023, 18:04