डुमरी उपचुनाव:कमजोर शासन से देश एवं राज्य का कभी भला नहीं हो सकता:रघुवर दास
गिरिडीह:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास ने आज डुमरी के केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमजोर शासन से देश एवं राज्य का कभी भला नहीं हो सकता है।
उन्होंने कार्यक्रम में अपना संबोधन रक्षाबंधन पर्व के मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बहनों से आशीर्वाद की कामना करते हुए शुरू किया। कहा कि पहले वीर कुंवर साहसी पुरुष किसी साहसिक कार्य में जाने से पहले अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बनवाया करते थे,आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।
कहा कि झारखंड की सरकार लुटेरी सरकार है, इस सरकार को जनता शबक दे,यही निवेदन करने आया हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कमजोर सरकार ना देश का भला कर सकता है और ना राज्य का भला कर सकता है, 2004 से 2014 तक 10 वर्ष के अंतराल में केंद्र में यूपीए की सरकार ने केवल घोटाले और गोलमाल का काम किया,इस सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी का भी शासन था, यह पैरालिसिस सरकार मनमोहन सिंह के नेतृत्व में थी। कहा कि यूपीए सरकार ने भारत की बदनामी पूरी दुनिया में करने का काम किया।
लेकिन 2014 में गरीब घर के एक चाय बेचने वाले बेटे को देश की प्रभुत्व जनता ने वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया। जिसके नेतृत्व में नौ वर्ष के कार्यकाल में भारत और सभी भारतीयों का नाम पूरे विश्व में ऊंचा किया गया।वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का काम देख रहे हैं। उनका कहना था कि देश के हर घर में बिजली जाए सरकार ने उस काम को पूरा किया।
इधर इस चुनावी सभा को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से आया हूं मैं बाबा बुलडोजर की नगरी से आया हूं, हमारे यहां योगीराज की सरकार है, उनके शासन में किसी माता और बहनों की ओर कोई भी नजर उठाकर देख नहीं सकता, लेकिन आपके झारखंड में 4500 महिलाओं और युवतियों के साथ दुराचार की घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की यहां से जाकर अगले 5 तारीख तक हर घर में दरवाजे दरवाजे तक पहुंचकर कहिए कि अगर अपनी माता और बहनों को बचाना है तो एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वाजपेई ने कहा कि आज से 25 साल पूर्व अटल बिहारी वाजपेई ने एनडीए को बनाया था और उस एनडीए की प्रत्याशी हैं यशोदा देवी।
वहीं उन्होंने आगे कहा, पुरुषों और नौजवान साथियों की जिम्मेदारी है कि इनकी गुंडागर्दी का मुकाबला कीजिए किसी भी बूथ पर कब्जा करने और लूटने की अनुमति मत दीजिए।
उन्होंने पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के कई अधिकारी जेल में हैं,और ऐसे दिन आ जाएंगे कि इनकी भी जगह जेल में होगी,इनको जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। बीजेपी नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सपना देखने वाले नेताओं की जगह जेल में ही है।
इस कार्यक्रम में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू,प्रदीप साहू,पूर्व विधायक नागेंद्र महतो,सुरेंद्र कुमार,महादेव दुबे, चुन्नुकांत सहित अन्य मौजूद थे।
Aug 30 2023, 17:59