/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz डुमरी उपचुनाव:सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी में चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर निकाली भड़ास Giridih
डुमरी उपचुनाव:सीएम हेमंत सोरेन ने डुमरी में चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर निकाली भड़ास

गिरिडीह:डुमरी में 5 सितंबर को होने जा रही उप चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन और एनडीए के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है,आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेतागण सुदूर इलाकों में गांवों में पहुंच कर जन संपर्क,बैठकें व विशाल सभाएं करने में मशगूल हैं।इसी क्रम में आज असद्दुदीन ओवैसी की जनसभा डुमरी के केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।

इससे पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी के नागाबाद में सभा की।जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार और एनडीए पर जमकर भड़ास निकाली।उन्होंने कहा कि 2019 के पहले झारखंड के लोग डर के साये में जी रहे थे, लेकिन हमारी सरकार आने के साथ झारखंड में लोग अमन चैन से रह रहे हैं।

उन्होंने डुमरी उपचुनाव को लेकर मंगलवार की शाम डुमरी प्रखंड के उत्तराखण्ड स्थित नागाबाद में आईएनडीआईए गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।

मुख्य मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद देश में महंगाई बढ़ी है। कहा कि हमारी सरकार पिछड़ों को 27 प्रतिशत देने एवं 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना चाहती है लेकिन विपक्ष अड़ंगा लगा देती है।

सीएम ने कहा कि राज्य की बेटियों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार उठाएगी,बेटियों को चाहे इंजीनियर बनना हो या फिर डाक्टर बनना हो अब पैसे उसकी पढाई में रूकावट नहीं बनेगी, क्योंकि सरकार बेटियों की पढ़ाई की सारा खर्च उठाएगी।कहा कि सरकार 50 बच्चों को पढ़ने के लिए विदेश भेजी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनें दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी को मंत्री बना कर अपना कर्तव्य निभा दिया है और अब आप मतदाताओं की बारी है इसलिए डुमरी विधानसभा के एक एक मतदाता बेबी देवी को वोट देकर दिवंगत जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विपक्ष को चोट दें। वही आईएनडीआईए प्रत्याशी देवी ने अपने पति जगरनाथ महतो द्वारा किए गए पूर्व के कार्यों के आवाज में ग्रामीणों से वोट मांगा।

वहीं मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ओवैसी की पार्टी वोट कटवा पार्टी है और उसके उम्मीदवार को चार हजार वोट भी नहीं मिलने वाला है।सभा को मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री सह उम्मीदवार बेबी देवी, विधायक इरफान अंसारी, विधायक डा सरफराज अहमद,विधायक बिनोद सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू,विधायक जयमंगल सिंह,पूर्व विधायक लालचंद महतो आदि ने भी संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो एवं संचालन बरकत अली ने किया।

वहीं मौके पर झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,पंकज महतो, प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी मुखिया किरण कुमारी मुखिया रेणु देवी, झामुमो नेता कैलाशचौधरी,डेगनारायण महतो मंत्री पुत्र अखिलेश महतो राजू कैलाश चौधरी कांग्रेस नेता सतीश केडिया,नागेश्वर मंडल,गंगाधर महतो आदि सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

डुमरी उपचुनाव:कमजोर शासन से देश एवं राज्य का कभी भला नहीं हो सकता:रघुवर दास

गिरिडीह:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास ने आज डुमरी के केबी हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमजोर शासन से देश एवं राज्य का कभी भला नहीं हो सकता है। 

उन्होंने कार्यक्रम में अपना संबोधन रक्षाबंधन पर्व के मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बहनों से आशीर्वाद की कामना करते हुए शुरू किया। कहा कि पहले वीर कुंवर साहसी पुरुष किसी साहसिक कार्य में जाने से पहले अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बनवाया करते थे,आज मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।

कहा कि झारखंड की सरकार लुटेरी सरकार है, इस सरकार को जनता शबक दे,यही निवेदन करने आया हूं।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कमजोर सरकार ना देश का भला कर सकता है और ना राज्य का भला कर सकता है, 2004 से 2014 तक 10 वर्ष के अंतराल में केंद्र में यूपीए की सरकार ने केवल घोटाले और गोलमाल का काम किया,इस सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी का भी शासन था, यह पैरालिसिस सरकार मनमोहन सिंह के नेतृत्व में थी। कहा कि यूपीए सरकार ने भारत की बदनामी पूरी दुनिया में करने का काम किया।

लेकिन 2014 में गरीब घर के एक चाय बेचने वाले बेटे को देश की प्रभुत्व जनता ने वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया। जिसके नेतृत्व में नौ वर्ष के कार्यकाल में भारत और सभी भारतीयों का नाम पूरे विश्व में ऊंचा किया गया।वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का काम देख रहे हैं। उनका कहना था कि देश के हर घर में बिजली जाए सरकार ने उस काम को पूरा किया।

इधर इस चुनावी सभा को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से आया हूं मैं बाबा बुलडोजर की नगरी से आया हूं, हमारे यहां योगीराज की सरकार है, उनके शासन में किसी माता और बहनों की ओर कोई भी नजर उठाकर देख नहीं सकता, लेकिन आपके झारखंड में 4500 महिलाओं और युवतियों के साथ दुराचार की घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की यहां से जाकर अगले 5 तारीख तक हर घर में दरवाजे दरवाजे तक पहुंचकर कहिए कि अगर अपनी माता और बहनों को बचाना है तो एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वाजपेई ने कहा कि आज से 25 साल पूर्व अटल बिहारी वाजपेई ने एनडीए को बनाया था और उस एनडीए की प्रत्याशी हैं यशोदा देवी।

वहीं उन्होंने आगे कहा, पुरुषों और नौजवान साथियों की जिम्मेदारी है कि इनकी गुंडागर्दी का मुकाबला कीजिए किसी भी बूथ पर कब्जा करने और लूटने की अनुमति मत दीजिए।

उन्होंने पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के कई अधिकारी जेल में हैं,और ऐसे दिन आ जाएंगे कि इनकी भी जगह जेल में होगी,इनको जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। बीजेपी नेता ने कहा कि इंडिया गठबंधन का सपना देखने वाले नेताओं की जगह जेल में ही है।

इस कार्यक्रम में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू,प्रदीप साहू,पूर्व विधायक नागेंद्र महतो,सुरेंद्र कुमार,महादेव दुबे, चुन्नुकांत सहित अन्य मौजूद थे।

डुमरी उपचुनाव:स्टैटिक टीम ने बोकारो डुमरी मार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार सेपकड़े दो लाख रुपए नकद

गिरिडीह:; डुमरी उपचुनाव को लेकर आचार संहिता संपूर्ण जिले भर में लागू है। इस क्रम में जिले में कई स्थानों पर बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में आज पूर्वाह्न लगभग 1 बजे निमियाघाट थाना क्षेत्र के गुरुटांड के पास दो लाख रुपए नगद जप्त किए गए। 

मौके पर मौजूद प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पवन कुमार वर्मा ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या जेएच 09 5335 सफेद रंग की बोकारो से बरही की ओर जा रही थी। जिस पर संदेह होने की स्थिति में मजिस्ट्रेट के साथ मौजूद निमियाघाट एएसआई सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त डिजायर कार को रोका और जांच करने पर कार में कागज के पैकेट में रखे नगद 2 लाख रुपए पाए गए।जिसे सीज कर लिया गया।

बताते हैं कि स्विफ्ट डिजायर कार में चार व्यक्तियों सहित बैठे देवांग कुमार,चास बोकारो ने बताया कि ठेकेदारी का कार्य चल रहा है, भुगतान करने के लिए पैसे ले जाए जा रहे हैं।हालांकि मामले को लेकर संवाद प्रेषण तक कोई केस दर्ज नहीं की गई थी।

बिहार से बेंगाबाद के रास्ते मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जा रही पिकअप वैन पलटी, दो मवेशियों की मौत


गिरिडीह : बिहार से बेंगाबाद के रास्ते मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जा रही पिकअप वैन बदवारा पंचायत के पिपरीटांड गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार मवेशी घायल हुई है. मौके पर आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. इस बीच मवेशी तस्करी में शामिल धंधेबाज भी रहनुमा बनकर वहां पहुंच गए और पुलिस आने के पहले सुरक्षित मवेशियों के साथ चालक व खलासी को एक गांव ले गए. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस पिपरीटांड गांव पहुंची और आवश्यक प्रक्रिया में जुट गई. बता दें कि बदवारा के रास्ते बड़ी संख्या में पिकअप वैन से मवेशियों को तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जाता है. इसमे स्थानीय धंधेबाजों का पुलिस पकड़ से बचाने में मदद की जाती है.

भ्रष्टाचारियों को ईडी ने दे रखा नोटिस,लोकसभा चुनाव के बाद उनकी जगह जेल में होगी:लक्ष्मीकांत

गिरिडीह:भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ने डुमरी विधान क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भ्रष्टाचारी व महिलाओं की रक्षा नहीं करने वाले जेल में जाएंगे और उनके लिए कोई चारा नहीं होगा।

राज्यसभा सांसद श्री बाजपेयी ने आगे कहा कि गठबंधन बनाया इसके लिए कि मोदी को रोक लेंगे, मोदी को क्या रोकोगे, मैं एक बात इस सभा में घोषणा करके जा रहा हूं कि गठबंधन करने वाले इन भ्रष्टाचारियों को ईडी ने नोटिस दे रखा है,लोकसभा चुनाव के बाद उनकी जगह जेल में होगी पार्लियामेंट में बैठने का उन्हें मौका नहीं मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि जिन माताओ और बहनों का बेटा घर से नौकरी करने के लिए निकलता है, जिनकी बेटी पढ़ाई करने के लिए और अन्य जरूरी काम से घर से बाहर निकलती है, जिनके पति काम करने के लिए घर से बाहर निकलता है, वह दिन भर यूपी में चिंता में रहती थी कि सूरज ढले वह वापस आएगा कि नहीं,लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।

कहा कि रघुदास के शासन काल में पुलिस को अनुशासनिक ढंग से कार्य करना पड़ता था, नक्सलियों पर लगाम लगा दी गई थी। इसलिए उन्होंने इस उपचुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को वोट देकर जिताने की अपील की।

रामगढ़ की चुनाव एनडीए बाय फॉल्ट जीत गई,लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा:मिथिलेश ठाकुर

गिरिडीह:पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डुमरी उपचुनाव में चुनावी प्रचार के क्रम में सोमवार को कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ दा ने जनता के लिए अपनी जान दे दी है, उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक-एक वोट देने का जनता काम करेगी, और जिस तरह से जनता ने चौथे टर्म में उन्हें चुनकर विकास के लिए भेजा था, उन कामों को पूरा करने का प्रयास उनकी पत्नी बेबी देवी कर रही है। 

उन्होंने दावा किया कि बेबी देवी एक लाख से अधिक वोटो से विजई होगी। इस सवाल पर कि एनडीए नेता सुदेश महतो कह रहे हैं कि मैं क्षेत्र में यह भी देख रहा हूं कि पिछले साल तीन वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने क्या क्या काम किया है, जबकि कुछ भी काम नहीं हुआ है। 

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी आंखों पर चश्मा लगा हुआ है, यह ऐसा चश्मा है जिससे बाहर की चीज नहीं दिखती है। कहा कि सुदेश महतो 19 साल तक सरकार के साथ रहे और अब तिल मिलाए हुए हैं।उनकी बौखलाहट की हमें कोई चिंता नहीं है और उनकी हम चिंता नहीं करते हैं, चिंता हमें जनता की है, इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने कहा कि बाय फॉल्ट रामगढ़ के चुनाव वह जीत गए।लेकिन इस बार डुमरी उपचुनाव में ऐसा नहीं होगा,जीत बेबी देवी की ही होगी।

डुमरी उपचुनाव को लेकर सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित


गिरिडीह:डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के निमित्त आज दिनांक 28.08.2023 को सर जे.सी बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

कुल निर्धारित 241 मतगणना कर्मियों में से 230 कर्मी उपस्थित हुए। तीन प्रकार के मतगणना कर्मियों ,मतगणना सहायक मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण में, काउंटिंग कैज एवम काउंटिंग टेबल की संरचना के बारे में बताया गया। 

चक्रवार टेबल पर कंट्रोल यूनिट एवं प्रपत्र 17 ग प्राप्त होगा। कंट्रोल यूनिट के सील एवम एड्रेस टैग को को काउंटिंग केज के बाहर बैठे काउंटिंग एजेंट को दिखा देना है। सील को हटाकर सी यू के स्विच को ऑन करेंगे। प्रपत्र 17 ग के भाग 1 में दर्ज वोट की संख्या का टोटल बटन से प्रदर्शित मत से मिलान करेंगे।रिजल्ट बटन दबाकर अभ्यर्थी वार सी यू पर प्रदर्शित मतों को प्रपत्र 17 ग के भाग 2 पर प्रविष्ट करेंगे। टेस्ट वोट की विशेष परिस्थिति जिसकी आशंका बहुत कम है ,यदि पाई जाए तो उस अभ्यर्थी को प्राप्त मत में से टेस्ट वोट घटाया जाना है। इसी प्रकार प्रत्येक चक्र के लिए मतगणना की जानी है। 

किसी प्रकार की पृच्छा कक्ष में उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी से की जाएगी। मास्टर ट्रेनर के रूप में आदित्य झा, विजेंद्र सेठ, मनोज राय, रामदेव प्रसाद वर्मा, संजीव कुमार, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

डुमरी विस उप चुनाव के अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं ने करवाये अपने निर्वाचन व्यय लेखा पंजी की जाँच

गिरिडीह:33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा निर्वाचन हेतु किए जा रहे व्यय से संबंधित व्यय लेखा पंजी की जॉच हेतु निर्धारित तिथि दिनांक 28.08.2023 को व्यय प्रेक्षक, प्रमोद प्रसन्ना दातार, भा.रा.से., के द्वारा अनुमण्डल कार्यालय, डुमरी स्थित व्यय लेखा कोषांग में किया गया। 

जिसमें 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव, 2023 लड़ने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित होकर अपना निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का जाँच करवाया गया।

डुमरी उपचुनाव:रामगढ़ की जनता ने बता दिया कि राज्य में झामुमो की कोई जरूरत नहीं है,अब डुमरी की बारी:बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव में चुनावी प्रचार में आज पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रामगढ़ की जनता ने बता दिया है कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की कोई जरूरत नहीं है,इस सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में कभी नियोजन नीति तो कभी अन्य बहानों के नाम पर केवल ठगने का काम किया है। 

भाजपा नेता श्री मरांडी डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निमियाघाट के नगरी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को रामगढ़ की जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब डुमरी की जनता की बारी है, आप उन्हें बता दे कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की कोई जरूरत नहीं है।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,राज्य सरकार से लोग अपेक्षा करते हैं कि राज्य में अमन चैन शांति का वातावरण हो कानून का राज हो, लेकिन झारखंड में चोरी, डकैती, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।

 चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है,उन्होंने पुलिस को अपराध को रोकने नहीं बल्कि कहीं और लगा दिया है, पुलिस का काम होता है जनता को सुरक्षा देना किंतु इस सरकार ने पुलिस को वसूली के काम में लगा दिया है, जिससे राज्य में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

 

कहा कि वर्तमान समय में पुलिसिया जुल्म के कारण आम जनता त्रस्त है, किसी भी अपराधिक घटना के घट जाने पर जब आम आदमी पुलिस के पास जाता है तो त्वरित कार्यवाही की जगह उससे पैसे की मांग की जाती है, पुलिस अधिकारियों से जब पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि ऊपर देना पड़ता है। मौके पर भाजपा के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। जबकि इस सभा में महिलाओं एवं ग्रामीण पुरुषों की संख्या अधिक थी।

मौके बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी,आजसू नेता

रोशनलाल चौधर ,बीजेपी जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,पूर्व सांसद रविंद्र राय,रविंद्र पाण्डेय, प्रदीप साहू,जिला महावीर सिंह,सुरेश साव, दिनेश महतो, पाठक,श्याम सुंदर राम,कैलाश पंडित,गिरिडीह पूर्व मेयर सुनील पासवान,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, महिला मोर्चा निमियाघाट मंडल अध्यक्ष गीता पाण्डेय,उषा देवी, सुरेंद्र साहु,जिला मीडिया प्रभारी कामख्या गिरी,यदुनंदन पाठक,भोला साव,कामेश्वर पासवान,जिप सदस्य धनंजय प्रसाद,भाजपा नेत्री आदि मौजूद थे।

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतगणना कर्मियों को आज मिलेगा प्रशिक्षण


गिरिडीह. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग सोमवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में 240 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देगा. 

इसके लिये समय का निर्धारण कर दिया गया है. सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रशिक्षण चलेगा. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय, रामदेव वर्मा, सलीम अंसारी, नवीन कुमार, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा आदि देंगे. मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित जानकारी दी जायेगी. उक्त जानकारी समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ सह प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी अभिनव कुमार सिन्हा ने दी.