19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने दिया एक दिवसीय महाधरना, एमएलसी सहित कई राजनेता धरना में शामिल होकर दिया अपना समर्थन
गया। शहर के ऐतिहासिक गाँधी मैदान के 5 नमंबर गेट धरना स्थल पर बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आवाहन पर बिहार के सभी जिलों में ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के विरुद्ध राज्यव्यापी हड़ताल के दौरान 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया।
आयोजित एक दिवसीय गया जिले के सभी पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि शामिल हुए। धरना के माध्यम से मुखिया जनप्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना के मौके पर उपस्थित लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए सरकार के खिलाफ मुखिया महासंघ की मांगों को अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस आयोजित एक दिवसीय महाधरना में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ,वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, विधान परिषद के राजद एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव उपस्थित होकर धरना का समर्थन देते हुए मुखिया संघ व जनप्रतिनिधियों की आवाजों को बुलंद किया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार मुखिया जनप्रतिनिधियों के साथ छलावा कर रही है। जनता के वोट से हम लोग जीतकर आए हैं और क्षेत्र में कोई काम नहीं होने से रहा है। ग्रामीण जनता के द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा बोला जाता है। मुखिया जन प्रतिनिधि के अधिकारों को भी आए दिन छिनने का काम किया जा रहा है। मुखिया जनप्रतिनिधियों का मानदेय वेतन बहुत कम है उसमे बढ़ोतरी करने और मुखिया जी को हथियार का लाइसेंस देने की मांग किया है। साथ ही 19 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के पास ज्ञापन सौंपा गया है उसके बाद भी सरकार हम लोग की मांग पूरी नहीं कर रही है। उन्होंनने कहा कि हमलोगों को सरकार के द्वारा हाकमरी की जा रही है। अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर राजद एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों की स्थिति कमजोर थी तभी हमारा नारा था ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे मजबूत हो ग्राम सभा। इसी उद्देश्य को लेकर उनकी मांगों को अक्सर सरकार के सामने उठाया करते हैं। हमें खुशी हो रही है कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक कदम आगे बढ़ाया गया है, उन्होंने पूरी उम्मीद और आशा के साथ कहा कि हमारी मांगे सरकार जरूर पूरा करेगी। जहां तक जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की बात है तो हम सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाए, क्योंकि अभी भी बिहार में कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर लोग जाने से कतराते हैं लेकिन हमारे मुखिया जन प्रतिनिधि दिन-रात उनकी सेवा में लगे रहते हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 29 2023, 22:36