बीजेपी गया जिला नमामि गंगे के संयोजक रामप्रवेश सिंह के द्वारा संगठन का किया गया विस्तार, 4 सह संयोजक समेत 16 कार्यसमिति के मनोनित किये गए सदस्य
गया : भारतीय जनता पार्टी गया जिला नमामि गंगे का संयोजक रामप्रवेश सिंह के द्वारा संगठन को विस्तार किया गया। जिसमे चार सह संयोजक धनंजय पांडे,मनोज कुमार,विपुल पासवान,अमित कुमार बरनवाल मनोनित किए गए।
वहीं सोलह कार्यसमिति सदस्य मनोनित किए गए। जिनमें महेंद्र प्रसाद सिंह अधिवक्ता,शिव कुमार अधिवक्ता,सत्येंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता,दुर्गेश कुमार,अमित कुमार,आशीष कुमार,रवींद्र सिंह,मोहन कुमार,प्रकाश सिन्हा,राजन गुप्ता,सूरज रविदास,सौरभ कुमार,सतीश कुमार मिश्र,नागेंद्र प्रसाद शर्मा, सेतु कुमार,अजय कुमार सिंह का नाम शामिल है।
इस अवसर पर जिला की ओर से जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,अशोक प्रसाद भारती उपस्थित होकर सभी मनोनित सह संयोजक एवं सदस्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि नमामि गंगे भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट से गंगा किनारे बसे नमामि गंगे मिशन के तहत 4470 गांव का स्वच्छता आधारित एकीकृत विकास को दिशा देने के लिए गंगा ग्राम परियोजना शुरू करते हुए स्वच्छता को ध्यान देते हुए 2.96 गांव खुले शौचालय से मुक्त किया गया।
नमामि गंगे योजना के तहत होने वाले कार्य 231योजनाओं में गंगोत्री से शुरू होकर उत्तरप्रदेश ,उतराखंड,झारखंड,बिहार एवं बंगाल में विभिन्न जगहों पर स्वच्छता का काम किया जा रहा है। कुल 32 परियोजनाओं में 871.74 करोड़ रुपए की लागत से सीवर, स्वच्छता,सफाई के कार्यों का निर्माण से संबंधित है।
भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए2014 में नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नमामि गंगे के तहत गंगा संरक्षण मिशन शुरू किया गया। जिसमे बीस हजार करोड़ रुपए का ड्रीम प्रोजेक्ट है। आज हमलोग शपथ ले नदी सरोवर को प्रदूषण को रोकने के कूड़ा करकट न डाले साथ ही साथ समय समय पर नमामि गंगे बैनर तले श्रम दान कर सफाई कर जन चेतना चलाकर गयाजी के फल्गु नदी को प्रदूषण मुक्त के लिए अभियान चलाए।
Aug 29 2023, 17:57