रामगढ़ की चुनाव एनडीए बाय फॉल्ट जीत गई,लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा:मिथिलेश ठाकुर
गिरिडीह:पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने डुमरी उपचुनाव में चुनावी प्रचार के क्रम में सोमवार को कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ दा ने जनता के लिए अपनी जान दे दी है, उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक-एक वोट देने का जनता काम करेगी, और जिस तरह से जनता ने चौथे टर्म में उन्हें चुनकर विकास के लिए भेजा था, उन कामों को पूरा करने का प्रयास उनकी पत्नी बेबी देवी कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि बेबी देवी एक लाख से अधिक वोटो से विजई होगी। इस सवाल पर कि एनडीए नेता सुदेश महतो कह रहे हैं कि मैं क्षेत्र में यह भी देख रहा हूं कि पिछले साल तीन वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने क्या क्या काम किया है, जबकि कुछ भी काम नहीं हुआ है।
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी आंखों पर चश्मा लगा हुआ है, यह ऐसा चश्मा है जिससे बाहर की चीज नहीं दिखती है। कहा कि सुदेश महतो 19 साल तक सरकार के साथ रहे और अब तिल मिलाए हुए हैं।उनकी बौखलाहट की हमें कोई चिंता नहीं है और उनकी हम चिंता नहीं करते हैं, चिंता हमें जनता की है, इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने कहा कि बाय फॉल्ट रामगढ़ के चुनाव वह जीत गए।लेकिन इस बार डुमरी उपचुनाव में ऐसा नहीं होगा,जीत बेबी देवी की ही होगी।
Aug 29 2023, 11:48