झापीपा के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज सिंह बेसरा ने किया एआईएमआईएम को समर्थन , चुनाव में इंडिया और एनडीए गठबंधन से अलग हटकर तीसरे विकल्प की बात कही
गिरिडीह:डुमरी यूपी चुनाव में आईएनडीआईए,एनडीए तथा एआइएमआइएम के दिग्गज नेताओं का जोरदार चुनाव प्रचार जारी है। एक दूसरे नेताओं एवं दलों पर आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे हैं।इस बार खास बात यह देखने को मिल रही है कि अधिकांश दलों का झुकाव ग्रामीण एवं आदिवासी बहुल इलाकों की ओर अधिक है, जहां जा जाकर बैठके एवं सभाएं के साथ-साथ जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहे हैं। कई नेताओं ने तो यहां डेरा डाल रखा है।
इसी क्रम में झारखंड पीपल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज सिंह बेसरा ने डुमरी के विनोद बिहारी चौक में कहा कि क्षेत्र की स्थिति के लिए दोनों ही गठबंधन दोषी हैं,इसलिए उनकी पार्टी ने एआईएमआईएम को तीसरे विकल्प के रूप में समर्थन देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि डुमरी क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के लिए दोनों गठबंधन के दल जिम्मेदार हैं, हमेशा जनहित की अनदेखी हुई है, जिसके कारण डुमरी विधानसभा क्षेत्र की स्थिति अत्यंत दयनीय है।कहा कि डुमरी को अखाड़ा नहीं बनने देंगे।
बता दें कि इस उप चुनाव में झापीपा के प्रत्याशी बैजनाथ महतो ने अपना नाम वापस ले लिया है।जिसके बाद पार्टी ने इस उप चुनाव में असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी को समर्थन देने का फैसला किया है।
Aug 28 2023, 13:29