डुमरीउपचुनाव:राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तलाशी ,पहुंची 3 थानों की पुलिस
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला
गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रतिद्वंदी दलों एवं गठबंधनों द्वारा एक दूसरे पर ताबड़ तोड़ वैचारिक हमले तेज हो गए हैं।जहां एक ओर इस सीट के लिए विभिन्न दलों के दिग्गज नेताओं ने डेरा जमा रखा है।वहीं सुबह होते ही दूर दराज गांवों की ओर पलटन निकल पड़ती है।
ऐसे में डुमरी,मधुबन और निमियाघाट थानों की पुलिस ने बीती रात यहां ठहरे भाजपा नेता राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तलाशी ली।
जिले में डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत इसरी बाज़ार के स्टेशन रोड में अवस्थित तृषा होटल में ठहरे राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के कमरे की तीन थानों की पुलिस द्वारा 26 अगस्त की देर शाम तलाशी पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने आज राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है।
बताया जाता है कि डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के चुनाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे और सोमवार को डुमरी में होने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेई के कार्यक्रम को लेकर राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू के होटल तृषा के कमरे की 26 अगस्त की देर रात छापेमारी को लेकर भाजपाईयों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्रवाई राज्य सरकार की बौखलाहट को दर्शाता है,क्योंकि राज्य सरकार के इशारे पर उड़न दस्ता टीम के अधिकारी डुमरी के होटल तृषा में पैसे का भंडार जब्त करने के लिए रेड मारने गए थे, लेकिन मिला कुछ नही। जबकि भाजपा के राज्य सभा सांसद श्री साहू ने रेड करने आए अधिकारियों से पूछा भी कि वे किनके निर्देश पर आए है और क्या उनके पास चुनाव आयोग का कोई पत्र है। लेकिन रेड करने आए अधिकारियों ने लेटर होने की बात से हाथ खड़ा कर दिया। वहीं रेड में कुछ हासिल नही होने के बाद भी सारे अधिकारी और पुलिस जवानों के साथ निकल गए।
भाजपा के गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डुमरी उप चुनाव हारने के भय से राज्य सरकार जिला प्रशासन का सहयोग लेकर अब एनडीए को भयभीत करना चाहती है। लेकिन डुमरी की जनता समझ चुकी है कि झामुमो और पूरा आईएनडीआई गठबंधन की हार तय है तो अधिकारियों का सहारा लेकर भाजपा नेताओं पर ऐसे छापेमारी करा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसे कार्रवाई से भाजपा नेता डरने वाले नही हैं।उन्होंने जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रशासन किसी सरकार के दबाव पर काम नही करेL।
Aug 27 2023, 21:39