/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz सत्संग समागम से सात्विक होता है जीवन -सुनिता चौधरी‌ Ramgarh
सत्संग समागम से सात्विक होता है जीवन -सुनिता चौधरी‌


रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा में आयोजित संत निरंकारी समागम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा विधायक सुनिता चौधरी शामिल हुईं।

इस अवसर अवसर पर शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक  सुनिता चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में लोग तामसिक प्रवृत्ति की ओर जल्द आकर्षित होते हैं। मानव जीवन हमें एक दूसरे के परोपकार और आपसी सद्भावना से जीने के लिए है। 

सत्संग समागम से जीवन सात्विक होता है।मानव जीवन जीवन का उद्देश्य पूर्ण होता है। आयोजन को लेकर उन्होंने संत निरंकारी समागम की समिति के सोनी कुमारी झुमरी तिलैया चंपा भाटिया रांची राजकुमार किरार रांची धन्यवाद देते हुए उपस्थित लोगों से सत्संग समागम में भाग लेने और श्रवण कर सत्संग से मिले उपदेश को जीवन में उतारने का आग्रह किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ नगर परिषद कमिटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,वार्ड पार्षद 26 देवधारी महतो, प्रभात कुमार, संजीत शाह, दयानंद प्रसाद, मुखी रजरप्पा प्रोजेक्ट,अशोक चौहान मुखी, सतनारायण शाह, परमेश्वर करमाली,सहित रामगढ़ जिला एवं रांची जॉन के संत महापुरुष एवं बहनों के हजारों की संख्या में उपस्थित है।

हजारीबाग को वंदे भारत के बाद मिलने जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात

रामगढ़:- हज़ारीबाग लोकसभा के रेल कार्यों में एक और उपलब्धि जुड़ रही है। वंदे भारत के बाद क्षेत्र को अब इंटरसिटी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। 12 सितम्बर को रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया जायेगा। इसका संचालन वाया जमुआ, धनवार, महेशपुर हाल्ट, कोडरमा, हज़ारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे से होकर होगा।

सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग से इसकी शुरुआत को लेकर काफी समय से प्रयासरत थे। उनके प्रयासों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। 

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से लाखों यात्रियों को अत्यंत सुविधा होने वाली है। यात्री अब बस से भी कम किराये में यात्रा कर सकेंगे, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने की खबर से क्षेत्रवासियों में अपार ख़ुशी व उत्साह है। जनता इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री जी व अपने लोकप्रिय सांसद को कोटि-कोटि धन्यवाद दे रही है।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि संसदीय क्षेत्रवासियों की रेल संबंधी एक और मांग अब पूरी होने जा रही है। 12 सितम्बर को एक और ऐतिहासिक दिन हज़ारीबाग के इतिहास में दर्ज़ हो जायेगा। हमारा प्रयास यात्रियों के लिए सदैव हर बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाना रहा है। 

क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न विकास कार्य जारी हैं। अमृत स्टेशन योजना से बरकाकाना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में रेल सेवाओं का परिदृश्य बदलेगा।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से लगातार मुलाकात कर क्षेत्र में रेल संबंधी कार्यों पर चर्चा कर रहा हूँ। इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत होना इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। मैं इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देता हूँ। उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी का अनंत आभार व्यक्त किया।

मां भारती को परम वैभव पर पहुंचना है : रंजन फौजी

रामगढ़: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को जिला महामंत्री रंजन फौजी के नेतृत्व में बूथ संख्या 44 पर बूथ अध्यक्ष रवि सिंह, रामगढ़ कैंट मंत्री अजीत गुप्ता, जवाहर राय, तपन चक्रवर्ती, फनिंदर सिंह, सुमित दास, राजू गुप्ता, आकाश गुप्ता, नीरज सिंह, शैलेंद्र राय, पंकज दांगी, उपेंद्र साव, प्रमोद कुमार इत्यादि कार्यकर्ताओं के साथ सभी ने सुना।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रंजन फौजी ने कहा कि जिस तरह से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान का चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करा इतिहास रच विकसित भारत का शंखनाद किया है, उसी तरह भारत के नागरिक अपने सनातन ज्ञान का उपयोग कर मां भारती को परम वैभव पर पहुंचने के लिए कृत संकल्पित हो। 

इस अवसर पर बूथ संख्या 44 के पन्ना प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं की भी बैठक हुई जिसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई।

रेफरल अस्पताल भरेचनगर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण


रामगढ़:- उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ रेफरल अस्पताल भरेचनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।

 मौके पर उपायुक्त ने अस्पताल के उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय अस्पताल में उपस्थित रहकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।

 इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल परिसर की चार दिवारी को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू, प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, नगर प्रबंधक नगर परिषद, रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।

गिरिडीह:नावाडीह से चोरी हुए तीन सोलर प्लेट व विभिन्न सामग्रियों सहित 1 गिरफ्तार,टेंपो जब्त

गिरिडीह:एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने आज शुक्रवार को देर शाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर संपूर्ण गिरिडीह जिला में आदर्श आचार संहिता लागू है तथा संपूर्ण जिला में पुलिस बल के द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान 24/25 अगस्त को एसपी गिरिडीह को सूचना प्राप्त हुई थी कि नावाडीह क्षेत्र से चोरी किया हुआ सोलर प्लेट को टेम्पू में लोड कर भेंडरा तरफ से निमियाघाट थाना क्षेत्र की तरफ लाया जा रहा है।

जिस पर 25-8-2023 को निमियाघाट थाना के थाना प्रभारी साधन कुमार एवं पुअनि असीम कुजूर व निमियाघाट थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल के द्वारा टेंम्पू सहित तीन सोलर प्लेट,एक सीसीटीवी कैमरा,एक समरसेबल,एक विद्युत तड़ित चालक,20 फीट लंबा बिजली तार को ग्राम हुरसोदी में ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया गया है।

साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति शमीम अंसारी पिता ताज हुसैन ग्राम ठाकुरचक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस संबंध में थाना कांड संख्या 68/23 दर्ज की गई है।

बस स्टैंड एवं अन्य विकास कार्यों का लेकर वरीय अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने पैंकी व दिगवार क्षेत्र का किया निरीक्षण


रामगढ़: रामगढ़ जिले के विकास के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 33 अंतर्गत पैंकी व दिगवार क्षेत्र के विभिन्न खाली जमीनों का निरीक्षण किया। 

रामगढ़ शहर को जाम मुक्त करने व भविष्य के मद्देनजर शहर को विकसित करने को लेकर उपायुक्त ने उक्त जमीनों पर बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, शॉपिंग कंपलेक्स आदि निर्मित करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सह अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन सहित अन्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। 

इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू, प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़, नगर प्रबंधक नगर परिषद रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

रामगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मांडर विधानसभा क्षेत्र की विधायक नेहा शिल्पी तिर्की उपस्थित हुई। 

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में CAG ने केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट पेश की है हम इस विषय पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं, क्योंकि हम चाहते हैं कि झारखंड को पता चले कि मोदी सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में अपने लोगों को कहां और कैसे धोखा दिया है। 

और बाबूलाल मरांडी और अन्य भाजपा नेता इस बारे में कुछ भी नही बोलेंगे, उन्हें सरकार बनाने की लत है और वे केवल लोगों का ब्रेन वॉश करेंगे।

हम इस बात से हैरान हैं कि जो सरकार बात करती है न खाएंगे और न खाने देंगे, वह अब खा भी रहे है औरअपने अमीर दोस्तों को खिला भी रहे है। सुश्री तिर्की ने कहा कि

• CAG ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन, आरोग्य योजना (PMJAY) स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन मेंअनियमितताओं का खुलासा किया। योजना के database में मृतक के रूप में दर्ज 3,446 रोगियों के इलाज के लिए कुल 6.97 करोड़ रुपये वितरित किए गए। • स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक ही मोबाइल नंबर पर कई लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया था। इसमें कहा गया है कि 7.49 लाख लोग एक ही मोबाइलनंबर9999999999 पर लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत हैं।

• यह पता चला है कि कई राज्यों में अल्पसंख्यक छात्रवृति कार्यक्रम के तहत 53% संस्थान फर्जी है, जिससे 5 वर्षों में 144.83 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। 

सरकार ने पेंशन योजनाओं की धनराशि अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगा दी. 2017 और 2021 के बीच, केंद्र की सामाजिक सहायता योजनाओं के 2,103 लाभार्थियों को उनकी मृत्यु के बाद भी पेंशन दी गई।

● Ten Board of India को Tribal Subplan के लिए बजट आवंटन निर्धारित करना है, जिसे केंद्रीय मंत्रालय से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के विकास के लिए धन दिया जाना चाहिए। नीति आयोग अनुसूचित जाति उपयोजना के लिए 8.3% धनराशि का अनिवार्य आवंटन प्रदान करता है, जिसमें से केवल 3% इस उद्देश्य के लिए निर्देशित किया गया था और अनुसूची जनजातीय उपयोजना का आवंटन निधि का 4.3% आवंटन होना चाहिए था, लेकिन केवल 2% था। रिपोर्ट में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि एक लाभार्थी के खाते मैं 1.55 करोड़ रुपये पड़े थे, जो समय अवधि के साथ एक नया कारखाना स्थापित नहीं कर सका। इसके अलावा भारत में 15 बड़े चाय बागान बंद हैं. जिससे 17000 चाय बागान श्रमिकों का जीवन प्रभावित हुआ है।

• CAG पाया गया कि पांच टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा नियमों का उल्लंघन कर यात्रियों से कुल 132.05 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई INHAI ने निर्माण की विलंबित अवधि के दौरान तीन टोल प्लाजा में user शुल्क एकत्र करना जारी रखा, हालांकि NH FEE AMENDMENT RULE 2013 नियम में कहा गया है कि विलंबित अवधि के लिए कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

• Dwarka Expressway के लागत बढ़कर 250.77 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर हो गई, जबकि आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी द्वारा अनुमोदित प्रति किलोमीटर लागत 18.20 करोड़ रुपये थी। संवाददाता सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान, पूर्व विधायक श्रीमती ममता देवी, रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रियाज अंसारी, जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव,जिला सचिव संजय साव इत्यादि मौजूद थे।

रामगढ़:गोला प्रखंड के साडम पंचायत के पथलगढ़ा गांव में हाथियों के झुंड के कुचलने से महिला की हुई मौत

रामगढ़:- गोला प्रखंड के साडम पंचायत के पथलगढ़ा गांव में सुबह 5:30 में जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में शौच के लिए जा रही महिला रमनी देवी पति स्व जांगलू प्रजापति उम्र 65 साल को 3 हाथियों ने उठाकर पटक दिया जिससे घटना स्थल में ही मौत हो गई।

जानकारी के बाद पुर्व विधायक श्रीमती ममता देवी जी के निर्देश पर घटना स्थल पहुंचे हुए पुर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो गोला मध्य पुर्व जिला परिषद् प्रत्याशी मनोज पुजहर जी साथ ही तुरंत फोरेस्ट विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर मुआवजा देने की बात किए!

कृषि मंत्रालय के चीफ सेक्रेटरी ने बेटे और बेटी का जन्म दिन मनाया डिवाइन ओंकार मिशन के छात्रों के बीच , राज्य के कई आला अधिकारी हुए शामिल

रामगढ़:- एक निजी कार्यक्रम में डिवाइन ओंकार मिशन के विवेकानंद हॉल में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कृषि मंत्रालय के चीफ सेक्रेटरी अबुल बकर सिद्दीकी कृषि विभाग के डायरेक्टर विकास कुमार नितेश रामगढ़ जिले के उपायुक्त चंदन कुमार अबुल बकर सिद्दीकी के बेटे और बेटी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों के बीच उपस्थित हुए बच्चों ने बहुत गर्म जोशी से उन सभी का स्वागत किया।

 सभी ने मिलकर केक काटा बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया चीफ सेक्रेटरी के सौजन्य से सभी बच्चों को गिफ्ट बांटा गया और सभी बच्चों के लिए बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज भोजन का इंतजाम कराया गया।

 इस मौके पर डिवाइन ओंकार  मिशन हाई स्कूल के प्राचार्य मुकुंद कुमार उपप्राचार्य कुमारी अनीता निर्मला मेहता राजू रंजन नीतू नागिनसुरेंद्र देवी रीना श्वेता गीता ममता सुनीता उषा झायो पारो झुंझी देवी कविता राधेश्याम जी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

आज हिंदुस्तान के ज्ञान का डंका संपूर्ण विश्व में बज रहा है : रंजन फौजी



रामगढ़: चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग हिंदुस्तान के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन की तरह स्थापित हो गया है। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री रंजन फौजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदुस्तान का चाैहुमुखी विकास हो रहा है । 

जिस तरह से उन्होंने देश की रक्षा के साथ-साथ विज्ञान प्रौद्योगिकी, वित्तीय अर्थव्यवस्था एवं गुलामी की मानसिकता को आजाद कर सोने की चिड़िया जैसा हिंदुस्तान को बनाने का कार्य कर रहे हैं उससे प्रत्येक हिंदुस्तानी का सीना गौरव से चौड़ा हो रहा है। हिंदुस्तान नृत्य नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। देश के वैज्ञानिक, सैनिक, व्यापारी, किसान एवं श्रमिक सभी को एक अच्छा वातावरण मिल रहा है, जिससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ देकर ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं। हिंदुस्तान की संपूर्ण जनता को पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत जल्द ही भारतवर्ष वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांत के साथ विश्व गुरु बनेगा।

 हिंदुस्तान के कोटी-कोटी माताओं, बहनों, बुजुर्गों, श्रमिकों, दलितो, शोषितो, वंचितों सभी का आशीर्वाद देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहा है, वह और भी मजबूती से इसी तरह मां भारती की सेवा करते रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ कैंट के मंत्री अजीत गुप्ता, आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनीष चोपड़ा, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसाय प्रदीप सिंह, एमपी सिंह, उज्जवल सिंह, छोटी शर्मा, संतोष सिंह, नावलेश रजक, मोहन मुंडा, संदीप उरांव इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे।