सूबे के क़ृषि मंत्री पहुंचे अमारूत, विगत दिनों पूर्व पोखर में डुबकर बच्चे की हुई थी मौत, पीड़ित परिजन सें मिलकर दिया सांत्वना
गया/डोभी। डोभी प्रखंड के अमारूत में बिगत दिनों पूर्व 11 वर्षीय बच्चे क़ी अमारूत पोखर में डुबकर मौत हो गया था। इसको लेकर सूबे के क़ृषि मंत्री सर्वजीत कुमार पीड़ित परिजन से मिले और परिजन के माता एवं परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया। वही आपदा से मिलने वाली राशि के बारे में अबगत कराया एवं अन्य समस्याओ को लेकर अवगत कराने क़ी बात कहा। उन्होंने कहा दलित परिवार का ये सदस्य है।
इन्हे आपदा सम्बंधित लाभ जल्द मुहैया कराया जाय। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी कहा सरकार के हरियाली मिशन के तहत तालाब का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। जिससे क़ी वाटर लेयर बना रहे। आम लोगों को वाटर लेवल क़ी चिंता को सरकार ध्यान में रखते हुए इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है। तलाव पोखर एवं नदी में बने गड्ढे से बच्चों को बचाएं। कृषि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री डोभी प्रखंड के पचरतन पंचायत के मुखिया चमेली देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि मोनारिक पासवान से मिले एवं क़ृषि क्षेत्र में विकास सम्वधित जानकारी प्राप्त किया।
इस दौरान उन्होंने ने कहा जिला क़ृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है क़ी डोभी प्रखंड के बिभिन्न गावों में भी किसानो को क़ृषि सम्वधित लाभ क़ी जानकारी दिया जाय, जिससे क़ी क्षेत्र के किसान भी क़ृषि क्षेत्र में बिकसित हो सके। इस मौके पर पचरतन पंचायत के किसान ने कृषि मंत्री का स्वागत भी किया।
रिपोर्ट; महेंद्र कुमार
Aug 27 2023, 18:12