गिरिडीह:चार दिन से लापता युवक की बाइक लावारिस हालत में मिली;परिजनों में विलाप,जांच की गति धीमी
गिरिडीह:एक युवक अपने मित्र के पास जाने को कह कर बाइक पर सवार होकर घर से निकला,जिसका चार दिनों से कुछ पता नहीं चल पाया है।
बीते गुरुवार 24 अगस्त को राजधनवार थाना क्षेत्र स्थित लालबाजार निवासी युवक आजाद अंसारी अपने दोस्त से मिलने अपनी बुलेट बाइक से बगोदर के बरमसिया गया था। उसके बाद से उक्त युवक लापता बताया जा रहा है।
इधर रहस्मयी ढंग से उक्त लापता युवक की बुलेट बाइक जेएच 24 एच 2824 घटना के तीसरे दिन शनिवार को जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला स्थित कब्रिस्तान के पास एनएच 19 से लगे लावारिस स्थिति में पाई गई है। बुलेट पाए जाने की सूचना पर राजधनवार पुलिस और लापता युवक के परिजन बगोदर पहुचे और उन्होंने बाइक की पहचान की है।जिसके बाद लापता युवक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर काफी परेशान हो रहे हैं।इस बाबत लापता युवक की बहन ने आज इस संवाददाता से पूछा कि मेरे भैया का पता नहीं चलेगा क्या, आप लोग कुछ करें।
वहीं लापता आजाद अंसारी के पिता अनवर अंसारी ने बताया कि 24 अगस्त को उनका पुत्र अपने एक दोस्त को बरमसिया से लाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके कुछ घण्टे बाद फोन पर बताया कि उक्त दोस्त सरिया गया हुआ है, वहाँ से मिलकर आता हूँ। बाद में युवक की माँ ने जब बेटे के फोन पर कॉल किया तो किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कॉल रिसीव किया गया और कहा गया कि थोड़ी देर में आजाद से बात करवाता हूँ,मोबाइल की बैटरी कम है,हमलोग धनबाद जा रहे हैं।इसके बाद फोन ऑफ कर दिया गया।
घटना को लेकर परिजन सहमे हुए हैं और किसी अनिष्ट की आशंका से भयभीत हैं, परिजनों ने बताया कि मामले को लेकर राजधनवार थाने में लिखित सूचना दी गई है जिसके बाद पुलिस आजाद को तलाश कर रही है, वहीं परिजन भी अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं,मामले के तीन दिन बाद लापता युवक की बाइक लावारिस स्थिति में मिलने से परिजन काफी डरे व सहमे हुए हैं।वहीं परिजनों के मुताबिक लापता युवक की मोबाइल की लोकेशन हजारीबाग में मिलने की बात कही गई है।
Aug 27 2023, 14:54