नन्दवंशी चेतना मंच के द्वारा निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा, नंदवंशी समाज के लोगों ने एकजुटता का दिया परिचय
गया शहर के गांधी मैदान से नंदवंशी चेतना मंच के द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह तिरंगा यात्रा गांधी मैदान से निकलकर राय काशीनाथ मोड, डाक बंगला रोड, जीबी रोड, टावर चौक होते हुए रामना रोड, कोईरी बारी होकर पुन: संग्रहालय पहुंचकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के उपरांत संग्रहालय सभागार में सम्मान समारोह सह सभा का भी आयोजन नन्दवंशी चेतना मंच के द्वारा किया गया।
तिरंगा यात्रा में मगध प्रमंडल सहित अन्य जिले के नंदवंशी समाज के लोग शामिल होकर समाज के एकजुटता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नंदवंशी के अलावे अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुछ देकर एवं माला पहनकर किया गया ।तिरंगा यात्रा के मौके पर नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नंदवंशी ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है कि समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर एकजुटता का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि नंदवंशी समाज के लोगों में जो भ्रांतियां हैं उसे दूर कर अपने समाज के प्रति जागरूक करने का प्रयास इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है।
वही प्रदेश अध्यक्ष चंदन नंदवंशी ने भी कहा कि समाज को एक नई दिशा देने के लिए नन्दवंशी चेतना मंच का गठन किया गया है। इस मंच के द्वारा लोगों को अपने समाज के प्रति जागरूक करना है। महेश मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने भी बताया कि इस तिरंगा यात्रा में लगभग 5000 की संख्या में नंदवंशी समाज के लोग शामिल हुए हैं। इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। सम्मान समारोह के मौके पर आगंतुक आतिथियो द्वारा समाज के कई महिलायाएं एवं पुरुषों को समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 26 2023, 21:30