गिरिडीह:सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण
डुमरी उपचुनाव को लेकर ईवीएम की इकाइयों का संयोजन कर मॉक पोल का कराया गया हैंड्स ऑन
गिरिडीह:डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर आज 26.08.2023 को समाहरणालय सभा कक्ष में सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।मौके पर पीपीटी के माध्यम से माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।
माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केंद्र पर पूरे चुनाव प्रक्रिया को बहुत ही सूक्ष्म रूप से अवलोकन करते हुए सामान्य प्रेक्षक को रिपोर्ट उपलब्ध कराना है। माइक्रो आब्जर्वर को पूरे चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ ईवीएम की इकाइयों को संयोजन कर मॉक पोल का हैंड्स ऑन कराया गया ।
प्रपत्र 17 ग पीठासीन की डायरी एवं मॉक पोल रिपोर्ट, मतदाता सूची एवं अनुपूरक सूची,एसडी लिस्ट,निविदत वोट,चैलेंज वोट एवं टेस्ट वोट के बारे में बताया गया। माइक्रो आब्जर्वर के लिए भरे जाने वाले प्रपत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री आदित्य झा श्री विजेंद्र सेठ श्री मनोज राय उपस्थित थे।
Aug 26 2023, 21:12