गया में पुलिस की कार्रवाई: ट्रक से डकैती करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, चालक के छाती पर चाकू से हमला कर लूट लिया था ट्रक और सामान
गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती करने वाले तीन अपराधी को लूट गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार, चंदन कुमार है जो डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा का और पवन कुमार चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किया है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चाकन्द थाना अंतर्गत डुमरी गांव से थोड़ा पीछे एनएच 83 पर एसी से लदी ट्रक को एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधी के द्वारा हथियार के बल पर ट्रक को रुकवा लिया था और चालक को चाकू से वार कर घायल कर दिया था और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर डेल्हा थाना अंतर्गत सीमेंट गो-डाउन के पास ले गया और एसी से लदा सारा सामान को उतार लिया, इसके बाद घायल चालक के द्वारा चाकन्द थाना में लिखित आवेदन देकर मामला को दर्ज कराया जिसके बाद कांड संख्या 281/2023 दर्ज कर कारवाई शुरू की गई.
इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और कांड के उद्वेदन एवं सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया। इस दौरान सूचना के आधार पर डकैती की घटना में शामिल अपराधी राहुल कुमार, पवन कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ किया गया तो उसने डकैती की घटना में अपना संलिप्ता को स्वीकार। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटे गए सामान का बरामदी की गई और ट्रक को डेल्हा ठाकुरबारी मंदिर के बगल से बरामद किया गया। वही, इस घटना में शामिल एक अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 26 2023, 20:28