गिरिडीह:पुलिस ने रिनॉल्ट डस्टर में लदे 43 किलो गांजा पकड़ किया जब्त
गिरिडीह:सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है कि दिनांक 25.08.20123 को समय करीब नौ बजे रात्रि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग के वाहन में सरिया बगोदर होते हुए अवैध गांजा का परिवहन किया जा रहा है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त सूचना को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर -सरिया एवं थाना प्रभारी बगोदर को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
प्राप्त सूचना के 10 मिनट के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर - सरिया श्री नौशाद आलम एवं थाना प्रभारी बगोदर नितीश कुमार द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से सरिया के तरफ से आने जाने वाले वाहनों की जाँच प्रारंभ की गई। जाँच के क्रम में समय करीब 9.30 बजे एक सफेद रंग की रिनॉल्ट डस्टर कार जो सरिया की तरफ से आ रही थी पुलिस को देखकर तेजी से गाड़ी घुमाकर पुनः सरिया की तरफ भागने लगा। वाहन का जाँच कर रहे पुलिस कर्मी द्वारा वाहन का पीछा करने पर डस्टर कार का ड्राईवर गाड़ी को बगोदर सरिया रोड स्थित तिलैया पुल के पास खड़ा कर वाहन चालक अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ।
तदोपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन की जाँच करने पर वाहन से तीन बैग एवं एक प्लास्टीक की बोरी में कूल 40 पैकेट गांजा बरामद किया गया। जिसका वजन करीब 43 किलो है। बरामद गाँजा एवं वाहन को विधिवत जप्त करते हुए अज्ञात गांजा तस्कर, वाहन सं जेएच 12ई - 8647 मालिक एक चालक के विरूद्ध बगोदर थाना कांड सं0- 158/23 दिनांक 25.08.2023 धारा 20(बी) (ii) (c) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में टीम के सदस्य नौशाद आलम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया,नितिश कुमार थाना प्रभारी बगोदर, पुलिस अवर निरिक्षक चन्दर कुमार सिंह बगोदर थाना पुलिस अवर निरिक्षक नरेश कुमार महतो बगोदर थाना,पुलिस अवर निरिक्षक रामदुलार सिंह बगोदर थाना सहित बगोदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Aug 26 2023, 17:30