गिरिडीह: अनाथ बहन से शादी करना चाहता था मौसेरा भाई, सुसाइड नोट लिख लड़की ने कर ली आत्महत्या
गिरिडीह: जिले में भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।जिसमें एक बहन की आत्महत्या का कारण और कोई नहीं बल्कि उसका मौसेरा भाई बना।
जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में रिश्ते में मौसेरा भाई लगने वाला युवक अपनी ही बहन के साथ शादी करना चाह रहा था. युवती ने किया इंकार तो युवक उसे प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित लड़की ने आत्महत्या कर ली।
हैरानी तो इस बात की है कि एकतरफा प्यार का दवाब कोई और नहीं उसका अपना मौसेरा भाई बना रहा था.मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र का है. दरअसल, रिश्ते में मौसेरा भाई लगने वाला युवक अपनी ही 17 वर्षीय नाबालिग बहन के साथ शादी करना चाह रहा था. युवती ने इंकार किया तो वह उसे प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली.
नाबालिग के नाना वासुदेव पंडित ने पुलिस को बताया कि बरवाबाद निवासी सुखदेव पंडित का बेटा धर्मेंद्र पंडित उनकी नातिन से एकतरफा प्रेम करता था और उससे शादी भी करना चाहता था. युवक रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है. इस कारण नाबालिक उससे शादी नहीं करना चाहती थी. सोमवार की रात धर्मेंद्र पंडित,उसकी मां सुमनी देवी और उसकी नानी आदि लड़की के घर आये और शादी का दबाव बनाने लगे. इस दौरान उन्होंने लड़की को खरी-खोटी भी सुनायी. मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर लड़की ने मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे अपने घर में ही आत्महत्या कर ली.
बताया जाता है कि लड़की के मां की मौत बचपन में ही हो गयी थी. जिसके बाद घर-परिवार संभालने के लिए पिता ने दूसरी शादी कर ली थी. दो साल पहले उसके पिता का भी निधन हो गया. जिसके बाद से नाबालिग अपनी सौतेली मां के साथ रह रही थी. वहीं वह 10वीं की पढ़ाई कर रही थी. लड़की दो भाई भी हैं.
लड़की ने एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि 'आज अपनी जान दे रही हूं. अपनी जान देने का कारण मैं ही हूं, मैंने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसकी वजह से जान दे रही हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है, मेरे परिवार का बिल्कुल ही नहीं है, मैं चाहती हूं कि मेरे परिवार को कोई दोष न दे और मेरे मरने के बाद कोई भी मेरे परिवार को ताना ना मारे,मेरी गलती यह है कि मैंने किसी पर भरोसा किया,पर उसने मुझे गलत समझा, जिस पर भरोसा किया था, वह कोई और नहीं, मेरा भाई लगता है। वह मुझसे शादी करना चाहता था,पर मैं उसे भाई मानती थी,उसने अपने मम्मी-पापा को बोल दिया कि वह मुझसे शादी करेगा, उसके परिवारवालों ने मेरे परिवारवालों को बहुत भला-बुरा बोला, मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से मेरे परिवार को कोई भला-बुरा बोले, मेरे परिवार वालों ने भी मेरा साथ नहीं दिया, पर कोई बात नहीं। अब मैं अपने परिवार से बहुत दूर जा रही हूं,मेरे मरने के बाद मेरे परिवार पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाये और मेरे मरने के बाद मेरे दोनों भाइयों का ख्याल रखा जाये, क्योंकि मैं अपने भाइयों से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं,मुझे माफ कर देना मेरे भाई, मैं इस बार तुम लोगों को राखी नहीं बांध पाऊंगी. मुझे पता है कि मैं जिसके कारण मर रही हूं, वह भी नहीं बचेगा, क्योंकि वह मुझसे बहुत प्यार करता है. उसने मुझे बर्बाद कर दिया,सबसे ज्यादा उसकी मम्मी और नानी ने मुझे बहुत कुछ बोला है.... गुडबाय'
मामले को लेकर हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट लिखकर लड़की ने आत्महत्या कर ली,शव जब्त कर लिया गया है,रात होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है, सुसाइड नोट भी जब्त कर लिया गया है. पीड़ित परिवार ने शिकायत नहीं की है,आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Aug 25 2023, 20:22