गिरिडीह शहर में हुई छिनतई की घटना में संलिप्त बिहार के कटिहार के कोड़ा ग्रुप का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे
गिरिडीह: बैंकों के आसपास से ग्राहकों से छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बिहार के कोड़ा ग्रुप का शातिर सदस्य हुआ गिरफ्तार।इसी गिरोह द्वारा बीते 18 अगस्त को कोडरमा से आए दंपति से स्थानीय नटराज चौक से एक लाख चालीस हजार रुपए छिन ली गई थी।
जिसमें बैंक की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान की गई।वहीं इस संबंध में बताया जाता है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी की शहरी क्षेत्र के नटराज चौक के समीप हुई लूटपाट मामले में शामिल एक अपराधी जो की कोड़ा ग्रुप का सदस्य गावां थाना इलाके में छिपा हुआ है।
जिसके बाद एसपी ने गांवा पुलिस एवं नगर थाना पुलिस को आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर अपराधी की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।इसके बाद गिरिडीह से नगर थाना पुलिस की एक टीम ने गावां और तीसरी के इलाके में अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने लूटपाट की घटना में शामिल कोड़ा ग्रुप के एक सदस्य को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी तस्वीर के जरिए पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
इससे पूर्व बिहार के कटिहार का कोड़ा गिरोह का गिरिडीह शहर में सक्रिय रहने का प्रमाण सामने आया था। पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि की गई।
वहीं इस गिरोह के शातिर अपराधी मनीष यादव का पुलिस द्वारा फोटो भी जारी किया गया था। साथ ही पिछले दिनों स्टेट बैंक से रुपए निकासी करके बाहर निकले कोडरमा के दंपति से छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। घटना के दिन का सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस ने रिलीज किया था, जिसमें मनीष यादव नामक शातिर हाफ पैंट व लाल रंग की टीशर्ट में दिख रहा है।
घटना के दिन मनीष को भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के अंदर भी देखा गया था।पकड़े गए अपराधी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Aug 25 2023, 20:17