गिरिडीह:सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक में हुई 33 डुमरी उपचुनाव की तैयारियों की हुई समीक्षा
गिरिडीह:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गिरिडीह के द्वारा आज सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक कर 33 डुमरी उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस दौरान कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मी, मतगणना कर्मी,माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, दंडाधिकारी सभी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण हो चुका है। द्वितीय प्रशिक्षण 25 अगस्त एवं तृतीय प्रशिक्षण 31 अगस्त को होना है। वही माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 26 अगस्त को एवं मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 28 अगस्त को होगा।
पोस्टल बैलट कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्ति एवं दिव्यांग को पोस्टल बैलेट से मतदान किया जाना है। इन लोगों के घर जाकर मतदान कराया जाएगा और पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
पीडब्ल्यूडी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों में रैंप बनवाया जा रहा है। दृष्टि बाधित मतदाताओं हेतु ब्रेल लिपि में वैलेट पेपर रहेंगे और पैरों से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था रहेगी।
स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता हेतु क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और लोगों के बीच मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया
कि जितने भी मतदान केंद्र हैं वहां सभी मूलभूत सुविधाएं रहे, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का भी निर्देश दिया।
Aug 25 2023, 15:38