गया नगर निगम सभागार में बोर्ड की हुई बैठक, 9 कार्य योजनाओं पर पारित निर्णयों पर लगी मुहर
गया नगर निगम सभागार में गुरुवार को आयोजित बोर्ड की बैठक मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जबकि बैठक का संचालन पूर्व डिप्टी मेयर सह सशक्त स्थाई समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा पार्षद मुन्नी देवी, संजय सिन्हा, राहुल कुमार, मनोज कुमार, विनोद यादव, रणधीर कुमार गौतम, दीपक चंद्रवंशी, डिंपल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में नौ कार्ययोजनाओं पर पारित निर्णयों पर मुहर लगी। मुख्य रूप से आगामी पितृपक्ष मेला-2023 की तैयारी, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण, राजस्व बढ़ोतरी सहित सभी वार्डों में रोड-गली-नली के निर्माण एवं कई अहम विकास कार्यों के लिए गए फैसलों पर मुहर लगी।
मेयर गणेश पासवान ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने और विकास कार्यों के लिए निगम कृत संकल्पित हैं। इसी मद्देनजर देखते हुए निगम क्षेत्र के वार्ड एक से 53 तक गली-नली और रोड का निर्माण किए जाएंगे। इसके लिए 288 योजनाओं पर 35 करोड़ रुपए की लागत से गली-नली रोड का निर्माण होगा।
जिसपर आयोजित बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एक स्वर में सहमति जताते हुए मुहर लगा दी।
समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पितृपक्ष मेला क्षेत्र पूरी तरह से चकाचक दिखने के लिए आउट सोर्सिंग के माध्यम से सफाई की जाएगी। जिससे देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार के असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। तीर्थयात्रियों को सुविधाएं के ख्याल में रखते हुए सरोवरों को रंग-रोगन, सेल्फी प्वाइंट, गेट, होर्डिंग, पनशाला एवं नगर निगम के कार्यो को डिस्प्ले के माध्यम से जानकारी दिए जाएगे। तीर्थयात्रियों को सभी सुविधाओं को ख्याल किया जाएगा।
288 योजनाओं पर लगी मुहर
सदन में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकानाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव द्वारा नाली एवं सड़क निर्माण को लेकर 288 योजनाएं रखा गया है। जिसमें सभी सदस्यों ने योजनाओं पर मुहर लगा दिए। योजना के तहत 35 करोड़ की राशि से शहर में नाली एवं सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे शहर दिखने में सुंदर लगे। वहीं शहर में आठ गोलंबरों का भी सुंदरीकरण को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है।
नगर निगम के सराहनीय कार्य : नगर विधायक
सदन में नगर विधायक डा. प्रेम कुमार पहली बार उपस्थित हुए। उन्होंने ने सदन में कहा कि नगर निगम काफी सराहनीय काम कर रहा है। पितृपक्ष मेला 2022 में भी सबसे बेहतर कार्य नगर निगम ने किया है। जिसकी प्रशंशा तीर्थयात्रियों ने भी किया था। इसबार हर सुविधाओं को ख्याल रखते हुए पितृपक्ष मेला बेहतर ढंग से सफल होगा। अच्छे कार्यो को लेकर मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, पूर्व डिप्टी मोहन श्रीवास्तव मेयर और नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, पार्षद व निगम कर्मी बधाई के पात्र है।
तीन सौ अतिरिक्त दैनिक सफाईकर्मी की होगी बहाली
आयोजित बोर्ड की बैठक में समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया शहर को स्मार्ट बनने की दिशा में स्वच्छता पर विशेष फोकस करना होगा। उन्होंने सदन में संबोधित करते हुए कहा कि कई ऐसे बड़े वार्ड हैं, जिनमें संसाधन और दैनिक सफाई कर्मी की कमी से शत प्रतिशत कूड़े-कचरे का उठाओ नहीं हो पा रहा है। इसके लिए मैनपावर की कमी है, उन्होंने सदन में बताया कि शहर की विशेष साफ-सफाई के मद्देनजर देखते हुए 300 अतिरिक्त दैनिक सफाई कर्मी की बहाल करने का प्रस्ताव को सदन में मौजूद सदस्यों ने सर्व समिति से पारित कर दिया।
बैठक में बुडको के अधिकारियों के न रहने पर भड़की नगर आयुक्त
बैठक में बुडको के अधिकारी नदारद रहे। जिसपर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भड़क गई। उन्होंने निगम जलापूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार को जमकर फटकार लगाई।
टैक्स के बड़े बकाएदारों के वसूली के लिए न्यायालय जाएगी निगम
बैठक में राजस्व बढ़ोतरी के चर्चा के दौरान सदन में बताया गया कि सरकारी भवनों व कार्यालय एवं निजी भवनों संस्थाओं से होल्डिंग टैक्स के बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए नगर निगम कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें अंतिम नोटिश कर न्यायालय में पीएलएफआई दायर कर वसूली करेगी। इसके लिए अगली बैठक कर प्रस्ताव को पारित करेगी।
इन पर भी हुई चर्चा
करीब सौ फीट ऊंचा निगम कार्यालय और जेपी झरना में लगेंगे तिरंगा झंडा
सभी वार्डों में दिए जाएंगे स्ट्रीट लाइट
प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सड़क के किनारे और वार्डों में पेड़-पौधे लगाए जाएंगे
चौक स्थित राजेन्द्र टावर में घड़ी और सुंदरीकरण होंगे, इसके अलावा महात्मा गांधी चौक का सौंदर्यकरण होंगे
शीघ्र ही सभी पार्कों का जीर्णोद्धार होंगे
शहर के आठ गोलम्बरों का हेरिटेज के तहत सौंदर्यीकरण होगा
Aug 24 2023, 21:46