डुमरी उपचुनाव में आईएनडीआईए एनडीए व एआईएमआईएम में त्रिकोणीय संघर्ष
गिरिडीह:भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने क्षेत्र के विधायक के चुनाव हेतु मतदान करेंगे।क्षेत्र के मतदाता क्षेत्र में स्थापित 373 बुथों में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर मत डालेंगे और क्षेत्र से खड़े छह प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर देंगे।
जबकि 8 सितंबर को मतगणना के बाद ही डुमरी का विधायक कौन बना, यह लोग जान पाएंगे।डुमरी विधानसभा क्षेत्र से आईएनडीआईए गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी जो दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी है,चुनाव लड़ रही हैं। तो वहीं आजसू के लोकप्रिय नेता रहे स्व दामोदर महतो की धर्मपत्नी यशोदा देवी एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़ी हैं।
2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतारने का काम किया था। परंतु इस बार भाजपा ने आजसू पार्टी को समर्थन दिया है।पिछली बार डुमरी विधानसभा चुनाव में मिले आजसू तथा भाजपा के वोट मिला देने से दिवंगत जगरनाथ महतो को प्राप्त वोट से ज्यादा रहा था।2019 में जगरनाथ महतो 71128 वोट लाकर लगातार चौथी बार विधायक बने थे।
लेकिन इस बार मुकाबला आइएनडीआइए गठबंधन के प्रत्याशी और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के बीच होना माना जा रहा है। वहीं मत विभाजन कर एआईएमआईएम के
प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी भी कुर्सी हथियाने की फिराक में लगे हैं। जिसको लेकर वह स्वजातीय मतों को समेटने के साथ ही साथ अन्य जातियों के वोटों को भी साधने में जुट गए हैं।
अब अब्दुल मोबिन रिजवी सर्व धर्म सम भाव की नीति पर चलकर विजयी श्री पाते हैं या फिर किंग मेकर की भूमिका में रहते हैं, यह तो आठ सितम्बर को पता चलेगा। लेकिन इतना तो तय है कि उनके चुनावी समर में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।इधर आइएनडीआइए गठबंधन के प्रत्याशी बेबी देवी अपने दिवंगत पति जगरनाथ महतो के द्वारा किये गए विकास के बदौलत चुनाव में फतह हासिल करने का दावा कर रही है। साथ ही क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा कर रही हैं।
इधर एनडीए रामगढ़ की तरह डुमरी सीट को भी हथियाना चाहता है।जिसके लिए एनडीए गठबंधन दलों के दिग्गज नेताओं का तूफानी दौरा जारी है।वहीं रिजवी खेमे से कहा जा रहा है इस बार डुमरी के विधायक मोबिन रिजवी ही होंगे।अब देखना होगा कि विजय का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा।
Aug 24 2023, 20:50