गिरिडीह:ग्रामीण युवा श्रमिक की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भवन निर्माण के क्रम में तीन मंजिला भवन से गिरने से हुई मौत
गिरिडीह:चूंकि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से अधिकाधिक संख्या में ग्रामीण रोजगार की तलाश में महानगरों में काम करने जाते हैं।
लेकिन बड़े बड़े शहरों व महानगरों में उन्हे काम तो मिल जाता है मिल जाता है परंतु इन मजदूरों को बिल्कुल असुरक्षित वातावरण में कार्य करने को विव lश होना पड़ता है। साथ ही गंभीर घटनाएं घट जाने की स्थिति में उचित इलाज के अभाव में प्रायः उनकी मौत हो जाती हैं।ऐसा ही एक मामला गिरिडीह के डुमरी में सामने आया है।डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटांड के मजदूर की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार को मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाटांड निवासी मतीन अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र अफरोज अंसारी की कोल्हापुर में भवन निर्माण कार्य करने के दौरान तीन मंजिला भवन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।बाद में अस्पताल ले जाए जाने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक युवा श्रमिक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।मृतक अफरोज अंसारी बिल्डिंग लाइन में मजदूर के रूप में कार्यरत था।मृतक अपने पीछे पत्नी अफसाना खातून,ढाई साल की मासूम बेटी अइजा प्रवीण छोड़ गए।
इसकी सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूर के हितार्थ कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली नावाटांड पहुंचकर परिजनो को ढाढस बंधाया। कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे शहरों में मजदूरों की मौत का सिलसिला बढ़ रहा है।
कहा कि हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।अभी झारखंड के 6 मजदूर जो ओमान में फंसे हुए है और उनकी वापसी नही हो पायी है।कहा कि ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।
Aug 24 2023, 19:27