गिरिडीह: सभी सेक्टर पदाधिकारियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में मतदान से पूर्व, इस दौरान व मतदान के बाद की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया बताई गई
गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन के निमित्त बुधवार को जिला समाहरणालय गिरिडीह के सभा कक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारी का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड अंतर्गत 34 सेक्टर ऑफिसर एवं बोकारो जिला के नावाडीह एवं चंद्रपुरा के 29 सेक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण में उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण में सेक्टर पर अधिकारी के कार्य एवं दायित्व, वुलनेराबिलीटी मैपिंग, मतदान से पूर्व मतदान के दौरान एवं मतदान के समाप्ति पश्चात की जाने वाली चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
मतदान में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की जानकारी एवं उसको भरने का तरीका भी बताया गया। सभी सेक्टर पर अधिकारियों को ईवीएम, सीयू बीयू एवं वीवीपैट को संयोजन कर मॉक पोल करने का हैंड्स ऑन ऑन ट्रेनिंग दिया गया।
मॉक पोल के समाप्ति के बाद एक्चुअल वोटिंग में प्रयुक्त करने हेतु मॉक पोल के दौरान दिए गए वोट को क्लियर करने एवं वीवीपैट स्लिप निकालकर स्लिप के पीछे मॉक पोल का मोहर लगाने के बाद उसे काले लिफाफे में सील करना, वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम को पेपर सील और स्पेशल टैग से सील करने की प्रक्रिया बताई गई।
मॉक पोल के दौरान एवं वास्तविक मतदान के दौरान एवं में खराबी आने पर रिप्लेसमेंट करने के बारे में एवं उससे संबंधित प्रपत्र भरने के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण में कोषांग के वरीय पदाधिकारी ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी ,नोडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, अभिनव कुमार सिन्हा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर मनोज कुमार राय,संजीव कुमार तथा अविनाश कुमार उपस्थित थे।
Aug 24 2023, 14:11