/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली डी फार्मा की मान्यता ,जनपद में खुशी की लहर* Sant Kabir Nagar
*सूर्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली डी फार्मा की मान्यता ,जनपद में खुशी की लहर*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर। पूर्वांचल में शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान सूर्या ग्रुप ने जनपद वासियों को एक और नई सौगात दी है। ग्रुप के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी को डी फार्मा की मान्यता मिल गई है। जिसको लेकर पूरे जनपद में खुशी की लहर है । मान्यता मिलने के बाद सूर्या ग्रुप के शिक्षकों ने संस्थान के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी को मिठाई खिलाकर खुशियाँ साझा की।

जिले का सूर्या ग्रुप एकेडमिक, आधुनिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही सिरमौर बना हुआ है। ग्रुप के एकेडमिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद ने जहां अपने बेहतर शैक्षणिक आयाम की बदौलत मंडल में टॉपर देने का काम कर रहा है वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण करते हुए मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का लगातार प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र के शिक्षा को लेकर भी सूर्या परिवार हमेशा तत्पर है जिसको लेकर आज सूर्या ग्रुप को बड़ी सौगात मिली है।

सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी को डी फार्मा की मान्यता मिल गई है जिसको लेकर खुशी की लहर है सत्र- 2023 -24 में 60 सीटो के लिए आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। मान्यता मिलने के बाद सूर्या ग्रुप के शिक्षकों ने संस्थान के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी है। इस दौरान डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी को पहले सत्र में 60 सीटो के लिए मान्यता मिल गयी है।जिसको लेकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं समय से पहुंचकर अपना एडमिशन सुनिश्चित करा सकते हैं। जल्द ही सूर्या ग्रुप में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की भी कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र से भी जोड़ने के लिए संस्थान संकल्पित है।

*24 पुड़िया अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर । अपराधियों के खिलाफ चल जा रहे अभियान के तहत बखिरा पुलिस ने 24 पुड़िया अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय जेल भेज दिया।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय / विक्रय की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 23 अगस्त को क्षेत्र भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिंग के दौरान मेड़रापार प्राइमरी स्कूल के पास से अभियुक्त धर्मेन्द्र गिरी पुत्र फूलचन्द निवासी ठठेरा मोहल्ला कस्बा बखिरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को 24 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है ।

*आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में तीस हजार पौधरोपण का नया कीर्तिमान*

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाए गए तीस करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान में आईजीएल की तरफ से तीस हजार का वृक्षारोपण कराकर अभियान में सशक्त योगदान किया। 

 वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की तीस हजार पौधरोपण अभियान पिछले एक माह से चल रहा था और आज जाकर पूर्ण हुआ इसके साथ ही पिछले वर्ष के पच्चीस हजार हुए वृक्षारोपण का रिकॉर्ड भी टूट गया । पिछले वर्ष के अस्सी प्रतिशत पौधे पूरी तरह से स्वस्थ है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फायर अधिकारी सरोज कुमार सिंह गीडा रहे और विशिष्ट अतिथि सेंट जेवियर्स स्कूल के निदेशक राकेश तिवारी एवं तहसील के मशहूर अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता रहें।

   

सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं श्रीमद भागवत गीता भेटकर सम्मानित किया और कहा की आप अपने हिस्से का धर्मयुद्ध लड़ रहे है।प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने तीस हजार के लक्ष्य को पूर्ण करने पर खुशी जाहिर किया। सभी अतिथियों ने अमरूद और नीम के पौधो का रोपण किया। एक तरफ जहा अमरूद शाकाहारी पक्षियों को भोजन देगा वही नीम वातावरण को शुद्ध करेगी।

  

फायर अधिकारी सरोज सिंह के नेतृत्व में गीडा की सभी औद्योगिक इकाइयां सुरक्षित महसूस करती है क्युकी फायर टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर कार्य करती है और आज उन्होंने पौधरोपण करके एक जनसंदेश दिया की सभी को कम से कम दस पौधो का प्रत्येक वर्ष करना चाहिए।निदेशक राकेश तिवारी ने बताया की पिछले वर्ष उन्होंने सघन वृक्षारोपण कराया था।अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता ने कहा की आईजीएल कंपनी पर्यावरण में अतुलनीय योगदान दे रही है इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को सदैव क्षेत्र को जनता स्मरण रखेगी और उनके नेतृत्व में हुए कार्यों से हर कोई प्रभावित है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस वर्ष कंपनी द्वार टी प्वाइंट,जीरो प्वाइंट,मोक्षधाम, द्रोपदी देवी स्कूल,कबीर माध्यमिक स्कूल,नगर पंचायत 

सहजनवा,कंपनी परिसर,एवं रोड़ के दोनो तरफ वृक्षारोपण कराया है। कंपनी के इस महाअभियान में सबसे बड़ा सहयोग प्रभागीय वन अधिकारी श्री विकास यादव (आई एफ एस) तथा उनकी टीम का है। इसके साथ ही रेंजर सहजनवां एके तिवारी जी एवं उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी का है जिन्होंने पूरा सहयोग दिया। सब्बीर अहमद ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा वृहद किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

रमेश दुबे ब्यूरो चीफ

संतकबीरनगर जनपद के धनघटा दानी नाथ शिव मंदिर प्रांगण में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा एक वृहद किसान सम्मेलन आयोजन किया गया । किसान सम्मेलन में विधानसभा के सभी पदाधिकारी पहुंचे थे । भारी संख्या में किसानों की उपस्थिति भी देखी गई। कार्यक्रम में किसानों को हरित क्रांति लाने के लिए पौधे भी वितरित किए गए ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धनघटा दानीनाथ शिव मंदिर पर भाजपा किसान मोर्चा का कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम को धनघटा से भाजपा विधायक गणेश चौहान , भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ,जिला मंत्री संतोष सिंह सैथवार ने भी संबोधित किया। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पीएन सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार हो लगातार इनके द्वारा किसान हित में काम किया जा रहे हैं। विधायक गणेश चौहान ने किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों का वर्णन किया। विधायक गणेश चौहान ने बताया देश में मोदी सरकार हो या प्रदेश में योगी सरकार को लगातार इनके द्वारा किसानों के हित में काम किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश राय ने किया। कार्यक्रम में संतोष पाल उर्फ नन्हे पाल,अखिलेश पाठक सभासद धपघटा,सर्वेश सिंह ग्राम प्रधान ,राणा सिंह ग्राम प्रधान ,संजय बहादुर सिंह राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, शुभम पांडे, घनश्याम शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, हरिशंकर सिंह, प्रदीप पाल, जगदीश मिश्रा ,देवेंद्र सिंह, राम प्रसाद यादव ,राम यज्ञ पांडे, दीपक चौधरी, प्रदीप चौधरी ,जीऊत लाल निषाद, राहुल सिंह, राम सिंह यादव ,अशोक यादव, वीरेंद्र इंद्रजीत, शिवम यादव, रवि अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरी, राम संत शर्मा ,अरविंद, उमानंद ,भोलेनाथ सिंह, ज्ञानचंद, वीरेंद्र कुमार, राम यज्ञ कसौधन, विजय कुमार, विद्यासागर ,चंदन ,राम नगीना ,रामसरीक, राम सजन ,नंदू चौहान,देवेन्द्र त्रिपाठी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों हेतु चुनाव की अधिसूचना जारी*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) जय प्रकाश ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जनपद संत कबीर नगर के क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर उप निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा विनिर्दिष्ट समय-सारिणी के अनुसार कराये जाने की घोषणा किया है।

उक्त निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्धारित समय सारिणी जारी कर दी गयी है। जिसके अनुसार दिनांक 22 अगस्त 2023 (पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक) नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि व समय नियत किया गया है। दिनंाक 23 अगस्त 2023 (पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक) नाम निर्देशन पत्रों संवीक्षा की तिथि व समय, दिनांक 24 अगस्त 2023(पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि व समय, दिनांक 24 अगस्त 2023 को ही (अपरान्ह बजे से कार्य की समाप्ति तक) प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय, दिनांक 06 सितम्बर 2023(प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक) मतदान का दिनांक व समय तथा 08 सितम्बर 2023 (प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक) मतगणना का दिनांक व समय निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड नाथनगर वार्ड संख्या-21 (नाथनगर प्रथम, अनुसूचित जाति) हेतु में सदस्य जिला पंचायत एवं विकास खण्ड बघौली अन्तर्गत वार्ड-22 (लेडुआ, अनारक्षित) में सदस्य क्षेत्र पंचायत हेतु रिक्त स्थानों पर निर्वाचन कराया जाना है।

प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट जय प्रकाश ने सम्बन्धित नियुक्त निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को उपर्युक्त सूचना के अधीन विकास खण्ड-नाथनगर के रिक्त 01 जिला पंचायत सदस्य पद एवं विकास खण्ड बघौली के रिक्त 01 सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण विवरण देते हुये अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना दिनांक 18 अगस्त, 2023 को निर्गत करते हुये उसकी प्रति जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जनपद सन्त कबीर नगर को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया है।

उन्होंने सम्बंधित निर्वाचन अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि सर्वसाधारण की जानकारी हेतु उक्त कार्यक्रम को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार आरक्षण विवरण के साथ सम्बन्धित गांवों में मुनादी करायेगें तथा इसकी सूचना सार्वजनिक जानकारी हेतु सम्बन्धित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय तथा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करायेगें।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामांकन पत्रों का विकय प्रारम्भ हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि उपर्युक्त उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने उनकी संवीक्षा करने उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कक्ष संख्या-36 कलेक्ट्रेट, सन्त कबीर नगर में होगा सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर तथा सदस्य जिला पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। उपर्युक्त समय-सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही सम्पन्न करायी जायेगी।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने सीआरसी गोरखपुर के साथ मिलकर दिव्यांगजनों को आर्थिक शसक्त बनाने हेतु पहल किया*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने सीआरसी गोरखपुर के इंचार्ज नीरज मधुकर के अनुरोध पर दिव्यांगजनों के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु रोजगार मेले में कंपनी की सहभागिता कराया।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की सीआरसी की तरफ से मिले अनुरोध पर बिजनेस हेड एवं प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने अपनी स्वीकृति दिया और कहा की समाज के निर्माण में आईजीएल सदैव तत्पर हैं।

इस शिविर में सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल शामिल हुए और उन्होंने दिव्यांगो को जीवन में आर्थिक सुदृढ़ता ले लिए कई उपाय बताए। सीआरसी के प्रति धन्यवाद दिया कि उन्होंने आईजीएल को विशेष लोगो को सेवा का अवसर दिया।

डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड का कहना है की समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब सबकी भागीदारी हो और सबका सहयोग हो।इसके साथ ही उन्होंने कहा की अकसर एस के शुक्ल सरकार और प्रशासन के कार्यों की तारीफ करते है और कहते है की प्रदेश बहुत तेजी से आर्थिक उन्नति कर रहा है और सबको इस विकास में अपना योगदान देना चाहिए।

डॉ सुनील कुमार मिश्र ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की जितना सहयोग दिव्यांगजनों के लिए बन पाएगा आईजीएल बिजनेस हेड के नेतृत्व में करेगा।

*वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिला जज, गंदगी देखकर बिफरे*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर। वृद्धाश्रम का अपर जिला संतकबीर नगर औचक निरीक्षण करने पहुंचे ।

अपर जिला जज ने बारीकी से पूरे प्रांगण का निरीक्षण किया । वृद्ध आश्रम में रहने वाले लोगों से उन्होंने मुलाकात किया। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

मीनू के अनुसार खाना मिलता है कि नहीं मिलता है यह भी उन्होंने जानकारी प्राप्त किया । अपर जिला जज ने रसोई घर का भी निरीक्षण किया। रसोई घर के सामने गिर रहे गन्दे पानी पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही ।

शौचालय पूर्ण न होने पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। अपर जिला मौजूद वृद्ध जनों से मिलकर एक एक कर उनकी समस्या को जाना तथा मौके पर मौजूद काउंसलर मीना पांडे को त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण करने का आदेश नया । अगले हफ्ते फिर से विजिट करने की बात कही।

वही काउंसलर पांडे ने कहा कि अतिशीघ्र सभी कमियां समाप्त कर ली जाएगी।

*वृद्ध आश्रम में लगाया गया सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर । जनपद में स्थित वृद्ध आश्रम में बृहस्पतिवार को सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में वृद्ध आश्रम में मौजूद लोगों का निशुल्क जांच किया गया एवं बीमारी के अनुसार निशुल्क दवाइयां वितरित की गई है।

जानकारी के लिए बता दे कि सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट एक स्वयं सेवी संस्था है सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अपने सामाजिक किरदार के कारण अलग-अलग मंच पर सैकड़ो बार पुरस्कारों से नवाजे गए अलशिफा क्लीनिक के संरक्षक डॉक्टर अखलाक अहमद ने सहयोगियों के साथ शिविर लगाया था।

कैंप में वृद्ध आश्रम में मौजूद महिला पुरुष की मौके पर जांच की गई जिसके बाद रोग के अनुसार दवाइयां वितरित की गई ।

कई वर्षों से उनके द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है। 15 अगस्त से पहले बाल आश्रम और वृद्ध आश्रम में पहुंचकर फल और मिठाई वितरित कर आजादी का जश्न मनाया थे । उसी कड़ी में उनके द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।

डाक्टर अखलाक अहमद ने कहा उनके द्वारा ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अपने सहयोगी डा राजनाथ,भजूराम ,डा गिरिजेश, बबलू का भी धन्यवाद किया। इन लोगों ने इस कैंप में शानदार सहयोग प्रदान किया है।

वृद्ध आश्रम में मौजूद लोगों द्वारा आख की समस्या बताए जाने पर डॉक्टर अखलाक अहमद का भविष्य में आंख के लिए भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।

*शराब दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद*

रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के अशरफ पुर बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

दुकान मालिक को दूसरे दिन जब मुनीम दुकान खोलने पहुंचा तो जानकारी हुई। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी ।

सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच बड़ा ताल में जुटी हुई थी। मुनीम शिवचंद यादव के मुताबिक तीन पेटी शराब और लगभग 15000 पर नगद चोरी हुआ है।

वही चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । हालांकि चालाक चोर मास्क लगाए रखा था लेकिन उसकी सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

*स्वतंत्रता दिवस को सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रीय पर्व के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया*

खलीलाबाद / संतकबीरनगर। हिमालया अल्ट्रासाउंड इको सेंटर, जिला अस्पताल के सामने खलीलाबाद संत कबीर नगर पर संस्था के मालिक डॉक्टर अभिषेक पाण्डेय ने झंडा रोहण किया ।

साथ में सूर्यमणि पाण्डेय पूर्व महामंत्री छात्र संघ, दिलीप उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, Drx इंद्रेश यादव, डॉ ऋषि देव,संतोष,दिलीप, जाबेद, अर्जुन, ज्योति यादव.तथा दर्जन भर डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे ,संस्था के मालिक डॉक्टर अभिषेक पांडे ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया।

श्री पांडे ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि सबसे बड़ा सेवा मानव सेवा होता है मेरी संस्था अल्ट्रासाउंड और इको के माध्यम से मानव सेवा का कार्य कर रही है ।