*आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में तीस हजार पौधरोपण का नया कीर्तिमान*
संतकबीरनगर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाए गए तीस करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान में आईजीएल की तरफ से तीस हजार का वृक्षारोपण कराकर अभियान में सशक्त योगदान किया।
वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की तीस हजार पौधरोपण अभियान पिछले एक माह से चल रहा था और आज जाकर पूर्ण हुआ इसके साथ ही पिछले वर्ष के पच्चीस हजार हुए वृक्षारोपण का रिकॉर्ड भी टूट गया । पिछले वर्ष के अस्सी प्रतिशत पौधे पूरी तरह से स्वस्थ है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फायर अधिकारी सरोज कुमार सिंह गीडा रहे और विशिष्ट अतिथि सेंट जेवियर्स स्कूल के निदेशक राकेश तिवारी एवं तहसील के मशहूर अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता रहें।
सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं श्रीमद भागवत गीता भेटकर सम्मानित किया और कहा की आप अपने हिस्से का धर्मयुद्ध लड़ रहे है।प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने तीस हजार के लक्ष्य को पूर्ण करने पर खुशी जाहिर किया। सभी अतिथियों ने अमरूद और नीम के पौधो का रोपण किया। एक तरफ जहा अमरूद शाकाहारी पक्षियों को भोजन देगा वही नीम वातावरण को शुद्ध करेगी।
फायर अधिकारी सरोज सिंह के नेतृत्व में गीडा की सभी औद्योगिक इकाइयां सुरक्षित महसूस करती है क्युकी फायर टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर कार्य करती है और आज उन्होंने पौधरोपण करके एक जनसंदेश दिया की सभी को कम से कम दस पौधो का प्रत्येक वर्ष करना चाहिए।निदेशक राकेश तिवारी ने बताया की पिछले वर्ष उन्होंने सघन वृक्षारोपण कराया था।अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता ने कहा की आईजीएल कंपनी पर्यावरण में अतुलनीय योगदान दे रही है इसके साथ ही उन्होंने बिजनेस हेड एस के शुक्ल को सदैव क्षेत्र को जनता स्मरण रखेगी और उनके नेतृत्व में हुए कार्यों से हर कोई प्रभावित है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इस वर्ष कंपनी द्वार टी प्वाइंट,जीरो प्वाइंट,मोक्षधाम, द्रोपदी देवी स्कूल,कबीर माध्यमिक स्कूल,नगर पंचायत
सहजनवा,कंपनी परिसर,एवं रोड़ के दोनो तरफ वृक्षारोपण कराया है। कंपनी के इस महाअभियान में सबसे बड़ा सहयोग प्रभागीय वन अधिकारी श्री विकास यादव (आई एफ एस) तथा उनकी टीम का है। इसके साथ ही रेंजर सहजनवां एके तिवारी जी एवं उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी का है जिन्होंने पूरा सहयोग दिया। सब्बीर अहमद ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।
Aug 23 2023, 17:28