/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में रांची समेत कई शहरों में ईडी की रेड, योगेंद्र तिवारी के घर भी छापेमारी Ranchi
झारखंड में रांची समेत कई शहरों में ईडी की रेड, योगेंद्र तिवारी के घर भी छापेमारी


झारखंड में शराब कारोबारियों पर ईडी ने बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान सोरेन सरकार में वित्त मंंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची स्थित निजी आवास सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर बुधवार सुबह से छापामारी शुरू की। रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में छापेमारी की गई। जिन ठिकानों पर हो रही है, वो झारखंड में शराब कारोबार के संचालक रहे योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के हैं। 

बताया जा रहा है कि ये छापेमारी वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के शराब माफियाओं से कनेक्शन के कारण की गई है। आरोप है कि शराब माफिया योगेंद्र तिवारी के बिजनेस में रोहित उरांव का बड़ा निवेश है। ईडी की टीम सुबह 7 से 8 बजे के बीच बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के रांची के हरमू स्थित आवास पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ दबिश दी। साथ ही इस छापेमारी में रांची की एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी रेड पड़ी है। 

पूर्व में 21 मार्च की आयकर विभाग की छापेमारी में यह खुलासा हो गया था कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने करीब 15 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति अर्जित की है। माना जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने ये सूचनाएं ईडी के साथ साझा की हैं। इसके बाद से ही झारखंड में शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के सिंडिकेट की संलिप्तता भी सामने आई है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की ईडी जांच पहले से चल रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी शराब कारोबार में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंद्रयान 3 के विकम लैंडर का सफलता पूर्वक चांद की सतह पर उतरने की मंगल कामना की

राँची: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चंद्रयान 3 के विकम लैंडर के बुधवार को शाम में चांद की सतह के दक्षिणी ध्रुव पर सही तरीके से उतरने की मंगल कामना की। 

 रांची में भाजपा कार्यकर्ता, संजय जायसवाल के नेतृत्व में पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पहाड़ी मंदिर के आधार तल पर स्थित शिवलिग पर जल चढ़ाया गया और आरती की गई। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने आराध्य देव शिव से विक्रम लैंडर के सुरक्षित तरीके से चांद पर उतरने की प्रार्थना की। भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बताया कि बुधवार को शाम में विक्रम लैंडर के चांद पर उतरने का क्षण हम सभी देशवासियों के लिए ऐतिहासिक और गौरव का क्षण होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हौसला आफजाई के बाद तीन साल बाद इसरो के वैज्ञानिकों ने फिर से चंद्रयान 3 को चांद पर भेजा है और हम सभी को उम्मीद है कि इस बार अभियान सफल रहेगा। इसके साथ ही भारत दुनिया के उस चौथे देश के रूप में यह सफलता हासिल करने वाला बन जाएगा। जिसके वैज्ञानिकों ने चांद पर यान को सफलता पूर्वक भेजा है।

गौरतलाब है कि 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे सबसे कम दूरी यानी 25 किलोमीटर की ऊंचाई से सॉफ्ट लैंड कराने की कोशिश की जाएगी। जिसे चंद्रयान-3 को चांद की सतह तक पहुंचने में 15 से 20 मिनट लगेंगे। परंतु यही वो समय रहेगा जो सबसे क्रिटिकल होने वाला है। इसके बाद विक्रम लैंडर से रैंप के जरिए छह पहियों वाला प्रज्ञान रोवर बाहर आएगा और इसरो से कमांड मिलते ही चांद की सतह पर चलेगा।

केंद्रीय रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री, डॉ मनसुख मंडाविया ने की सभी राज्यों के कृषि मंत्री के साथ की बैठक

रांची: केंद्रीय रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ सभी राज्यों की हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में झारखंड के कृषि, पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड के किसानों की बात रखते हुए कहा कि राज्य में सभी किसानों को उचित कीमत और समय पर खाद मिल सके। 

उसके लिए साहेबगंज, लोहरदगा और जमशेदपुर अथवा चाईबासा में रैक प्वाइंट का निर्माण करना अति आवश्यक है। इस बात पर जोर दिया। 

कृषि मंत्री बादल ने पिछले वर्ष भी रैक प्वाइंट निर्माण की बात रखी थी, लेकिन अभी तक इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य एक सेमी हिल एरिया है। जिस वजह से फर्टिलाइजर का फ्रेट रेट काफी ज्यादा बढ़ जाता है और इसका सीधा बोझ यहां के किसानों पर पड़ता है। फ्रेट रेट में संशोधन की बात भी उन्होंने केंद्रीय मंत्री से की। 

सुखाड़ की जानकारी देते हुए बादल पत्रलेख ने बताया कि अब तक मात्र 38 प्रतिशत ही भूमि पर आच्छादन हुआ है, जबकि औसत से करीब 53 फीसद बारिश कम हुई है। 

नैनो यूरिया और ऑर्गेनिक फार्मिंग के संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि झारखंड राज्य पूर्व से ही ऑर्गेनिक फार्मिंग की ओर कदम बढ़ा चुका है। साथ ही नैनो यूरिया का एक नया प्लांट झारखंड में लगाया गया है। वही अगर केंद्र सरकार सल्फर कोटेड यूरिया उपलब्ध कराती है, तो किसानों के बीच उसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

इन सभी पर विचार कर रैक प्वाइंट के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा किसानों के हित में और उन्हें समृद्धि की ओर ले जाने की मांग पर गंभीरता के साथ कार्य किया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि सभी प्रदेश में नैनो यूरिया और ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ाने की जरूरत है, ताकि अपनी माटी को सुरक्षित किया जा सके। देश के पास करीब डेढ़ लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर उपलब्ध है। मांग के अनुरूप सभी राज्यों को फर्टिलाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। सभी राज्य किसानों को कृषि के लिए जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि यूरिया का डायवर्सन न हो। अगर राज्य यूरिया पर निर्भरता कम करते हैं, तो इससे बचने वाली राशि के 50 फीसदी से किसान हित में कई नई योजनाएं संचालित होंगी। साथ ही मिट्टी को भी सुरक्षित रख सकेंगे।

आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डुमरी में करेंगे चुनाव प्रचार

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 22 अगस्त को डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में प्रचार करेंगे. श्री मरांडी 11.30 बजे नवाडीह में और दो बजे धावाटांड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

 रात्रि विश्राम गिरिडीह परिसदन में करेंगे. 23 अगस्त से संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में शामिल होंगे.

ईडी द्वारा भेजे गए समन पर सीएम ले रहे हैं विधि विशेषज्ञों की राय,लीगल टीम के परामर्श के बाद ही उठाएंगे कदम

राँची: ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दोबारा समन भेज कर 24 अगस्त को बुलाया गया है. 14 अगस्त को जब सीएम को बुलाया था, तब सीएम ने ईडी की इस कार्रवाई पर कड़ा एतराज जताया था.

 उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर कहा था कि केंद्रीय एजेंसी पिछले एक वर्ष से उन्हें इसलिए परेशान कर रही है. सीएम ने ईडी से अविलंब समन वापस लेने का आग्रह किया था. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानून का सहारा लेने की बात भी कही थी. 

सीएम के इस पत्र के बाद इडी ने दोबारा समन भेजा है. सीएम अब इस मुद्दे पर विधि विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं. झारखंड के महाधिवक्ता से भी राय ली गयी है और दिल्ली की उनकी लीगल टीम से भी बात की गयी है. 

संभावना जतायी जा रही है कि 22 अगस्त को सीएम कोई विधि सम्मत कदम उठा सकते हैं. गौरतलब है कि शराब मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इडी पर सुप्रीम कोर्ट में ही केस कर दिया था. तब सुप्रीम कोर्ट द्वारा फिलहाल अग्रेतर कार्रवाई पर रोक लगायी थी.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज राजभवन में बीआइटी सिंदरी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सौंपेंगे लैपटॉप

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को राजभवन में बीआइटी सिंदरी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप सौंपेगे.

 ये लैपटॉप संस्था अनंत प्रयास के सहयोग से दिये जा रहे हैं. लैपटॉप देनेवाले डोनर के रूप में बीआइटी सिंदरी के 1960-64 बैच के शंभू प्रसाद, 1990-94 बैच के अनिल कुमार झा, नंदिनी सिंहानिया व रिंकु किला तथा 1972-76 बैच के आरके चौधरी शामिल हैं. 

राजभवन के दरबार हॉल में दिन के 10.45 बजे से आयोजित कार्यक्रम के लिए बीआइटी सिंदरी के 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. संस्था अनंत प्रयास के सीइओ आरके चौधरी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को लैपटॉप दिये जायेंगे, उनमें मुकेश पांडेय, सौरभ कुमार, जीतेंद्र कुमार राय (गिरिडीह), दीपक मेहता, राजकुमार, अमरदीप केशरी (हजारीबाग), विकास मंडल, अजय महतो, विशाल कुमार, उत्तम महतो, जयराम यादव, मिथलेश राज, सुषमा हांसदा (धनबाद), नीतीश केसरी (बोकारो), अनुपमा रानी (लातेहार), राहुल राज (पूर्वी सिंहभूम), करण कुमार (गढ़वा), प्रथम राम (गोड्डा), मनीषा कुमारी (रांची), हर्ष कुमार गुप्ता (पलामू) और सौर्य गुप्ता (गुमला) शामिल हैं.

बेंगाबाद थाना की हाजत में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत

बेंगाबाद थाना की घटना

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना की हाजत में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजनों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. बेंगाबाद थाना की पुलिस, मां की हत्या मामले में शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आई थी.

बेतला नेशनल पार्क में खुखड़ी चुनने गयी एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला., विरोध में सड़क जाम

बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र के कंपार्टमेंट में खुखड़ी चुनने के लिए गयी एक महिला को हाथी ने मार डाला. महिला की पहचान गाड़ी गांव की रहने वाली 42 वर्षीय मनोरमा मसोमात के रूप में की गई. हाथी के हमले से घटनास्थल पर ही मनोरमा की मौत हो गई, जबकि उसके साथ गए अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.

 जिसके बाद गांववालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. विरोध में उन्होंने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर के ठीक पीछे नहर में नहाने के दौरान 20 वर्षीय युवक डूबा,युवक की तलाश जारी

चाकुलिया स्थित नागा बाबा मंदिर के ठीक पीछे नहर में नहाने के दौरान 20 वर्षीय युवक शंकर गागराई डूब गया. शंकर गागराई के पिता महेश गागराई दिव्यांग हैं. वे चाकुलिया नगर पंचायत अंतर्गत वाजपेयी कॉलोनी के निवासी हैं. 

उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह शंकर नहाने के लिए नहर में गया था. हाल के दिनों में नहर में पानी छोड़े जाने के कारण नहर में काफी अधिक पानी थी. पानी के बहाव में ही शंकर बह गया. स्थानीय गोताखोर पिछले 1 घंटा से शंकर को पानी में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं. 

अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. निवर्तमान वार्ड संख्या 10 के पार्षद देवानंद सिंह भी दल बल के साथ डूबे हुए युवक की खोजबीन में जुटे हैं. घटनास्थल पर नहाने से पहले खोल कर रखे गए युवक शंकर के कपड़े रखे हुए हैं.

जमीन कारोबारी हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने ढोल बाजे के साथ की कुर्की जब्ती

रांची : जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड मामले में रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू कुजूर के घर की कुर्की जब्ती करने की पहुंची। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में रविवार की दोपहर पुलिस की टीम ने पंडरा ओपी क्षेत्र के हेसल जतरा मैदान के पास स्थित छोटू कुजुर के आवास पर कुर्की जब्ती शुरू की। वहीं यह कुर्की जब्ती ढोल बाजे के साथ की गई। इस बीच मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने सरेंडर भी कर दिया है।

गौरतलब है कि राजधानी के बड़े जमीन कारोबारी 54 वर्ष, मधुकम निवासी कमलभूषण आर्य को अपराधियों ने बीते 30 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद इस साल दो महीने पहले उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की भी हत्या कर दी गई। दोनों हत्याकांड को छोटू कुजूर और उसके पूरे परिवार ने मिलकर घटना को अंजाम दिलवाया था।

बता दे कि छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है। डब्ल्यू कुजूर, भतीजा राहुल कुजुर और उसकी भाभी तीनों पहले से ही कमल भूषण और संजय सिंह के हत्याकांड में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। छोटू कुजूर दोनों ही मामलों में शामिल था, लेकिन वह फरार चल रहा था। पुलिस ने छोटू कुजूर को गिरफ्तार करने के लिए कई प्रयास की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। जिसके बाद सुखदेव नगर पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर छोटू कुजूर के घर को कुर्क करने की अनुमति मांगी। जिसके बाद यह मुमकिन हुआ।