नबीनगर प्रखंड के महुआंव पंचायत के इस गांव में जदयू का लगा ग्राम संसद, नेताओं ने गिनाए सरकार के कार्य
औरंगाबाद : "ग्राम संसद: सद्भाव की बात" कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए नबीनगर प्रखंड के महुआंव पंचायत अंतर्गत ग्राम तेतरहर, अंकोरहा पंचायत अंतर्गत ग्राम माड़र,कंकेर पंचायत अंतर्गत ग्राम कंकेर में जदयू की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में नेताओं ने कहा कि जनता दल (यूनाइटेड) और हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार की बड़ी स्पष्ट सोच है कि सामाजिक सद्भाव और मिल्लत के वातावरण में ही राज्य और देश की तरक्की हो सकती है और उसका वास्तविक और संपूर्ण विकास हो सकता है। इसी आलोक में हमारी पार्टी 15 अगस्त 2023 से "ग्राम संसद: सद्भाव की बात" अभियान के माध्यम से राज्य और देश में अमन चैन और भाईचारा का संदेश देकर आप सबों को और जनता को जागरूक करना है।
इसी चर्चा में पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूर दृष्टि का ही परिणाम है कि आज हमारा राज्य विकास के मामले में 10.64 प्रतिशत के दर से विकास कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है, दूसरे स्थान पर असम और तीसरे स्थान पर दिल्ली है। बिहार राज्य का विकास दर लगातार अनेकों वर्षों से प्रथमऔर द्वितीय स्थान पर बरकरार है।
पूर्व सांसद ने कहा हमारे राज्य की महिलाएं घर से निकलकर प्रशासनिक महकमा तथा ब्लॉक जिला एवं राज्य मुख्यालय की विभिन्न संस्थाओं में योगदान कर रही हैं। विकास की योजनाएं बना रहे हैं तथा सफलतापूर्वक उनका क्रियान्वयन कर रही है जिससे समाज में मौन क्रांति आई और सामाजिक सद्भावना की जड़ें मजबूत हुई। इतना ही नहीं राज्य के आधारभूत संरचना को मजबूत करने और विकास कार्यों को रफ्तार देने का काम भी साथ-साथ करते रहे। श्री नीतीश कुमार ने बिहार के सुदूर ग्रामीण इलाके से राजधानी पटना पहुंचने के लिए एक कार्य योजना बनाए जिससे आज पटना पहुंचने में आसानी हो रही है और समय का बचत हो रहा है।
पूर्व सांसद ने कहा कि हमारे नेता सामाजिक ताना-बाना को मजबूत करते हुए समाज के सभी वर्गों के सहयोग से विकास की गाड़ी पटरी पर लाकर एक-एक कार्य कर रहे हैं
वहीं दूसरी तरफ फिरकापरस्त ताकते जिनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी और जिन्होंने महंगाई कम करने, बेरोजगारी दूर करने, किसानों की आमदनी दोगुना करने और अच्छे दिन लाने के नाम पर केवल देश को झांसा दिया है, वे अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देशवासियों का ध्यान मूल समस्याओं से भटका रहे हैं । ये ताकते लोकतंत्र का गला घोटने और देश का इतिहास बदलने पर अमादा हैं। भाजपा एवं उनके सहयोगी संगठन षड्यंत्र के तहत धर्म का राजनीतिकरण करते हुए राम के नाम पर हमारे नौजवानों के हाथों में कलम की जगह तलवार देने और उन्हें धार्मिक उन्माद की ओर धकेलने का काम करते हैं, जिससे समाज में तनाव पैदा होता है।
इस कार्यक्रम में औरंगाबाद के पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह, नबीनगर विधानसभा के प्रभारी सह प्रदेश महासचिव राजू गुप्ता , नबीनगर प्रखंड के प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष विभूति नारायण पांडे ,बारुण प्रखंड के संगठन प्रभारी एवं जिला के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष महावीर कुशवाहा, जिला महासचिव बिंदेश्वरी सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, मुखिया काली सिंह, शंकर दयाल सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन महतो , अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ,सत्येंद्र सिंह, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गुप्ता चंद्रवंशी, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ,महुआव पंचायत के अध्यक्ष उमेश सिंह भंडारी, मंटू सिंह, रंजीत सिंह, अंकोरहा पंचायत के अध्यक्ष बलराम चौधरी, अंकोरहा पंचायत के प्रभारी नरेंद्र सिंह ,विजय सिंह ,शंभू पटेल ,विनय सिंह, जयराम सिंह, मुनीफ राम ,वकील सिंह पटेल, धीरज सिंह ,बैरिया पंचायत के उप मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी आदि अनेको कार्यकर्ता भाग लिए।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Aug 23 2023, 13:02