मौजूदा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के लोग कर रहे है असुरक्षित महसूस:-बाबूलाल मरांडी
गिरिडीह:डुमरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत डुमरी प्रखंड के धावाटांड़ ग्राम में एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के लोग सुरक्षित नहीं हैं,जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।
भाजपा नेता ने कहा कि जो भी सरकार के विरूद्ध आवाज उठाते हैं, उन पर केस मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया जाता है, जबकि झारखंड सरकार ने पुलिस प्रशासन को सिर्फ वसूली में लगा रखा है, इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
और इसकी शुरुआत डुमरी विधानसभा के लिए हो
रहे उपचुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रत्याशी यशोदा देवी को भारी मतों से विजयी बनाकर करना है।
वहीं सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह उपचुनाव राज्य का दिशा और दशा तय करेगी।
उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार का चार साल होने को है लेकिन सरकार झारखंड के लोगों को सिर्फ छलने भर का काम किया है।
कहा कि डुमरी विधानसभा में व्याप्त जंगलराज को समाप्त करने के लिए एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार यशोदा देवी को विजयी बनाने का कार्य आप सब मतदाताओं को करना है।
कहा कि झामुमो के आतंक से डुमरी की जनता के साथ साथ पूरे राज्य की जनता डरी सहमी हुई है।जनता इस आतंक से मुक्ति चाहती हैं।
मौके पर राज्यसभा सांसद सह डुमरी विधानसभा प्रभारी आदित्य साहू, पूर्व सांसद रविन्द्र पांडेय, पूर्व सांसद रवीन्द्र राय, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, विधायक डा लंबोदर महतो, डा नीरा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी,उमाकांत रजक,जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह,प्रशांत जायसवाल, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,प्रदीप साहू,दिनेश यादव,जीवाधन महतो आदि ने भी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को जिताने की अपील की।
Aug 22 2023, 21:00