बंधुआ मुक्त आदिवासी परिवारों के रोके गए पीएम आवास की दूसरी किस्त
भू-दान में मिली जमीन पर बना रहे थे पीएम आवास,पहुंचे समाहरणालय
गिरिडीह:जिले में गांडेय प्रखंड अंतर्गत तेलझारी गांव के बंधुआ मुक्त हुए कई कोल आदिवासी परिवार, जिन्हें भूदान की जमीन मिली है, के बन रहे पीएम आवास की दूसरी किस्त की राशि रोक दी गई है।
इसी तरह लहरगोड़ा गांव के भी कई आदिवासी परिवार, जो 50 से भी अधिक वर्षों से वन भूमि पर रहते और खेती करते चले आ रहे हैं,उन्हें भी आज तक वन भूमि का पट्टा नहीं मिल सका। उक्त दोनों ही मामलों को लेकर आज सोमवार को भाकपा माले के नेतृत्व में आदिवासी परिवारों के लोग उपायुक्त से मिलने समाहरणालय गिरिडीह पहुंच गए।
उनकी अगुवाई कर रहे भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि तेलझारी के गरीब कोल आदिवासी परिवारों के पूर्वज बंधुआ मजदूर थे। उन्हें बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाकर भूदान की जमीन दी गई है। संबंधित जमीन गांडेय अंचल में पंजी 2 में दर्ज है, और जमीन की रसीद भी कटते आई है।
लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त जमीन पर बन रहे पीएम आवास को बिना स्थल जांच किए ही वन भूमि का बताकर प्रखंड कार्यालय को रिपोर्ट कर दी गई और उनकी लिंटर तक बनी 10 से भी अधिक पीएम आवासों की दूसरी किस्त की राशि रोक दी गई है। माले नेता ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और इसकी तुरंत जांच और कार्रवाई करते हुए गरीबों का रोका गया आवास निर्माण शुरू करना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि इसी तरह लहरगोड़ा के कई आदिवासी परिवार 50 वर्ष से भी अधिक वर्षों से वन भूमि पर रहते और खेती करते आ रहे हैं, उस जमीन का पट्टा लेने हेतु जब आदिवासी परिवारों ने अंचल अधिकारी को आवेदन दिया तो अंचल अधिकारी ने स्थल जांच कर पूरी रिपोर्ट तैयार करके खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र कार्यालय को अग्रेतर कार्रवाई हेतु लिखा है। लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण लगभग डेढ़ दर्जन आदिवासी एवं गरीब परिवारों को जमीन का पट्टा निर्गत करने का मामला लंबित पड़ा हुआ है।
बताया कि डुमरी उपचुनाव की व्यस्तता के कारण यद्यपि उपायुक्त से मुलाकात नहीं हो पाई,तब जिले के एसी तथा एनडीसी से मिलकर माले की टीम ने दोनों ही मामलों से संबंधित उपायुक्त के नाम ज्ञापन उन्हें सौंपा और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया। मौके पर अधिकारियों ने मामले का उचित संज्ञान लेकर हर संभव कार्यवाही तथा उपायुक्त को मामले से अवगत कराने का भी भरोसा दिया।
मौके पर अन्य के अलावा माले के गांडेय प्रखंड सचिव मेहताब अली मिर्जा, माले के स्थानी नेता जीवन हेंब्रम तथा बिरजू कोल, बड़कू हेंब्रम, अर्जुन कोल, जोगो हेंब्रम, विष्णु कोल, राजेश हेंब्रम, पूरन कोल, हीरो हेंब्रम, रमेश हेंब्रम, बुधन कोल, टिपन भोगता,नरेश हेंब्रम, मोतीलाल हेंब्रम, धीरज कोल,शांति देवी, संझली देवी,बहामुमी देवी, मंझली देवी, छोटकी देवी, सुकुरमुनी देवी,लालो कोल, राजेश कोल, संजय हेंब्रम, सुनील हेंब्रम आदि मौजूद थे।
Aug 22 2023, 20:48